Sonia Gandhi Meeting: सोनिया गांधी देश के मौजूदा हालात पर विपक्षी दलों को चर्चा करेंगी और सरकार को इन मुद्दों पर घेरने की कोशिश करेंगी. इसी को लेकर कांग्रेस अधयक्ष ने बैठक बुलाई है. उम्मीद की जा रही है कि इस बैठक में राहुल गांधी भी शामिल हो सकते हैं. | Sonia Gandhi Meeting: बीजेपी के खिलाफ विपक्षी दलों को एकजुट करने और केंद्र सरकार (Center Government) के खिलाफ साझा रणनीति बनाने को लेकर आज कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) प्रमुख विपक्षी दलों के साथ बैठक कर रही हैं. बैठक में पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, तमिलनाडु और झारखंड के मुख्यमंत्री भी शामिल हो सकते हैं. सूत्रों के हवाले से खबर है कि, सोनिया गांधी देश के मौजूदा हालात पर विपक्षी दलों को चर्चा करेंगी और सरकार को इन मुद्दों पर घेरने की कोशिश करेंगी. इसी को लेकर कांग्रेस अधयक्ष ने बैठक बुलाई है.