संजय राउत ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाया कि दिल्ली में बच्ची के साथ बलात्कार और उसके बाद उसकी हत्या के मामले में वह चुप है , लेकिन 2012-2013 में दिल्ली गैंगरेप के वक्त भाजपा ने संसद ठप कर दिया था, यह उसकी दोहरी मानसिकता को दर्शाता है. | संजय राउत ने भाजपा पर लगाये गंभीर आरोपशिवसेना के मुखपत्र सामना में लिखा कॉलमदिल्ली गैंगरेप मामले में संसद ठप करने वाली भाजपा आज चुप क्यों?