argument and fight problems again and again in relationship

argument and fight problems again and again in relationship then you should know these things - हर दूसरे दिन बिना किसी खास वजह हो जाती है आप दोनों में लड़ाई? तो इन चार बातों को समझना जरूरी


हिंदुस्तान पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद
शायद आप ऐड ब्लॉकर का इस्तेमाल कर रहे हैं। पढ़ना जारी रखने के लिए ऐड ब्लॉकर को बंद करके पेज रिफ्रेश करें।ऐड ब्लॉकर को ऐसे बंद करेंअगर आपका ऐड ब्लॉकर बंद है, तो
पेज रिफ्रेश करें
Sun, 27 Jun 2021 08:44 PM
हिंदी न्यूज़   ›   लाइफस्टाइल  â€º  हर दूसरे दिन बिना किसी खास वजह हो जाती है आप दोनों में लड़ाई? तो इन चार बातों को समझना जरूरी  
लाइफस्टाइलहर दूसरे दिन बिना किसी खास वजह हो जाती है आप दोनों में लड़ाई? तो इन चार बातों को समझना जरूरी  
लाइव हिन्दुस्तान टीम ,नई दिल्ली Published By: Pratima Jaiswal
Sun, 27 Jun 2021 12:59 PM
कई बार ऐसा होता है कि कपल्स में प्यार तो बहुत होता है लेकिन उनके बीच बार-बार लड़ाई हो जाती है। कभी-कभी तो बात इतनी ज्यादा बिगड़ जाती है कि उनके बीच हर दूसरे दिन लड़ाई हो जाती है। ऐसे में आपको लड़ाईयों की वजह से ज्यादा इसके पीछे छुपी बातों को जरूर समझना चाहिए- 
-कई बार ऐसा होता है कि कपल्स में प्यार तो बहुत होता है लेकिन उनके बीच बार-बार लड़ाई हो जाती है। कभी-कभी तो बात इतनी ज्यादा बिगड़ जाती है कि उनके बीच हर दूसरे दिन लड़ाई हो जाती है। ऐसे में आपको लड़ाईयों की वजह से ज्यादा इसके पीछे छुपी बातों को जरूर समझना चाहिए- 
 
-आमतौर पर देखा जाता है कि कपल के बीच विवाद इसलिए भी बढ़ जाता है, क्योंकि वो व्यस्तता के चलते एक-दूसरे को समय नहीं दे पाते हैं। ऐसे में पार्टनर्स खुद को अकेला महसूस करते हैं इसलिए आप चाहे कितने भी व्यस्त क्यों न हो, लेकिन आपको अपने पार्टनर के लिए समय जरूर निकालना चाहिए। उनके साथ समय बिताना चाहिए, उनके साथ बाहर जा सकते हैं, अगर दूर हैं तो उनसे फोन पर या वीडियो कॉल पर जरूर बात करें।
 
-अगर आप अपने पार्टनर से किसी बात को लेकर चर्चा कर रहे हैं, तो हो सकता है कि आप दोनों की राय एक सी न हो। ऐसी स्थिति में कई बार देखा जाता है कि पार्टनर्स के बीच विवाद जन्म ले लेता है, जिसका सीधा असर उनकी लव लाइफ पर पड़ता है। ऐसे में आप विवाद में पड़ने की जगह अपने पार्टनर से उस बात को लेकर बात कर सकते हैं, उन्हें प्यार से समझा सकते हैं और तब जाकर दोनों की सहमति से कोई फैसला ले सकता हैं।
 
-कई बार पार्टनर के बीच जब भी किसी बात को लेकर हल्की-फुल्की बहस चलती है या किसी तरह का मजाक चलता है, जिसमें वो एक-दूसरे को चिढ़ाते हैं, तो ऐसे में कई बार पार्टनर पुरानी बातों को या गलतियों को याद दिला देते हैं। इससे कई बार मजाक की स्थिति सीरियस हो जाती है, और फिर टकरार बढ़ती चली जाती है।
 
-कई लोगों की आदत होती है कि वो अपनी जरूरतों के बारे में अपने पार्टनर से कुछ नहीं कहते हैं। लेकिन इसका मतलब ये बिल्कुल नहीं कि उनकी कोई जरूरत नहीं है। ऐसी स्थिति में आपको अपने पार्टनर की जरूरतों का ख्याल रखना चाहिए, उससे उसकी जरूरतों को लेकर पूछना चाहिए आदि। क्योंकि कई बार ऐसा न करने पर भी आगे चलकर ये झगड़े की वजह बनते हैं।
 
इस आर्टिकल को शेयर करें

Related Keywords

, His Center , Partnersa Center , His Love Life , Place Her , Love Notes , Relationship , Relationship Tips , Easons Of Fight Between Couples , लव न ट स , Hindi News , Ews In Hindi , Hindustan , அவரது மையம் , அவரது காதல் வாழ்க்கை , காதல் குறிப்புகள் , இந்தி செய்தி ,

© 2025 Vimarsana