Scientists have created a unique calculator which can predic

Scientists have created a unique calculator which can predict the death within 6 months - वैज्ञानिकों ने बनाया अनोखा कैलकुलेटर, करेगा 6 महीने के भीतर होने वाली मौत की भविष्यवाणी


हिंदुस्तान पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद
शायद आप ऐड ब्लॉकर का इस्तेमाल कर रहे हैं। पढ़ना जारी रखने के लिए ऐड ब्लॉकर को बंद करके पेज रिफ्रेश करें।ऐड ब्लॉकर को ऐसे बंद करेंअगर आपका ऐड ब्लॉकर बंद है, तो
पेज रिफ्रेश करें
Tue, 06 Jul 2021 05:48 PM
हिंदी न्यूज़   ›   लाइफस्टाइल  â€º  वैज्ञानिकों ने बनाया अनोखा कैलकुलेटर, करेगा 6 महीने के भीतर होने वाली मौत की भविष्यवाणी
वैज्ञानिकों ने बनाया अनोखा कैलकुलेटर, करेगा 6 महीने के भीतर होने वाली मौत की भविष्यवाणी
एजेंसी,वाशिंगटनPublished By: Manju Mamgain
Tue, 06 Jul 2021 08:49 AM
वैज्ञानिकों ने एक ऐसा ऑनलाइन कैलकुलेटर का आविष्कार किया है, जो ये बताएगा कि किसी बुजुर्ग की मौत कब होगी। कैनेडियन मेडिकल एसोसिएशन जर्नल में प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार, यह कैलकुलेटर 6 महीने के भीतर होने वाली मौत की भविष्यवाणी करने में सक्षम है।
परिवार को मिलेगा अलर्ट: शोध में जुटे वैज्ञानिकों का कहना है कि किसी व्यक्ति के दैनिक जीवन की गतिविधियों को करने की क्षमता में गिरावट आना उसकी मृत्यु का इशारा माना जाता है, लेकिन यह ऑनलाइन कैलकुलेटर बुजुर्ग लोगों की बदलती जरूरतों को समझने में मदद करेगा और परिवारों को उनकी देखभाल करने और उन्हें संभालने की योजना बनाने में सहायक होगा।
ब्रुएरे रिसर्च इंस्टीट्यूट और कनाडा में ओटावा विश्वविद्यालय के शोधकर्ता डॉ. एमी सू ने उदाहरण देते हुए बताया कि यह एक बच्चे की योजना में मदद कर सकता है। जैसे काम से छुट्टी कब ली जाए या माता-पिता के साथ दूर भ्रमण पर कब जाया जाए।
करीब 5 लाख लोगों पर किया गया शोध 
इस कैलकुलेटर को तैयार करने के लिए वैज्ञानिकों ने 4,91,000 से अधिक बुजुर्गों पर आधारित डेटा का विश्लेषण किया है, जिन्होंने 2017 और 2013 के बीच घरेलू देखभाल का उपयोग किया। ये उन लोगों पर केंद्रित है, जिनकी अगले पांच वर्षों में मृत्यु होने की संभावना थी। 
देनी होगी ये जानकारी 
इस ऑनलाइन कैलकुलेटर का इस्तेमाल करते वक्त लोगों से पूछा जाता है कि क्या उन्हें स्ट्रोक, हाइपरटेंशन जैसी बीमारियों तो नहीं। इसके अलावा इंसान के निर्णय लेने की क्षमता, उल्टी, सूजन, सांस की तकलीफ, अनियोजित वजन घटाने, भूख की कमी आदि के बारे में भी जानकारी मांगी जाती है।  
 
 
इस आर्टिकल को शेयर करें

Related Keywords

Canada , , Research Institute , Ottawa University , Association Journal , Created Unique , Medical Association Journal , His Care , கனடா , ஆராய்ச்சி நிறுவனம் , ஆடவா பல்கலைக்கழகம் , சங்கம் இதழ் , மருத்துவ சங்கம் இதழ் , அவரது பராமரிப்பு ,

© 2025 Vimarsana