Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah fame babita ji aka Munmun Du

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah fame babita ji aka Munmun Dutta rubbished reports that quit the show - Entertainment News India - 'तारक मेहता' को छोड़ने की खबरों के बीच सामने आईं मुनमुन दत्ता, कहा- 'अगर मैं अलविदा कहती हूं तो…'


हिंदी न्यूज़   ›   मनोरंजन  â€º  ‘तारक मेहता’ को छोड़ने की खबरों के बीच सामने आईं मुनमुन दत्ता, कहा- ‘अगर मैं अलविदा कहती हूं तो…’
‘तारक मेहता’ को छोड़ने की खबरों के बीच सामने आईं मुनमुन दत्ता, कहा- ‘अगर मैं अलविदा कहती हूं तो…’
लाइव हिन्दुस्तान,मुंबईPublished By: Shrilata
Mon, 26 Jul 2021 06:44 AM
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की अभिनेत्री मुनमुन दत्ता असल जिंदगी में भी ‘बबीता जी’ के नाम से मशहूर हैं। मुनमुन दत्ता शो के पिछले कुछ एपिसोड में नजर नहीं आईं। इससे पहले वह जाति विशेष पर टिप्पणी को लेकर विवादों में रही थीं। जिसके बाद ऐसी खबरें उड़ीं कि उन्होंने शो को अलविदा कह दिया। हालांकि बीते दिनों मेकर्स ने इन खबरों को महज अफवाह बताया। अब इस पर मुनमुन दत्ता खुद सामने आई हैं और बताया कि किस तरह गलत रिपोर्टिंग ने उनकी जिंदगी पर नकारात्मक असर डाला।
जिंदगी पर बुरा प्रभाव पड़ा
मुनमुन दत्ता ने शूटिंग नहीं करने की खबरों को पूरी तरह से गलत बताया है। ईटाइम्स से बात करते हुए मुनमुन कहती हैं कि ‘पिछले दो-तीन दिनों में ऐसी झूठी बातें बताई गईं जिनका मेरी जिंदगी पर नकारात्मक प्रभाव पड़ा। लोग कह रहे हैं मैंने शो के सेट पर रिपोर्ट नहीं किया। यह पूरी तरह से झूठ है। सच तो यह है कि शो के ट्रैक में मेरी जरूरत नहीं थी इसलिए मुझे शूटिंग के लिए नहीं बुलाया गया।‘ 
‘सीन नहीं तो शूटिंग कैसे करूं’
‘सीन और अगला ट्रैक प्रोडक्शन तय करता है। मैं यह तय नहीं करती। मैं सिर्फ काम पर जाती हूं। अपना काम करती हूं और वापस आ जाती हूं। जाहिर है अगर सीन में मेरी जरूरत नहीं होगी तो मैं शूटिंग नहीं करूंगी।‘
‘सच्चाई खुद बताऊंगी’
मुनमुन ने कहा कि अगर मैं शो को अलविदा कहने की की योजना बना रही हूं तो मैं खुद इसका ऐलान करूंगी क्योंकि दर्शक मेरे किरदार से जुड़े हुए हैं। अनुमान लगाने की बजाय उन्हें सच्चाई जानने का हक है।‘   
 
इस आर्टिकल को शेयर करें
अगला लेख
अगला लेख

Related Keywords

, Moon Dutta , Moon , நிலா ,

© 2025 Vimarsana