Shilpa Shetty resigns as director of Raj Kundra's company 'V

Shilpa Shetty resigns as director of Raj Kundra's company 'Vian Industries' | शिल्पा शेट्‌टी का राज कुंद्रा की कंपनी से इस्तीफा, वियान इंडस्ट्रीज में डायरेक्टर थीं एक्ट्रेस


Shilpa Shetty; Raj Kundra Pornography APP Hotshots Case | Shilpa Shetty Resigns As Viaan Industries Director
पोर्न मूवी केस:शिल्पा शेट्‌टी का राज कुंद्रा की कंपनी से इस्तीफा, वियान इंडस्ट्रीज में डायरेक्टर थीं एक्ट्रेस
मुंबई17 घंटे पहले
कॉपी लिंक
पोर्न मूवीज मामले में राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच शिल्पा शेट्‌टी को समन भेजेगी, लेकिन अब ये जानकारी सामने आ रही है कि एक्ट्रेस, राज कुंद्रा की कंपनी वियान इंडस्ट्रीज से पहले ही इस्तीफा दे चुकी हैं। शिल्पा ज्यादातर बिजनेस में कुंद्रा की पार्टनर हैं।
क्राइम ब्रांच पता कर रही, शिल्पा को कंपनी से कितना फायदा हुआ
शिल्पा भी अब मुंबई पुलिस के रडार पर हैं। सूत्रों का कहना है कि क्राइम ब्रांच की टीम यह पता लगाने में जुटी हुई है कि पूरे मामले में शिल्पा का इंवॉल्वमेंट कितना है। क्राइम ब्रांच की टीम इस बात का भी पता लगा रही है कि कंपनी के पैसों से शिल्पा को किसी तरह का लाभ हुआ है या नहीं।
शिल्पा के बैंक अकाउंट की जांच के दायरे में
क्राइम ब्रांच शिल्पा के बैंक अकाउंट्स की भी जांच कर रही है। इसके अलावा क्राइम ब्रांच यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि शिल्पा शेट्टी ने 'वियान इंडस्ट्रीज' के डायरेक्टर के रूप में कितने दिन तक काम किया। पुलिस शिल्पा से दोबारा संपर्क कर सकती है।
'वियान इंडस्ट्रीज' में लगे CCTV फुटेज खंगाल रही क्राइम ब्रांच
क्राइम ब्रांच के अधिकारी 'वियान इंडस्ट्रीज' में लगे CCTV फुटेज को भी अच्छी तरह से खंगाल रही है। जांच टीम उस व्यक्ति की भी तलाश कर रही है, जिसने एप्स के लिए डिजिटल कंटेंट को होस्ट करने वाले सर्वर से डेटा डिलीट किया था।
फोरेंसिक एक्सपर्ट्स की टीम भी डिलीट किए गए डेटा को रीस्टोर करने की कोशिश में जुटी हुई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह भी पता चलता है कि एक सट्टेबाजी वाली कंपनी से कुंद्रा के खाते में बड़ी रकम ट्रांसफर की गई थी। क्राइम ब्रांच की टीम यह भी जांच करेगी कि पोर्न प्रोडक्शन प्रोजेक्ट से होने वाले फायदे का उपयोग सट्टेबाजी में किया गया था या नहीं।
राज कुंद्रा के अकाउंट में सट्टेबाजी से जुड़ी कंपनी ने पैसे ट्रांसफर किए
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, राज कुंद्रा के एडल्ट एप हॉटशॉट्स और इसके कंटेंट के बारे में शिल्पा को पूरी जानकारी थी। कुंद्रा ने इस एप से होने वाली कमाई की बड़ी रकम कई बार शिल्पा के बैंक खाते में मंगवाई थी।
मुंबई पुलिस की जांच में सामने आया है कि कुंद्रा के हॉटशॉट्स एप के 20 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर थे। शिल्पा पर आरोप है कि उन्होंने जानबूझकर कुंद्रा के गलत कामों की जानकारी छिपाई है। उनकी एडल्ट कंटेंट कंपनी 'केनरिन' में शिल्पा भी पार्टनर हैं। कई लड़कियों ने अपने बयान में भी कहा है कि एक्टिंग में आने से पहले उनकी बात शिल्पा से करवाई गई थी।
6 घंटे तक शिल्पा से हुई थी पूछताछ
कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद शिल्पा से भी पूछताछ हो चुकी है। पुलिस ने शिल्पा को थाने तो नहीं बुलाया था, लेकिन शुक्रवार को क्राइम ब्रांच खुद ही उनके घर पहुंची थी। पुलिस राज कुंद्रा को भी साथ ले गई थी और करीब 6 घंटे तक कुंद्रा और शिल्पा को साथ बैठाकर पूछताछ की गई।
कुंद्रा ने गिरफ्तारी को गलत बताया, हाईकोर्ट पहुंचे
राज कुंद्रा ने अपनी गिरफ्तारी के खिलाफ बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। कुंद्रा ने अपनी गिरफ्तारी को अवैध बताया है। उनका कहना है कि पुलिस ने उन्हें 41A के तहत नोटिस नहीं दिया था। बता दें 41A का नोटिस पुलिस के सामने पेशी के लिए होता है। अगर व्यक्ति इस नोटिस का पालन करता है तो उसे गिरफ्तार नहीं किया जा सकता, सिर्फ पूछताछ के लिए ले जाया जा सकता है।
कुंद्रा 27 जुलाई तक पुलिस कस्टडी में
राज कुंद्रा की पुलिस कस्टडी शुक्रवार को खत्म हो रही थी, लेकिन एस्प्लेनेड कोर्ट ने कस्टडी 27 जुलाई तक के लिए बढ़ा दी है। उनके सहयोगी रेयान थोर्पे को भी 27 जुलाई तक कस्टडी में भेज दिया गया है। कुंद्रा फिलहाल भायखला जेल में हैं।
पुलिस कस्टडी में रहने वालों को यहीं रखा जाता है। फरवरी 2021 में सामने आए पोर्न मूवीज रैकेट के मामले में अब तक राज कुंद्रा समेत 11 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। शुक्रवार को कुंद्रा की कोर्ट में पेशी के दौरान मुंबई पुलिस ने एक और खुलासा किया है। पुलिस की ओर से बताया गया कि कुंद्रा 121 पोर्न वीडियोज को इंटरनेशनल लेवल पर 9 करोड़ रुपए में बेचने वाले थे।
खबरें और भी हैं...

Related Keywords

Mumbai , Maharashtra , India , Bombay , Raj Kundra , Shilpaa Raj Kundra , Companya Kundra , Crown Branch It , Crown Branch , Shilpa Shettya Industries , Bombay High Court , Companya Money , A Crown Branch , Company In Shilpa , Shilpaa Bank , Crown Branch Shilpa , Crown Branch Shilpaa Bank , Company Industries , High Court , Porn Movie , Shilpa Shetty , Porn Production Project , Money Transfer , மும்பை , மகாராஷ்டிரா , இந்தியா , குண்டு , ராஜ் குந்த்ரா , குண்டு உயர் நீதிமன்றம் , உயர் நீதிமன்றம் , போர்ன் திரைப்படம் , ஷில்பா ஷெட்டி , பணம் பரிமாற்றம் ,

© 2025 Vimarsana