Delhi govt submitted preliminary report on deaths of 21 Covi

Delhi govt submitted preliminary report on deaths of 21 Covid patients at Jaipur Golden : Satyendar Jain - जयपुर गोल्डन अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से हुई थी 21 कोविड मरीजों की मौत? रिपोर्ट पर जैन ने दी ये सफाई


हिंदी न्यूज़   ›   NCR  â€º  जयपुर गोल्डन अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से हुई थी 21 कोविड मरीजों की मौत? रिपोर्ट पर जैन ने दी ये सफाई
जयपुर गोल्डन अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से हुई थी 21 कोविड मरीजों की मौत? रिपोर्ट पर जैन ने दी ये सफाई
नई दिल्ली। भाषाPublished By: Praveen Sharma
Sat, 24 Jul 2021 09:35 AM
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने शुक्रवार को कहा कि राजधानी के जयपुर गोल्डन अस्पताल में कोविड के 21 मरीजों की मौत से जुड़ी जो रिपोर्ट हाईकोर्ट को सौंपी गई है उसे प्राथमिक रिपोर्ट माना जाए क्योंकि यह महज एक दिन में तैयार की गई। रिपोर्ट में इन मौतों की वजह ऑक्सीजन की कमी नहीं बताई गई है।
यह पूछे जाने पर कि हाईकोर्ट में दिल्ली सरकार की कमेटी द्वारा सौंपी गई रिपोर्ट में यह क्यों कहा गया है कि जयपुर गोल्डन अस्पताल में हुई मौतें ऑक्सीजन की कमी के चलते नहीं हुई थी, जैन ने कहा कि इस मामले में रिपोर्ट एक दिन दिन में सौंपी जानी थी...आप कह सकते हैं कि यह एक प्राथमिक रिपोर्ट है।
उन्होंने कहा कि अंतिम रिपोर्ट के लिए हमने एक नई कमेटी गठित की थी, जो बत्रा अस्पताल में हुई मौत सहित इस तरह की सभी मौतों की जांच करने वाली थी, लेकिन केंद्र ने कमेटी को उपराज्यपाल के जरिए भंग करा दिया।
हाईकोर्ट को सौंपी गई दिल्ली सरकार की रिपोर्ट में विशेषज्ञ कमेटी के निष्कर्षों का हवाला दिया गया है, जिसमें कहा गया है, ''रोग के प्राकृतिक स्वरूप और मौतों का संबंध ऑक्सीजन की कमी से होने के बारे में साक्ष्य के अभाव के चलते समिति की यह राय है कि ये मौतें ऑक्सीजन की कमी के चलते होने की बात नहीं हो सकी है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि इन कई मरीजों को हृदय रोग, मधुमेह, हाई ब्लड प्रेशर आदि जैसे रोग पहले से थे। ये सभी मरीज अस्पताल में भर्ती रहने के दौरान किसी न किसी तरह की ऑक्सीजन सहायता या वेंटिलेटर पर निर्भर थे। 
उल्लेखनीय है कि बुधवार को जैन ने कहा था कि दिल्ली और देशभर में अन्य स्थानों पर ऑक्सीजन की कमी के चलते कोविड के कई मरीजों की मौत हुई तथा यह कहना सरासर झूठ है कि जीवन रक्षक वायु (ऑक्सीजन) की कमी के चलते किसी की मौत नहीं हुई। उन्होंने राज्य सभा में इस संबंध में दिए केंद्र के एक बयान के जवाब में यह बात कही थी।
गौरतलब है कि कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के दौरान 23 अप्रैल को उत्तर पश्चिम दिल्ली के जयपुर गोल्डन अस्पताल में कथित तौर पर ऑक्सीजन की कमी के चलते गंभीर रूप से बीमार 21 संक्रमितों की मौत हो गई थी। वहीं, तुगलकाबाद इलाके में स्थित बत्रा अस्पताल में ऑक्सीजन की कथित कमी के चलते एक मई को कोविड के आठ मरीजों की मौत हो गई थी।  
इस आर्टिकल को शेयर करें
अगला लेख
अगला लेख

Related Keywords

Tughlakabad , Delhi , India , Jaipur , Rajasthan , Rajya Sabha , Satyendra Jan , Delhia Health , Government Of Delhia Committee , Centera Committee , Committeea It , High Court , Jaipur Golden Hospital , Health Secretary Satyendra Jan , Report High Court , New Committee , Batra Hospital , North West Delhi , துக்ளகாபாத் , டெல்ஹி , இந்தியா , ஜெய்ப்பூர் , ராஜஸ்தான் , ராஜ்யா சபா , உயர் நீதிமன்றம் , ஜெய்ப்பூர் தங்கம் மருத்துவமனை , புதியது குழு , பாத்ரா மருத்துவமனை , வடக்கு மேற்கு டெல்ஹி ,

© 2025 Vimarsana