Promoted students are not able to apply by asking for mark s

Promoted students are not able to apply by asking for mark sheets for admission in 10th - 10वीं में दाखिला के लिए अंकपत्र मांगने से प्रोन्नत छात्र नहीं कर पा रहे आवेदन


हिंदी न्यूज़   ›   करियर  â€º  10वीं में दाखिला के लिए अंकपत्र मांगने से प्रोन्नत छात्र नहीं कर पा रहे आवेदन
10वीं में दाखिला के लिए अंकपत्र मांगने से प्रोन्नत छात्र नहीं कर पा रहे आवेदन
वरिष्ठ संवाददाता,नई दिल्लीPublished By: Alakha Singh
Mon, 26 Jul 2021 07:49 PM
शिक्षा निदेशालय ने 10वीं और 12वीं में दाखिला के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरु की हुई है। जिसके तहत निदेशालय ने 6 जुलाई को दिशा-निर्देश जारी किए थे, लेकिन इन दिशा-निर्देशों के दो नियम पदोन्नत छात्रों के लिए परेशानी बन रहे हैं। जिसके तहत प्रोन्नत छात्र दाखिला के लिए ऑनलाइन आवेदन नहीं कर पा रहे हैं।
निदेशालय मांग रहा अंक पत्र, कई राज्यों ने जारी किया है पदोन्नत प्रमाणपत्र
दिल्ली के सरकारी स्कूलों में 10वीं और 12वीं में दाखिला के लिए शिक्षा निदेशालय ने दिशा-निर्देश जारी किए हैं। जिसके तहत निदेशालय इन कक्षाओं में दाखिला के लिए पिछली कक्षा के अंक पत्र के साथ ही विषयों के प्राप्तांक मांग रहा है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन में एक कॉलम बनाय गया है। जहां आवेदन करने वाले छात्रों को अपना अंकपत्र अपलोड करना है, लेकिन कई राज्यों ने कोरोना महामारी के चलते परीक्षाएं ना होने की वजह से छात्रों को पदोन्नत किया है। जिसके तहत स्कूलों की तरफ से छात्रों को अंक पत्र की जगह पदोन्नती प्रमाणपत्र जारी किया है। ऐसे में इस तरह के छात्र दाखिला के लिए आवेदन नहीं कर पा रहे हैं।
ऑल इंडिया पैरेंट्स एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र
इस संबंध में ऑल इंडिया पैरेंट्स एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है। जिसमें एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अधिवक्ता अशोक अग्रवाल ने मुख्यमंत्री से दाखिला के लिए बीती कक्षा का अंक पत्र अपलोड करने व विषयों के प्राप्तांक की जानकारी देने के नियम को खत्म करने की मांग की है। एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक अग्रवाल ने कहा कि यह दोनों नियम गलत है और निदेशालय मनमाने ढंग से इनका प्रयोग कर रहा है। जबकि स्थिति यह है कि कई राज्यों ने महामारी के समय अंक पत्र जारी ना करते हुए पदोन्नत प्रमाणपत्र जारी किया है। उन्होंने कहा कि एसोसिएशन के सामने ऐसे कई मामले सामने आ रहे हैं। जो बिना अंकपत्र के आवेदन ही नहीं कर पा रहे हैं। जिसमें राजस्थान से आई एक छात्रा का मामला भी प्रमुख है। जिसे अंक पत्र की जगह पदोन्नत प्रमाणपत्र दिया गया है। 
इस आर्टिकल को शेयर करें
अगला लेख
अगला लेख

Related Keywords

Delhi , India , Ashok Agarwal , Statesa Corona , India Parents Association , All India Parents Association , Advocate Ashok Agarwal , Wednesday Class , டெல்ஹி , இந்தியா , அசோக் அகர்வால் , இந்தியா பெற்றோர் சங்கம் , அனைத்தும் இந்தியா பெற்றோர் சங்கம் , புதன்கிழமை வர்க்கம் ,

© 2025 Vimarsana