FIR against 23 members of AAP including MP Bhagwant Mann who

FIR against 23 members of AAP including MP Bhagwant Mann who were protesting near Amarinder Singh house in Punjab - पंजाब में बिजली सकंट पर कैप्टन के घर के बाहर प्रदर्शन, सांसद भगवंत मान समेत AAP के 23 सदस्यों पर FIR


हिंदी न्यूज़   ›   पंजाब  â€º  पंजाब में बिजली सकंट पर कैप्टन के घर के बाहर प्रदर्शन, सांसद भगवंत मान समेत AAP के 23 सदस्यों पर FIR
पंजाब में बिजली सकंट पर कैप्टन के घर के बाहर प्रदर्शन, सांसद भगवंत मान समेत AAP के 23 सदस्यों पर FIR
एजेंसी,चंडीगढ़Published By: Shankar Pandit
Sun, 04 Jul 2021 10:10 AM
पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के घर के बाहर प्रदर्शन करने वाले आम आदमी पार्टी के नेताओं के खिलाफ पुलिस मे मामला दर्ज हुआ है। पुलिस ने शनिवार को आम आदमी पार्टी के उन कार्यकर्ताओं को तितर-बितर करने के लिए पानी की बौछार का इस्तेमाल किया, जो बिजली कटौती के विरोध में पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के सिसवान स्थित आवास का घेराव करने के लिए आगे बढ़़ रहे थे। इतना ही नहीं, पुलिस ने बाद में आप के 23 नेताओं के खिलाफ कोविड-19 प्रोटोकॉल के उल्लंघन को लेकर मामला दर्ज किया।
इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस द्वारा दर्ज प्राथमिकी में आप सांसद भगवंत मान और विधायकों-हरपाल सिंह चीमा, मीत हेयर, मंजीत सिंह बिलासपुर, कुलवंत सिंह पंडोरी और बलदेव सिंह सहित 23 लोगों को भारतीय दंड संहिता की धारा 188 और आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत नामजद किया गया है। मोहाली के मुल्लांपुर थाने में दर्ज मामले में 200 अज्ञात लोगों के खिलाफ कोविड-19 प्रोटोकॉल के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस ने मान, चीमा और मीत हेयर सहित आप के कई नेताओं को कुछ समय के लिए हिरासत में भी लिया। आप की पंजाब इकाई के प्रमुख भगवंत मान के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी (आप) के कार्यकर्ताओं ने बिजली कटौती को लेकर कांग्रेस सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। मुख्यमंत्री के फार्महाउस की ओर जाने वाली सड़क पर भारी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था और बहुस्तरीय बैरिकेड लगाए गए थे।
आप पार्टी के झंडे लिए कार्यकर्ता जैसे ही बैरिकेड के पहले स्तर से आगे बढ़े और दूसरे स्तर तक पहुंचे, पुलिस ने उन्हें तितर-बितर करने के लिए पानी की बौछार का इस्तेमाल किया। इस दौरान कई प्रदर्शनकारियों की पगड़ी निकल गई। पंजाब अभूतपूर्व बिजली की कमी से जूझ रहा है और चिलचिलाती गर्मी के बीच शहरी और ग्रामीण इलाकों में लंबे समय तक बिजली की कटौती हो रही है। पंजाब सरकार ने राज्य सरकार के कार्यालयों के समय में कटौती करने और उच्च ऊर्जा खपत वाले उद्योगों को बिजली की आपूर्ति कम करने का पहले ही आदेश जारी कर दिया है।
अमरिंदर सिंह के नेतृत्व वाली सरकार उपभोक्ताओं, विशेषकर धान की खेती करने वाले किसानों को फसल बोने के लिए पर्याप्त बिजली उपलब्ध नहीं करा पाने पर विपक्ष के निशाने पर हैं। इससे पहले आप नेताओं ने लोगों को सस्ती दरों पर 24 घंटे बिजली मुहैया कराने में 'विफल' रहने के लिए कांग्रेस सरकार की आलोचना की थी। मान ने प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि वे पंजाब के 2.75 करोड़ लोगों के "दुख" को मुख्यमंत्री तक पहुंचाने के लिए एकत्र हुए हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री पर आरोप लगाया था कि वह ''अपने फार्महाउस में सो रहे हैं।
 
इस आर्टिकल को शेयर करें

Related Keywords

Mohali , Madhya Pradesh , India , Singh Chima , Manjit Singh Bilaspur , Bhagwant Mann , Singh , Baldev Singh , Kulwant Singh Pandori , A Aam Aadmi Party , Aam Aadmi Party , Center Urban , மொஹாலி , மத்யா பிரதேஷ் , இந்தியா , சிங் சிமா , மன்ஜித் சிங் பிலாஸ்பூர் , பகவந்த் மான் , சிங் , பல்தேவ் சிங் , குல்வந்த் சிங் பண்தோரி , ஆம் ஆத்மி கட்சி ,

© 2025 Vimarsana