pm narendra modi varanasi live updates rudraksha convention

pm narendra modi varanasi live updates rudraksha convention center inauguration cm yogi bjp - PM Modi in Varanasi: साढ़े 10 बजे पहुंचेंगे पीएम मोदी, देंगे 1474 करोड़ की सौगात, जानिए पांच घंटे का पूरा कार्यक्रम


हिंदी न्यूज़   ›   उत्तर प्रदेश  â€º  PM मोदी ने रुद्राक्ष सेंटर का किया उद्घाटन, बोले-जब दुनिया ठहर गई तब भी काशी में बहती रही सृजन की धारा
PM मोदी ने रुद्राक्ष सेंटर का किया उद्घाटन, बोले-जब दुनिया ठहर गई तब भी काशी में बहती रही सृजन की धारा
लाइव हिन्‍दुस्‍तान टीम ,वाराणसी Published By: Ajay Singh
Thu, 15 Jul 2021 02:41 PM
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर हैं। प्रधानमंत्री ने बीएचयू के मैदान से बटन दबाकर 1583 करोड़ की 280 योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्‍यास किया। पीएम की आज की सौगातों में रुद्राक्ष कन्‍वेंशन सेंटर का उद्घाटन भी शामिल है। बीएचयू की जनसभा में पीएम मोदी ने कोरोना की दूसरी लहर में यूपी सरकार के कामों को अभूतपूर्व बताया। उन्‍होंने योगी सरकार की पीठ थपथपाते हुए कहा कि आज यूपी में तेजी से विकास हो रहा है क्‍योंकि सीएम योगी खुद कड़ी मेहनत करते हैं। उन्‍होंने कहा कि आज यूपी में भ्रष्‍टाचार और भाई-भतीजावाद नहीं विकास वाद पर सरकार चल रही है। उन्‍होंने कहा कि यूपी में हुए विकास के कामों की लिस्‍ट इतनी लंबी है कि वक्‍त की कमी के चलते उन्‍हें सोचना पड़ता है कि कौन सी योजनाओं के बारे में बताएं और किन्‍हें छोड़ दें।
लाइव अपडेट्स :
पीएम बोले-जापान सबसे विश्‍वसनीय मित्र: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार दोपहर रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर की शुरुआत भी की। यह कन्वेंशन सेंटर जापान की सहायता से तैयार किया गया है। यह सेंटर अत्‍याधुनिक सुविधाओं से युक्‍त है। इस मौके पर प्रधानमंत्री ने जापान को भारत का सबसे विश्‍वसनीय मित्र बताया और धन्‍यवाद दिया। प्रधानमंत्री ने कहा कि लंबे समय बाद उनका वाराणसी आना हुआ है लेकिन इस मौके पर काशी ने विकास के कामों की झड़ी लगा दी है। पीएम ने कहा कि कोरोना काल में जब दुनिया ठहर सी गई, तब काशी संयमित तो हुई, अनुशासित भी हुई, लेकिन सृजन और विकास की धारा अविरल बहती रही। काशी के विकास के ये आयाम, ये ‘इंटरनेशनल को-ऑपरेशन एंड कन्वेंशन सेंटर- रुद्राक्ष’ आज इसी रचनात्मकता का इसी गतिशीलता का परिणाम है।  जब पिछले 7 सालों में इतनी सारी विकास परियोजनाओं से काशी का श्रंगार हो रहा है, तो ये श्रंगार बिना रुद्राक्ष के कैसे पूरा हो सकता था? अब जब ये रुद्राक्ष काशी ने धारण कर लिया है, तो काशी का विकास और ज़्यादा चमकेगा और ज़्यादा काशी की शोभा बढ़ेगी। भारत और जापान की सोच है कि हमारा विकास हमारे उल्लास के साथ जुड़ा होना चाहिए। ये विकास सर्वमुखी होना चाहिए, सबके लिए होना चाहिए और सबको जोड़ने वाला होना चाहिए। 
कोरोना काल में जब दुनिया ठहर सी गई, तब काशी संयमित तो हुई, अनुशासित भी हुई, लेकिन सृजन और विकास की धारा अविरल बहती रही। काशी के विकास के ये आयाम, ये ‘इंटरनेशनल को-ऑपरेशन एंड कन्वेंशन सेंटर- रुद्राक्ष’ आज इसी रचनात्मकता का इसी गतिशीलता का परिणाम है: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी https://t.co/hkusmSp0jWpic.twitter.com/qm8uubqrNr
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 15, 2021
पीएम मोदी ने इंटरनेशनल रुद्राक्ष कन्‍वेंशन सेंटर का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्‍होंने रुद्राक्ष का एक पौधा भी लगाया। इस मौके पर जापान के राजदूत भी मौजूद रहे। रुद्राक्ष कन्‍वेंशन सेंटर का निर्माण जापान के सहयोग से किया गया है। उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री, प्रबुद्ध जनों के सम्‍मेलन में पहुंचे हैं। इस सम्‍मेलन में विभिन्‍न क्षेत्रों के 500 प्रबुद्धजनों को आमंत्रित किया गया है। सम्‍मेलन में सबसे पहले सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने काशी और यूपी की जनता की ओर से प्रधानमंत्री के प्रति आभार प्रकट किया।
14 जुलाई 2018 को जापान के सहयोग से इस रुद्राक्ष अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर का भूमि पूजन हुआ था। आज इस सेंटर का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों से हुआ, मैं इसके लिए प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त करता हूं: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, वाराणसी में pic.twitter.com/SaptdXGSMu
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 15, 2021
-पीएम ने डॉक्‍टरों को बताया देवदूत-पीएम मोदी ने बीएचयू मैदान पर जनसभा को सम्‍बोधित करने के बाद एमसीएच विंग का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्‍होंने डॉक्‍टरों के साथ कोरोना की तीसरी लहर पर संवाद किया। संवाद के दौरान प्रधानमंत्री ने डॉक्‍टरों को देवदूत कहकर सम्‍बोधित किया।
 
उत्तर प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में अंतर्राष्ट्रीय सहयोग और सम्मेलन केंद्र 'रुद्राक्ष' का उद्घाटन किया। pic.twitter.com/7jLE20yQEA
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 15, 2021
-एमसीएच विंग से निकले पीएम मोदी-बीएचयू मैदान पर जनसभा के बाद पीएम मोदी ने वहां एमसीएच विंग का निरीक्षण किया। पीएम एमसीएच विंग में करीब 45 मिनट तक रहे। उन्‍होंने वहां डॉक्‍टरों से संवाद भी किया। इसके बाद वह रुद्राक्ष कन्‍वेंशन सेंटर के लिए निकल गए। पीएम आज रुद्राक्ष कन्‍वेंशन सेंटर का भी उद्घाटन करेंगे।
पीएम मोदी बोले- यूपी आज देश के अग्रणी इन्वेस्टमेंट डेसà

Related Keywords

Vietnam , Republic Of , Japan , Delhi , India , Japanese , Swatntradev Singh , Rudraksha Shilapatt , Ravindra Jaiswal , Anandiben Patel , Foruma Centera Location , International Convention Center Rudraksh , The Forum , Center Rudraksha Pm Narendra Modi , Pm Forum , Modi Thursday , Center Rudraksh , Japanese Style , Preview View , Multipurpose Hall , Rangoli Thursday , View Thursday , Crossroads Sigra , Governor Anandiben Patel , Anil Rajbhar , Pediatric Ward , Registration Area , வியட்நாம் , குடியரசு ஆஃப் , ஜப்பான் , டெல்ஹி , இந்தியா , ஜப்பானிய , ரவின்ற ஜெய்ஸ்வால் , ஆனந்திபேன் படேல் , பீயெம் மன்றம் , மோடி வியாழன் , ஜப்பானிய நடை , பல்நோக்கு மண்டபம் , பார்வை வியாழன் , கவர்னர் ஆனந்திபேன் படேல் , அனில் ராஜ்பர் , குழந்தை வார்டு , பதிவு பரப்பளவு ,

© 2025 Vimarsana