Many rules of SBI are changing from July 1 will have a direc

Many rules of SBI are changing from July 1 will have a direct impact on your pocket - 1 जुलाई से बदल रहे हैं SBI के कई नियम, आपकी जेब पर पड़ेगा सीधा असर


हिंदुस्तान पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद
शायद आप ऐड ब्लॉकर का इस्तेमाल कर रहे हैं। पढ़ना जारी रखने के लिए ऐड ब्लॉकर को बंद करके पेज रिफ्रेश करें।ऐड ब्लॉकर को ऐसे बंद करेंअगर आपका ऐड ब्लॉकर बंद है, तो
पेज रिफ्रेश करें
Sun, 27 Jun 2021 08:35 PM
हिंदी न्यूज़   ›   बिजनेस  â€º  1 जुलाई से बदल रहे हैं SBI के कई नियम, आपकी जेब पर पड़ेगा सीधा असर 
बिजनेस1 जुलाई से बदल रहे हैं SBI के कई नियम, आपकी जेब पर पड़ेगा सीधा असर 
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्ली Published By: Tarun Singh
Sun, 27 Jun 2021 01:30 PM
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ग्राहकों के लिए बड़ी खबर है। बैंक एक जुलाई से कई बड़े बदलाव करने जा रहा है। जिसका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ेगा। अगले महीने की एक तारीख से एटीएम, चेक बुक, ब्रांच से पैसा निकालने पर शुल्क देना होगा। आइए जानते हैं कि SBI किस सर्विस के नाम पर कितना पैसा वसूलेगा - 
SBI ब्रांच से 4 बार से अधिक पैसा निकालने पर देना होगा शुल्क 
बैंक के कस्टमर अगर महीने में बैंक से 4 बार से अधिक पैसा निकालते हैं, तब बैंक उनसे एडिशनल चार्ज वसूलेगा। इस ट्रांजैक्शन में बैंक के एटीएम भी शामिल हैं। सरल भाषा में कहें तो अगर आप महीने में चार बार से अधिक बार एसबीआई ब्रांच या एटीएम से पैसा निकालते हैं तो उसपर आपको 15 रुपये और जीएसटी जोड़ कर  शुल्क देना होगा। यह चार्ज हर एक अतिरिक्त ट्रांजैक्शन पर लगेगा। यह नियम गैर एसबीआई ब्रांच  पर भी लागू है। 
ATM से पैसा निकालने पर भी लगेगा शुल्क 
बीएसबीडी ग्राहक SBI एटीएम और गैर एसबीआई से अगर चार बार से अधिक पैसा निकालते हैं तो उन्हें सर्विस चार्ज का भुगतान करना होगा। सर्विस चार्ज के नाम पर बैंक को 15 रुपये प्लस जीएसटी चार्ज देना होगा।
चेकबुक के लिए भी देना होगा अधिक पैसा 
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया बीएसबीडी खाता धारकों से 10 चेकबुक पर कोई चार्ज नहीं लेता है। लेकिन 10 के बाद 40 रुपये प्लस जीएसटी चार्ज किया जाएगा। वहीं, 25 चेक वाली चेकबुक पर 75 रुपये चार्ज किए जाएंगे। जबकि इमरजेंसी चेकबुक पर 50 रुपये और जीएसटी चार्ज जोड़कर देना होगा। सीनीयर सिटीजन को इन सुविधाओं के लिए कोई पैसा नहीं देना होगा। 
SBI BSBD अकाउंट क्या है ? 
BSBD को आसान भाषा में जीरो बैलेंस अकाउंट बोला जाता है। इस बचत खाते की कई सारी खूबियां हैं। इस खाते में ग्राहक को एसबीआई के बचत खाते के बराबर ही ब्याज मिलता है, लेकिन साथ ही इस खाते में ग्राहकों को ऐसी कई स्पेशल सुविधाएं मिलती हैं, जो सामान्य बचत खाताधारकों को नहीं मिलती। इस खाते में ग्राहक को न्यूनतम बैलेंस रखने से छूट, फ्री एटीएम व डेबिट कार्ड और अधिकतम बैलेंस की सीमा से छूट सहित कई सुविधाएं मिलती हैं।
इस आर्टिकल को शेयर करें

Related Keywords

Czech Republic , India , Czech , , Branch Or , Banka July , Transaction In Bank , Kiss Service , Free Banka Customer , State Bank , Free Bank , Senior Citizen , State Bank Of India , Fbi , Zero Balance Account , Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana , Usiness Latest Updates , Indi Business News Updates , स ट ब क ऑफ़ इ ड य , Hindi News , Ews In Hindi , Hindustan , செக் குடியரசு , இந்தியா , செக் , கிளை அல்லது , நிலை வங்கி , இலவசம் வங்கி , மூத்தவர் குடிமகன் , நிலை வங்கி ஆஃப் இந்தியா , இரு , இந்தி செய்தி ,

© 2025 Vimarsana