After showing COVID vaccine certificate of both the doses au

After showing COVID vaccine certificate of both the doses audience will be able to watch Ramlila in Delhi - दिल्ली : वैक्सीन की दोनों डोज का सर्टिफिकेट दिखाने के बाद रामलीला देख सकेंगे दर्शक


हिंदी न्यूज़   ›   NCR  â€º  दिल्ली : वैक्सीन की दोनों डोज का सर्टिफिकेट दिखाने के बाद रामलीला देख सकेंगे दर्शक
दिल्ली : वैक्सीन की दोनों डोज का सर्टिफिकेट दिखाने के बाद रामलीला देख सकेंगे दर्शक
नई दिल्ली। कार्यालय संवाददाता Published By: Praveen Sharma
Mon, 12 Jul 2021 09:36 AM
दिल्ली में अक्टूबर महीने में होने वाले रामलीला मंचन को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। इस बार कोरोना की दोनों वैक्सीन लगवाने वाले कलाकार ही रामलीला का मंचन करेंगे। वहीं, वैक्सीन की दोनों डोज का सर्टिफिकेट दिखाने पर ही दर्शकों को रामलीला देखने की अनुमति मिलेगी।
पिछले साल कोरोना के चलते लालकिला मैदान में रामलीला का मंचन नहीं हो सका था, लेकिन इस बार आयोजन को लेकर रामलीला समिति दावा कर रही है। सिविल लाइन स्थित कार्यालय पर रविवार को लव-कुश रामलीला कमेटी ने रामलीला मंचन को लेकर तैयार किए 40 गानों को लॉन्च किया। इस मौके पर संगीत निर्देशक शंकर साहनी और गायक धर्मेंद्र मौजूद रहे।
लव-कुश रामलीला कमेटी के अध्यक्ष अशोक अग्रवाल और मंत्री अर्जुन कुमार ने बताया कि छह अक्टूबर से लेकर 16 अक्टूबर के बीच रामलीला मंचन की तैयारी है। उन्होंने बताया कि लालकिला मैदान में मंचन के आयोजन को लेकर आवेदन कर दिया गया है। रामलीला मंचन के अलग-अलग दृश्यों के दौरान 40 से अधिक गानों को प्रस्तुत किया जाएगा।
रामलीला मंचन के लिए बॉलीवुड कलाकारों को अभी से कह दिया गया है। दो अक्टूबर तक सभी को वैक्सीन डोज के सर्टिफिकेट देने होंगे। दर्शकों के लिए भी कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज का सर्टिफिकेट जरूरी रहेगा।
दिल्ली में शनिवार को कोविड टीके की 79,000 से अधिक डोज दी गईं
दिल्ली में शनिवार को कोविड टीके की 80,000 से कम खुराक दी गईं। दिल्ली सरकार द्वारा रविवार को जारी टीकाकरण बुलेटिन में यह जानकारी दी गई। बुलेटिन के आंकड़ों के मुताबिक, शहर में शनिवार को कुल 79,635 डोज दी गईं जिनमें से 52,436 लोगों को पहली, जबकि 27,199 को दूसरी डोज दी गई। दिल्ली के पास कोवैक्सीन की 2,39,850 खुराक उपलब्ध हैं, लेकिन दिल्ली सरकार का कहना है कि इनका उपयोग केवल दूसरी खुराक के लाभार्थियों के लिए किया जाना है।
बुलेटिन में कहा गया कि कोवैक्सीन का उपयोग केवल दूसरी डोज के लिए किया जाएगा क्योंकि कोवैक्सीन का स्टॉक सीमित है और इसकी आपूर्ति भी नियमित नहीं है। इसके मुताबिक, रविवार सुबह तक कोविशील्ड टीके की कुल 19,480 खुराक उपलब्ध थीं और टीके का कुल स्टॉक एक दिन से भी कम के लिए बचा है। राष्ट्रीय राजधानी में अब तक कोविड टीके की 88,90,774 डोज दी जा चुकी हैं जिनमें से 20,76,577 लोगों को दूसरी डोज भी दी गई है। 
इस आर्टिकल को शेयर करें

Related Keywords

Delhi , India , Ashok Agarwal , Shankar Sahni , Office On Sunday , A Center , Red Fort Field , Secretary Arjuna Kumar , டெல்ஹி , இந்தியா , அசோக் அகர்வால் , ஷங்கர் சாஹ்னி , அலுவலகம் ஆன் ஞாயிற்றுக்கிழமை ,

© 2025 Vimarsana