Adani airport became an issue in Maharashtra Shiv Sainiks br

Adani airport became an issue in Maharashtra Shiv Sainiks broke signboards now NCP also protested - महाराष्ट्र में मुद्दा बना अडानी एयरपोर्ट, शिवसैनिकों ने तोड़े थे साइनबोर्ड, अब एनसीपी ने भी किया विरोध


हिंदी न्यूज़   ›   महाराष्ट्र  â€º  महाराष्ट्र में मुद्दा बना अडानी एयरपोर्ट, शिवसैनिकों ने तोड़े थे साइनबोर्ड, अब एनसीपी ने भी किया विरोध
महाराष्ट्र में मुद्दा बना अडानी एयरपोर्ट, शिवसैनिकों ने तोड़े थे साइनबोर्ड, अब एनसीपी ने भी किया विरोध
लाइव हिन्दुस्तान,मुंबई।Published By: Himanshu Jha
Tue, 03 Aug 2021 12:13 PM
मुंबई हवाई अड्डे का नाम बदलने पर विवाद बढ़ गया है। महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता नवाब मलिक ने इसी निंदा की है। इससे पहले कल यानी समोवार को शिवसेना कार्यकर्ताओं ने कथित तौर पर मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को अडानी हवाई अड्डे के रूप में नामकरण करने वाले बोर्डों को क्षतिग्रस्त कर दिया।
एनसीपी के वरिष्ठ नेता ने कहा, "मुंबई छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का नाम पहले भारतीय हवाईअड्डा प्राधिकरण (एएआई) द्वारा दिया गया था। इसके प्रबंधन का काम जीवीके के पास था। अडानी ने जीवीके की हिस्सेदारी खरीद ली है। अब, ये एयरपोर्ट के एक मालिक बन गए हैं। हालांकि, इसका मतलब यह नहीं है कि उन्हें हवाई अड्डे का नाम अपने नाम से रखना होगा। इससे पहले, जीवीके ने ऐसा कुछ नहीं किया था।"
उन्होंने कहा, "इस कदम से महाराष्ट्र के साथ-साथ देश के लोगों की भावनाएं आहत हो रही हैं। एयरपोर्ट अथॉरिटी के वीआईपी गेट का नाम भी अडानी रख दिया गया है, जो बर्दाश्त के बाहर है। इससे लोगों की भावनाएं आहत हो रही हैं। भविष्य में समस्याओं से बचने के लिए उन्हें सावधानी बरतनी होगी"
शिवसेना कार्यकर्ताओं के एक समूह ने सोमवार को मुंबई में छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास लगे 'अडानी एयरपोर्ट' के साइनबोर्ड को तोड़ दिया। घटना के बाद, अडानी हवाई अड्डे के प्रवक्ता ने एक बयान जारी कर आश्वासन दिया कि छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (सीएसएमआईए) की ब्रांडिंग या टर्मिनलों की स्थिति में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
प्रवक्ता ने कहा, "मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर अडानी एयरपोर्ट्स की ब्रांडिंग के आसपास की घटनाओं के मद्देनजर, हम आश्वस्त करते हैं कि अडानी एयरपोर्ट्स ब्रांडिंग के साथ केवल पिछली ब्रांडिंग को बदल दिया गया है। टर्मिनल पर सीएसएमआईए की ब्रांडिंग या उसकी स्थिति में कोई बदलाव नहीं किया गया है।"
इस आर्टिकल को शेयर करें
अगला लेख
अगला लेख

Related Keywords

Mumbai , Maharashtra , India , Duke Malik , A Chhatrapati Shivaji , Chhatrapati Shivaji , Congress Party , Adani Airport , Mumbai Airport , Nationalist Congress Party , Mumbai Chhatrapati Shivaji , Indian Airport , மும்பை , மகாராஷ்டிரா , இந்தியா , சத்ரபதி சிவாஜி , காங்கிரஸ் கட்சி , அதானி விமான , மும்பை விமான , தேசியவாதி காங்கிரஸ் கட்சி , இந்தியன் விமான ,

© 2025 Vimarsana