Survey of the left out areas started in Bihar, pure water of Nal Jal Yojana reach | पटना. राज्यभर में नल जल योजना के तहत लोगों तक शुद्ध पानी पहुंचाने का काम चल रहा है और 99 प्रतिशत से अधिक इलाकों में काम पूरा कर लिया है. इसके बावजूद इस योजना के तहत छूटे इलाकों को चिह्नित करने का काम पीएचइडी एवं पंचायती राज विभाग के माध्यम से शुरू किया जा रहा है, ताकि छूटे घरों, इलाकों और कस्बों तक लोगों को शुद्ध टैब से पानी मिल सके.