Lightning on Jaipur Amer palace tourists were hit while taki

Lightning on Jaipur Amer palace tourists were hit while taking selfie on tower 6 died - जयपुर के आमेर महल पर गिरी बिजली, सेल्फी लेते हुए टूरिस्ट चपेट में आए, 6 लोगों की मौत


हिंदी न्यूज़   ›   राजस्थान  â€º  जयपुर के आमेर महल पर गिरी बिजली, सेल्फी लेते हुए टूरिस्ट चपेट में आए, 6 लोगों की मौत
जयपुर के आमेर महल पर गिरी बिजली, सेल्फी लेते हुए टूरिस्ट चपेट में आए, 6 लोगों की मौत
लाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीPublished By: Nootan Vaindel
Mon, 12 Jul 2021 07:51 AM
जयपुर के पास आमेर पैलेस में बिजली गिरने से छह लोगों की मौत हो गई और कई लोगों के घायल होने की आशंका है। यह घटना उस समय हुई जब राजस्थान की राजधानी में बारिश के बीच लोग वॉच टावर पर चढ़कर सेल्फी ले रहे थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब बिजली गिरी उस वक्त दर्जनों लोग वॉच टावर पर मौजूद थे। बिजली गिरने के बाद उनमें से कई लोग दहशत के कारण पास के पहाड़ी जंगलों में कूद गए। बाद में पुलिस और नागरिक सुरक्षा कर्मियों ने 29 लोगों को बचाया।
सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मारे गए लोगों के परिवारों के लिए 5 लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की है। झालावाड़ के लालगाँव गाँव मेंं तारा सिंह नाम के 23 साल के चरवाहे की बिजली गिरने से मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि इस घटना में दो भैंसों की भी मौत हो गई।
राजस्थान के जयपुर, झालावाड़ और धौलपुर जिलों में रविवार को आकाशीय बिजली गिरने की अलग-अलग घटनाओं में सात बच्चों सहित 18 लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि राज्य के अलग-अलग गांवों में हुई घटनाओं में छह बच्चों सहित 21 लोग घायल भी हुए हैं। राजधानी जयपुर में एक बड़ी त्रासदी में आमेर किले के पास आकाशीय बिजली गिरने से 11 लोगों की मौत हो गई जबकि आठ अन्य लोग घायल हो गए। 
मृतकों में अधिकतर युवक थे जो किले के पास एक पहाड़ी पर खुशनुमा मौसम का आनंद लेने गए थे। उनमें से कुछ लोग वाच टावर पर सेल्फी ले रहे थे। जबकि कई पहाड़ी पर मौजूद थे। देर शाम जब आकाशीय बिजली गिरने से वाच टावर पर मौजूद लोग गिर गए। जयपुर पुलिस आयुक्त आनंद श्रीवास्तव ने बताया, आकाशीय बिजली गिरने की घटना में 11 लोगों की मौत हो गई जबकि आठ लोग घायल हो गए। उन्होंने बताया कि घायलों के लिए राहत एवं बचाव कार्य जारी है।
इस आर्टिकल को शेयर करें

Related Keywords

Jhalawar , Rajasthan , India , Dholpur , Jaipur , Ashok Gehlot , , Amer Palace , Watch Tower , Search End Rescue Operation , Amer Fortress , ஜலவர் , ராஜஸ்தான் , இந்தியா , தோல்பூர் , ஜெய்ப்பூர் , அசோக் கேலோத் , அமர் அரண்மனை , வாட்ச் கோபுரம் ,

© 2025 Vimarsana