20 killed in Mumbai rains PM Modi announced compensation of

20 killed in Mumbai rains PM Modi announced compensation of Rs 2 lakh each - मुंबई में बारिश की तबाही में 20 की मौत, पीएम मोदी ने किया 2-2 लाख रुपए के मुआवजे का ऐलान


हिंदी न्यूज़   ›   महाराष्ट्र  â€º  मुंबई में बारिश की तबाही में 20 की मौत, पीएम मोदी ने किया 2-2 लाख रुपए के मुआवजे का ऐलान
मुंबई में बारिश की तबाही में 20 की मौत, पीएम मोदी ने किया 2-2 लाख रुपए के मुआवजे का ऐलान
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीPublished By: Mrinal Sinha
Sun, 18 Jul 2021 11:25 AM
महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में भारी बारिश के चलते जन-जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। मुंबई में शनिवार रात से हो रही भारी बारिश रविवार सुबह भी जारी है, जिसकी वजह से तबाही का नजारा देखने को मिल रहा है। यहां दीवार ढहने से संबंधित दो अलग-अलग दर्दनाक हादसों में 20 लोगों की मौत हुई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन हादसों पर दुख जताते हुए कहा, 'मुंबई के चैंबूर और विक्रोली में दीवार गिरने से लोगों की मौत से दुखी हूं। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। प्रार्थना करता हूं कि जो लोग घायल हुए हैं वे अतिशीघ्र स्वस्थ हों।'
साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से हादसे में मरने वाले परिजनों को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये मुआवजा देने का एलान कर दिया। 
Rs. 2 lakh each from PMNRF would be given to the next of kin of those who lost their lives due to wall collapses in Mumbai. Rs. 50,000 would be given to those injured.
— PMO India (@PMOIndia) July 18, 2021
इस समय मुंबई की सड़कों पर जलसैलाब का नजारा है, तो वहीं मायानगरी की लाइफलाइन कही जाने वाली लोकल ट्रेन सेवा ठप हो गई है। मूसलाधार बारिश की वजह से मुंबई के हनुमान नगर से लेकर कांदीवली इलाके में लोगों के घरों तक में पानी घुस गया है। सुबह-सुबह मुंबई वालों को जलसैलाब की वजह से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। 
गांधी मार्केट इलाके में भी भयंकर जलभराव दिखा, जिससे गाड़ियों की आवाजाही भी प्रभावित हुई। वहीं, मुंबई के सियोन रेलवे स्टेशन का रेलवे ट्रैक पूरी तरह से पानी से भर गया है। सियोन इलाके में मुख्य मार्ग पर कमर तक पानी भर आया है। माना जा रहा है कि मुंबई में आज भी बारिश जारी रहेगी। 
 
इस आर्टिकल को शेयर करें
अगला लेख
अगला लेख

Related Keywords

Vikhroli , Maharashtra , India , Mumbai , , View , Hanuman City , விக்ரோலி , மகாராஷ்டிரா , இந்தியா , மும்பை , பார்வை ,

© 2025 Vimarsana