Who will be the next DGP of UP UPSC will decide the name tod

Who will be the next DGP of UP UPSC will decide the name today know who is in the race - यूपी का अगला डीजीपी कौन होगा? यूपीएससी आज तय करेगा नाम, जानिए दौड़ में कौन-कौन


हिंदी न्यूज़   ›   उत्तर प्रदेश  â€º  यूपी का अगला डीजीपी कौन होगा? यूपीएससी आज तय करेगा नाम, जानिए दौड़ में कौन-कौन 
उत्तर प्रदेशयूपी का अगला डीजीपी कौन होगा? यूपीएससी आज तय करेगा नाम, जानिए दौड़ में कौन-कौन 
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊPublished By: Deep Pandey
Tue, 29 Jun 2021 07:04 AM
देश की सबसे बड़ी पुलिस फोर्स का अगला डीजीपी कौन होगा? इसके लिए तीन नामों के पैनल पर मंगलवार को दिल्ली में यूपीएससी के नेतृत्व में बैठक होगी। फिलहाल, डीजीपी पद के लिए केंद्र में तैनात मुकुल गोयल, आरपी सिंह, आरके विश्वकर्मा और आनंद कुमार को प्रबल दावेदार माना जा रहा है।
प्रदेश के डीजीपी एचसी अवस्थी 30 जून को रिटायर हो जाएंगे। उनके स्थान पर कौन डीजीपी बने इसके लिए लोक सेवा आयोग नई दिल्ली को तीन वरिष्ठतम और श्रेष्ठ करियर वाले अधिकारियों का नाम चयन कर यूपी सरकार को भेजना है। इसके लिए मुख्य सचिव आरके तिवारी और डीजीपी एचसी अवस्थी मंगलवार को दिल्ली में बैठक में हिस्सा लेंगे। इस बैठक में गृह मंत्रालय के सचिव, किसी अन्य केंद्रीय पुलिस बल का डीजी और यूपीएससी के सदस्य अथवा अध्यक्ष शामिल होंगे। 
दरअसल, यूपी काडर के आईपीएस में मौजूदा वक्त में वरिष्ठता में सबसे ऊपर 86 बैच के नासिर कमाल व 87 बैच के मुकुल गोयल केंद्र में तैनात हैं। इसके बाद 87 बैच के ही आरपी सिंह, विश्वजीत महापात्रा, जीएल मीना और 88 बैच के पुलिस भर्ती बोर्ड के डीजी आरके विश्वकर्मा हैं। विश्वजीत को हाल ही में सीबीसीआईडी से हटाकर प्रतीक्षारत रखने के बाद डीजी नागरिक सुरक्षा जैसे महत्वहीन पद पर भेजा गया है। वहीं जीएल मीना भी मानवाधिकार आयोग में लंबे अरसे से हैं। ऐसे में मुकुल गोयल, आरपी सिंह दावेदार हैं, जबकि 1988 बैच में सबसे प्रबल दावेदार आरके विश्वकर्मा हैं। मुकुल का केंद्र में डीजी पद पर इंपैनलमेंट नहीं हुआ है। वह बीएसएफ में एडीजी हैं। ऐसे में संभव है, वह यूपी में लौटना चाहें। अगर वह यूपी लौटते हैं तो तीन नामों के पैनल में वह सबसे ऊपर होंगे। 
ईओडब्ल्यू के डीजी आरपी सिंह के पास एसआईटी का भी अतिरिक्त प्रभार है। डीजी आरके विश्वकर्मा भी दो महत्वपूर्ण पदों का काम संभाल रहे हैं। वह पुलिस भर्ती बोर्ड के अध्यक्ष हैं और डीजी फायर सर्विस के पद पर भी तैनात हैं। मौजूदा समय में वह शासन के विश्वस्त अधिकारियों में हैं। इसी तरह 1988 बैच के डीजी जेल आनंद कुमार का एडीजी कानून-व्यवस्था रहते बेहतर कार्यकाल रहा है। अगर मुकुल गोयल यूपी नहीं लौटे तो वरिष्ठता और श्रेष्ठता के आधार पर उनके नाम पर भी विचार हो सकता है। 
 
इस आर्टिकल को शेयर करें

Related Keywords

New Delhi , Delhi , India , Awasthi Jun , Biswajit Mohapatra , Anand Kumar , Bloomsburya Center , Dg Fire Service , Public Service Commission New Delhi , Human Rights Commission , Bloomsbury Goel Center , Bloomsbury Goel , His Location , Main Secretary , Nasser Amazing , புதியது டெல்ஹி , டெல்ஹி , இந்தியா , பிஸ்வாஜித் மோஹப்பற்ற , ஆனந்த் குமார் , டக் தீ சேவை , மனிதன் உரிமைகள் தரகு , பிரதான செயலாளர் ,

© 2025 Vimarsana