The Most Patients Came In November And Corona Was Swallowed

The Most Patients Came In November And Corona Was Swallowed On 91 In June. - नवंबर में आए सर्वाधिक मरीज तो जून में 91 को निगल गया कोरोना


ख़बर सुनें
गुरुग्राम। पिछले एक साल का कोरोना संक्रमण काल जिले के लिए खासा चुनौती भरा रहा। जिले में पिछले साल 13 मार्च को कोरोना की पहली महिला मरीज सामने आई थी, जिसके बाद संक्रमण के मामले में उतार-चढ़ाव का दौर चलता रहा। पिछले एक साल में 59698 नए मरीज आए तो 359 लोगों की कोरोना ने जीवनलीला समाप्त कर दी।
पिछले साल मार्च के मध्य से शुरू हुए कोरोना की रफ्तार शुुरुआती दौर में तो कम थी लेकिन जैसे-जैसे समय बीता इसका प्रकोप बढ़ता गया। हालात यह रहे कि सिर्फ जून के महीने में ही 91 लोगों की संक्रमण के कारण मौत हो गई, जबकि रोजाना कोरोना वायरस का चरम पर पहुंचना अभी बाकी था। हालांकि, जुलाई के अंत व अगस्त की शुरुआत के साथ ही कोरोना काबू में आता दिखा लेकिन सितंबर मध्य से स्थिति फिर बिगड़ने लगी तो नवंबर अंत तक हालात बेकाबू हो गए।
नवंबर में बेकाबू हुए हालात :
नवंबर के तीसरे सप्ताह में रोजाना आने वाले नए मरीजों की संख्या 900 के पार पहुंच गई थी और पूरे एक माह में सर्वाधिक 19594 मरीज आ गए। हालांकि, इसी बीच जांच की संख्या बढ़ाई गई तो कोरोना सुरक्षा मानकों के अनुपालन को लेकर भी प्रशासन ने सख्ती की। नतीजा यह रहा कि दिसंबर की शुरुआत से स्थिति सुधरने लगी और फरवरी के मध्य तक कोरोना काबू में रहा। फरवरी के तीसरे सप्ताह से कोरोना फिर अपने पुराने स्वरूप में लौटने लगा है। हालात यह हैं कि अब फिर से रोजाना 80 से ज्यादा नए मरीज आ रहे हैं।
माहवार कोरोना की स्थिति :
माह - नए मरीज स्वस्थ मौत कुल जांच
मार्च - 10 - 9 - 0 - 579
अप्रैल - 48 - 29 - 0 - 5278
मई - 717 - 246 - 3 - 7610
जून - 4573 - 3677 - 91 - 19274
जुलाई - 3720 - 4022 - 32 - 71077
अगस्त - 2850 - 2807 - 10 - 63148
सितंबर - 8782 - 7329 - 40 - 92554
अक्तूबर - 8299 - 8145 - 39 - 94807
नवंबर - 19594 - 16771 - 80 - 162302
दिसंबर - 7199 - 12474 - 51 - 147537
जनवरी - 1416 - 1955 - 11 - 80330
फरवरी - 786 - 834 - 3 - 78544
गुरुग्राम। पिछले एक साल का कोरोना संक्रमण काल जिले के लिए खासा चुनौती भरा रहा। जिले में पिछले साल 13 मार्च को कोरोना की पहली महिला मरीज सामने आई थी, जिसके बाद संक्रमण के मामले में उतार-चढ़ाव का दौर चलता रहा। पिछले एक साल में 59698 नए मरीज आए तो 359 लोगों की कोरोना ने जीवनलीला समाप्त कर दी।
विज्ञापन
पिछले साल मार्च के मध्य से शुरू हुए कोरोना की रफ्तार शुुरुआती दौर में तो कम थी लेकिन जैसे-जैसे समय बीता इसका प्रकोप बढ़ता गया। हालात यह रहे कि सिर्फ जून के महीने में ही 91 लोगों की संक्रमण के कारण मौत हो गई, जबकि रोजाना कोरोना वायरस का चरम पर पहुंचना अभी बाकी था। हालांकि, जुलाई के अंत व अगस्त की शुरुआत के साथ ही कोरोना काबू में आता दिखा लेकिन सितंबर मध्य से स्थिति फिर बिगड़ने लगी तो नवंबर अंत तक हालात बेकाबू हो गए।
नवंबर में बेकाबू हुए हालात :
नवंबर के तीसरे सप्ताह में रोजाना आने वाले नए मरीजों की संख्या 900 के पार पहुंच गई थी और पूरे एक माह में सर्वाधिक 19594 मरीज आ गए। हालांकि, इसी बीच जांच की संख्या बढ़ाई गई तो कोरोना सुरक्षा मानकों के अनुपालन को लेकर भी प्रशासन ने सख्ती की। नतीजा यह रहा कि दिसंबर की शुरुआत से स्थिति सुधरने लगी और फरवरी के मध्य तक कोरोना काबू में रहा। फरवरी के तीसरे सप्ताह से कोरोना फिर अपने पुराने स्वरूप में लौटने लगा है। हालात यह हैं कि अब फिर से रोजाना 80 से ज्यादा नए मरीज आ रहे हैं।
माहवार कोरोना की स्थिति :
माह - नए मरीज स्वस्थ मौत कुल जांच
मार्च - 10 - 9 - 0 - 579
अप्रैल - 48 - 29 - 0 - 5278
मई - 717 - 246 - 3 - 7610
जून - 4573 - 3677 - 91 - 19274
जुलाई - 3720 - 4022 - 32 - 71077
अगस्त - 2850 - 2807 - 10 - 63148
सितंबर - 8782 - 7329 - 40 - 92554
अक्तूबर - 8299 - 8145 - 39 - 94807
नवंबर - 19594 - 16771 - 80 - 162302
दिसंबर - 7199 - 12474 - 51 - 147537
जनवरी - 1416 - 1955 - 11 - 80330
फरवरी - 786 - 834 - 3 - 78544

Related Keywords

, Gurugram News , Gurugram News Today , Gurugram News In Hindi , ग र म सम च , ग र म न य ज , குருகிராம் செய்தி , குருகிராம் செய்தி இன்று , குருகிராம் செய்தி இல் இந்தி ,

© 2025 Vimarsana