Restrictions on Laxmi Nagar removed market will open again f

Restrictions on Laxmi Nagar removed market will open again from today - लक्ष्मी नगर पर लगी पाबंदी हटाई, आज से फिर खुलेगा बाजार


हिंदी न्यूज़   ›   NCR  â€º  डीडीएमए ने लक्ष्मी नगर मार्केट पर लगी पाबंदी हटाई, आज से फिर खुलेगा बाजार
डीडीएमए ने लक्ष्मी नगर मार्केट पर लगी पाबंदी हटाई, आज से फिर खुलेगा बाजार
हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीPublished By: Deep Pandey
Sat, 03 Jul 2021 05:40 AM
राजधानी दिल्ली का लक्ष्मी नगर बाजार शनिवार से एक बार फिर खुल जाएगा। दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने शुक्रवार को लक्ष्मी नगर बाजार को फिर से खोलने की इजाजत दे दी। कोविड-19 संबंधी नियमों के उल्लंघन की वजह से दो दिन पहले ही इस बाजार को 5 जुलाई तक बंद रखने का आदेश जारी किया गया था।
पूर्वी जिलाधिकारी ने शुक्रवार को व्यापारियों के साथ हुई बैठक के बाद पांच जुलाई तक बंद करने के आदेश को वापस लेते हुए दोबारा से कोविड नियमों का सख्ती से पालन करते हुए खोलने की मंजूरी दे दी गई है। व्यापारियों ने इस मौके पर जिलाधिकारी को सुझाव भी दिए जिसमें विकास मार्ग से लक्ष्मी नगर मुख्य बाजार में जाने वाले रास्ते पर बैरिकेड लगाने की मांग की है, जिससे बाजार में ज्यादा भीड़ ना हो। 
डीडीएमए ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे इलाके में मोबाइल कोविड-19 जांच वाहन तैनात रखें और दुकानदारों तथा विक्रेताओं के लिए टीकाकरण अभियान चलाएं और बाजार में कड़ी निगरानी बनाए रखें।
बताते चलें कि बीते मंगलवार को पूर्वी जिलाधिकारी के निर्देश पर लक्ष्मी नगर बाजार को पांच जुलाई रात 10 बजे तक बंद करने का आदेश दे दिया था। कारण रविवार को लक्ष्मी नगर बाजार में कोविड नियमों का उल्लघन होते हुए पाया गया था। जिसके बाद लक्ष्मी नगर मुख्य बाजार व आस-पास के लगने वाले मंगल बाजार, जगतराम पार्क, सुभाष चौक बाजार बंद कर दिए गए थे। उसके बाद से लगातार व्यापारी जिलाधिकारी से बात कर दोबारा खोलने की अपील कर रहे थे। 
After assurance from traders that COVID-appropriate behaviour will be followed, DDMA, District East, directs that the Main Bazar, Laxmi Nagar from Vikas Marg to Lovely Public School, Kishan Kunj and its surrounding markets are hereby allowed to open w.e.f today- July 3, 2021. pic.twitter.com/aKjsFWNoUc
— ANI (@ANI) July 3, 2021
विकास मार्ग मार्केट वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान राज गर्ग ने बताया कि शुक्रवार को जिलाधिकारी के साथ करीब एक घंटे बैठक चली। इस दौरान आप व्यापारी नेता और सीटीआई के अध्यक्ष बृजेश गोयल भी मौजूद रहे। व्यापारियों ने कहा कि जिस भीड़ के आधार पर बाजार बंद किया गया था वह रात नौ बजे की थी उस समय दुकानें बंद हो चुकी थी। उनके मुताबिक हमने भरोसा दिलाया है कि कोविड नियमों का सख्ती से पालन होगा। साथ ही कुछ सुझाव भी दिए है जिससे भीड़ एकत्रित होने से रोका जा सके।
मंगलवार को जारी आदेश में डीडीएमए (पूर्वी जिला) अध्यक्ष सोनिका सिंह ने कहा था कि मार्केट एसोसिएशन और दुकानदार लक्ष्मी नगर के मुख्य बाजार में 27 जून को यानी पिछले रविवार को भीड़ की वजह से कोविड-19 नियमों का पालन सुनिश्चित कराने में विफल रहे। हालांकि इस बारे में मार्केट एसोसिएशन और कारोबार एवं उद्योग चैम्बर तथा दुकानदारों से लिखित आश्वासन मिलने के बाद कुछ शर्तों के साथ दुकान खोले जाने की इजाजत दे दी गई है। 
इस आर्टिकल को शेयर करें

Related Keywords

Raj Garg , Brijesh Goel , Market Welfare Association , Tue Market , Jagatram Park , Subhash Square Market , ராஜ் கார்க் , ப்ரிஜேஷ் கோயல் , சந்தை நலன்புரி சங்கம் ,

© 2025 Vimarsana