''द कपिल शर्मा शो'' के एक बार फिर टीवी पर वापसी कर रहा है। खास बात यह है कि इस बार शो का फॉर्मेट थोड़ा बदला गया है। हाल ही में शो का प्रोमो रिलीज किया गया है। शो में कपिल, किकू, भारती सिंह, सुदेश लहरी, चंदन और अर्चना पूरण सिंह नजर आने वाले हैं। शो में कोमीडियन सुदेश लहरी की शो में एंट्री हुई है, जबकि ऐसी चर्चाएं थीं कि सुमोना चक्रवर्ती यानी ''भूरी'' को शो से बाहर कर दिया गया है। लेकिन अब सुमोना ने शो का हिस्सा नहीं होने की सभी अटकलों पर पूर्णविराम विराम लगा गया है। दरअसल, एक्ट्रेस ने अपन