PM Modi s mission 2022 from Varanasi PM s focus on changes i

PM Modi s mission 2022 from Varanasi PM s focus on changes in UP - वाराणसी से पीएम मोदी ने साधा मिशन 2022, यूपी में हुए बदलावों पर प्रधानमंत्री का फोकस


हिंदी न्यूज़   ›   उत्तर प्रदेश  â€º  वाराणसी से पीएम मोदी ने साधा मिशन 2022, यूपी में हुए बदलावों पर प्रधानमंत्री का फोकस
वाराणसी से पीएम मोदी ने साधा मिशन 2022, यूपी में हुए बदलावों पर प्रधानमंत्री का फोकस
वाराणसी लाइव हिन्दुस्तानPublished By: Yogesh Yadav
Thu, 15 Jul 2021 12:08 PM
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को वाराणसी पहुंचे और करोड़ों की सौगात दी। इस दौरान पीएम मोदी का पूरा फोकस यूपी में हो रहा बदलाव पर रहा। उन्होंने सीएम योगी की प्रशंसा करते हुए यूपी में स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में हो रहे बदलावों का एक-एक कर बखान किया। पीएम मोदी ने कहा कि बीते कुछ समय बहुत मुश्किल भरे रहे। कोरोना वायरस के खतरनाक रूप ने पूरी ताकत के साथ हमला किया, लेकिन काशी सहित यूपी ने पूरे सामर्थ के साथ इतने बड़े संकट का मुकाबला किया।
मोदी ने कहा कि देश के सबसे बड़े प्रदेश ने जिस तरह कोरोना के सेकेंड वेव को रोका, वह अभूतपूर्व है। यूपी के लोगों ने वह दौर भी देखा है, जब दिमागी बुखार, इंसेफलाइटिस का सामना करने में कितनी मुश्किल आती थी। कोरोना से निपटने में यूपी के प्रयास उल्लेखनीय है। पीएम मोदी ने कहा कि यूपी आज कोरोना का सबसे ज्यादा टेस्टिंग करने वाला राज्य है। यूपी सबसे ज्यादा वैक्सीनेशन करने वाला राज्य है। सबको वैक्सीन, मुफ्त वैक्सीन के माध्यम से हर किसी का टीकाकरण सरकार कर रही है।
कहा कि यूपी में गांव के स्वास्थ्य केंद्र हों, मेडिकल इंफ्रास्ट्रचर हो, सभी का सुधार हो रहा है। जहां पहले एक दर्जन मेडिकल कालेज थे, अब उनकी संख्या चार गुना हो चुकी है। बहुत सारे मेडिकल कालेज का निर्माण हो रहा है। यूपी में साढ़े पांच सौ आक्सीजन प्लांट बनाने का काम तेजी से चल रहा है। बनारस में 14 प्लांट का लोकार्पण किया गया।
पीएम मोदी ने कहा कि पहले लोग यूपी में इन्वेंस्ट नहीं करते थे, आज लोगों की पसंद यूपी बन रहा है। योगी की सरकार के कारण लोग यहां आ रहे हैं। यहां इंफ्रांस्ट्रचर के कारण लोगों को सुविधा हो रही है। यूपी के कोने कोने को चौड़ी और एक्सप्रेस वे से जोड़ने का काम हो रहा है। डिफेंस कारिडोर हो या अन्य एक्सप्रेस वे, इस दशक में यूपी के विकास को नई बुलंदी देने वाली है। इन पर केवल गाड़ियां ही नहीं चलेंगी, बल्कि यहां आत्मनिर्भर भारत को बल देने वाले औद्योगिक क्षेत्र बनेंगे।
पीएम मोदी ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत में कृषि से जुड़े उद्योगों की बड़ी भूमिका होने वाली है। कृषि को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है। जो एक लाख करोड़ का विशेष भंड बनाया गया है, उसका लाभ देश के किसानों को मिलेगा। देश की मंडियों को आधुनिक बनाने और कृषि मंडियों को बढ़ाना सरकार की प्राथमिकता है। इस बार धान और गेहूं की रिकार्ड खरीद इसी का परिणाम है। कृषि को लेकर भी यूपी में लगातार काम हो रहा है।  
पीएम मोदी ने कहा कि यहां जो कुछ हो रहा है योगी जी की मेहनत का कमाल है। ऐसा नहीं है कि 2017 से पहले यूपी के लिए योजनाएं नहीं आती थीं। 2014 में सेवा करने का मौका मिला तब भी दिल्ली से प्रयास होते थे, तब लखनऊ से रोड़ा लग जाता था। आज योगी खूब कड़ी मेहनत कर रहे हैं। काशी के लोग तो देखते ही हैं कि कैसा योगी जी लगातार यहां आते हैं, एक-एक विकास कार्यों की समीक्षा करते हैं। ऐसी ही मेहनत पूरे प्रदेश के लिए करते हैं। हर जिले में जाते हैं। हर काम के साथ खुद लगते हैं। यही वजह है कि यूप में बदलाव के यह प्रयास आज आधुनिक यूपी बनाने में तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। 
 पीएम मोदी ने कहा कि आज यूपी में कानून का राज है। जो माफिया राज और आतंक का राज पहले बेकाबू हो रहे थे, उन पर कानून का राज है। पहले बहन बेटियों की सुरक्षा को लेकर मां-बाप आशंकाओं में जीते थे, अब वह स्थिति बदली है। 
कहा कि यूपी में सरकार आज सबका साथ और भाई भतीजावाद से नहीं विकासवाद से चल रही है। यूपी में जनता की योजनाओं का लाभ सीधा जनता को मिल रहा है। इसलिए नए नए उद्योगों का निवेश हो रहा है। लोगों को रोजगार मिल रहा है। विकास की जन-जन की भागीदारी है। आपका यह योगदान और आशीर्वाद यूपी को नई ऊंचाइयों पर लेकर जाएगा।
पीएम मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत हर-हर महादेव और भोजपुरी में संबोधन से की। उन्होंने कहा कि आज लंबे समय बाद मिले क मौका मिलल हव। काशी के सभी लोगन के प्रणाम। अपने संबोधन से पहले पीएम मोदी ने स्मार्ट सिटी, स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल, सीवरेज, पर्यटन और ट्रैफिक प्रबंधन से जुड़े 1500 करोड़ से अधिक के 142 कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस दौरान राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे।
विकास की नई ऊंचाइयां छू रही काशीः योगी
इससे पहले पीएम मोदी का स्वागत करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि काशी आज देश और दुनिया में मॉडल बनी हुई है। पीएम मोदी की प्रेरणा सभी को नई ऊंचाइयों की ओर अग्रसर कर रहा है। कोरोना माहामारी के दौरान देश और प्रदेश को पीएम मोà¤

Related Keywords

Mahadev , Jammu And Kashmir , India , Japan , Lucknow , Uttar Pradesh , Delhi , Varanasi , Benares , Japanese , Anandiben Patel , Express , Varanasia Pm Modia Shuffle Mission , Shuffle Mission , Modi Thursday , Medical College , Corner , Mafia Raj , New , New Heights , Governor Anandiben Patel , Kashi Jin , Kashi World , Japanese Ambassador , மஹாதேவ் , ஜம்மு மற்றும் காஷ்மீர் , இந்தியா , ஜப்பான் , லக்னோ , உத்தர் பிரதேஷ் , டெல்ஹி , வாரணாசி , பெனாரஸ் , ஜப்பானிய , ஆனந்திபேன் படேல் , எக்ஸ்பிரஸ் , மோடி வியாழன் , மருத்துவ கல்லூரி , மூலையில் , மாஃபியா ராஜ் , புதியது , புதியது உயரங்கள் , கவர்னர் ஆனந்திபேன் படேல் , ஜப்பானிய தூதர் ,

© 2025 Vimarsana