Sjvn: Buxar Thermal Power Project To Begin In 2023 - ए

Sjvn: Buxar Thermal Power Project To Begin In 2023 - एसजेवीएन: 2023 में शुरू होगा बक्सर थर्मल पावर प्रोजेक्ट


ख़बर सुनें
एसजेवीएन के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक नंदलाल शर्मा ने बताया है कि जून 2023 में 1320 मेगावाट बक्सर थर्मल पावर प्रोजेक्ट के कमीशन होने से बिहार में बिजली की कमी को काफी हद तक पूरा कर लिया जाएगा। बुधवार को एसजेवीएन लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली कंपनी एसजेवीएन थर्मल प्राइवेट लिमिटेड की ओर से निष्पादित 1320 मेगावाट की बक्सर थर्मल पावर परियोजना के लिए 8448.46 करोड़ रुपये के आवधिक ऋण के लिए एसटीपीएल और कंसोर्टियम ऑफ  लैंडिंग बैंक वित्तीय संस्थान के बीच पटना में हस्ताक्षर किए गए।
इस अवसर पर एसजेवीएन के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक नंद लाल शर्मा ने कहा कि 2016.5 मेगावाट की अपनी स्थापित क्षमता तथा 2040 तक अपने पोर्टफोलियो में 25000 मेगावाट की महत्वाकांक्षी योजना के साथ एसजेवीएन देश में एक प्रमुख विद्युत कंपनी के रूप में उभरा है। उन्होंने बक्सर परियोजना के निष्पादन के लिए विशेष रूप से राज्य सरकार से प्राप्त सहयोग एवं समर्थन के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार का आभार जताया। एसटीपीएल के सीईओ संजीव सूद ने आश्वासन दिया कि जून 2023 में इस परियोजना को परिकल्पित कमीशनिंग के अनुसार पूरा कर लिया जाएगा। 
एसजेवीएन के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक नंदलाल शर्मा ने बताया है कि जून 2023 में 1320 मेगावाट बक्सर थर्मल पावर प्रोजेक्ट के कमीशन होने से बिहार में बिजली की कमी को काफी हद तक पूरा कर लिया जाएगा। बुधवार को एसजेवीएन लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली कंपनी एसजेवीएन थर्मल प्राइवेट लिमिटेड की ओर से निष्पादित 1320 मेगावाट की बक्सर थर्मल पावर परियोजना के लिए 8448.46 करोड़ रुपये के आवधिक ऋण के लिए एसटीपीएल और कंसोर्टियम ऑफ  लैंडिंग बैंक वित्तीय संस्थान के बीच पटना में हस्ताक्षर किए गए।
विज्ञापन
इस अवसर पर एसजेवीएन के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक नंद लाल शर्मा ने कहा कि 2016.5 मेगावाट की अपनी स्थापित क्षमता तथा 2040 तक अपने पोर्टफोलियो में 25000 मेगावाट की महत्वाकांक्षी योजना के साथ एसजेवीएन देश में एक प्रमुख विद्युत कंपनी के रूप में उभरा है। उन्होंने बक्सर परियोजना के निष्पादन के लिए विशेष रूप से राज्य सरकार से प्राप्त सहयोग एवं समर्थन के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार का आभार जताया। एसटीपीएल के सीईओ संजीव सूद ने आश्वासन दिया कि जून 2023 में इस परियोजना को परिकल्पित कमीशनिंग के अनुसार पूरा कर लिया जाएगा। 
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है। खबरों को बेहतर बनाने में हमारी मदद करें।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से आप संतुष्ट हैं?
हां

Related Keywords

, Buxar Thermal Power Project , Sjvn Project , Sjvn Thermal Power Project , Sjvn Project News , Shimla News In Hindi , Latest Shimla News In Hindi , Shimla Hindi Samachar , பக்ஸர் வெப்ப பவர் ப்ராஜெக்ட் , சிஜுவ்ண் ப்ராஜெக்ட் , சிஜுவ்ண் வெப்ப பவர் ப்ராஜெக்ட் , சிஜுவ்ண் ப்ராஜெக்ட் செய்தி , சிம்லா செய்தி இல் இந்தி , சமீபத்தியது சிம்லா செய்தி இல் இந்தி , சிம்லா இந்தி சமாசர் ,

© 2025 Vimarsana