laptops for office work: फास्ट

laptops for office work: फास्ट ब्राउजिंग और ऑफिस वर्क के लिए बेस्ट रहेंगे ये लैपटॉप - these top selling laptops are best for fast browsing and office work-fea-ture


these top selling laptops are best for fast browsing and office work-fea-ture
फास्ट ब्राउजिंग और ऑफिस वर्क के लिए बेस्ट रहेंगे ये लैपटॉप
Ajay Prajapati | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated: 17 Jul 2021, 12:04:00 PM
Subscribe
आप भी अपने वर्क फ्रॉम होम या बच्चों की स्टडीज के लिए Laptop खरीदना चाह रहे हैं, तो यहां हम आपके लिए बढ़िया फीचर से लैस Laptops की लंबी लिस्ट लेकर आएं हैं। इनमें आपको बढ़िया रैम, रोम और हाई प्रोसेसर मिल रहा है। इनमें आपको Hp, Lenovo, Acer जैसे ब्रांडेड Laptops मिलेंगे।
 
आजकल के डिजिटल हो रहे जमाने में मोबाइल फोन, Laptop लोगों की आम जरूरत बन चुका है। खासकर जब से यह कोरोना वायरस महामारी हमारे जीवन में आया है, तब से ये सभी स्मार्ट डिवाइस और भी ज्यादा हमारे लिए महत्वपूर्ण हो चुके हैं। ऑफिस वर्कर हो या स्टूडेंट सभी के लिए Laptop बेहद जरूरी हो गया है। इस लॉकडाउन में सभी ऑफिस वर्कर घर से ही वर्क फ्रॉम हम कर रहे हैं, वही बच्चे घर पर बैठकर ही स्टडीज कर रहे हैं।
अगर आप भी अपने लिए नया Laptop लेने की सोच रहे हैं तो एक नजर इस आर्टिकल पर जरूर डालें। यहां हम आपके लिए बढ़िया ग्राफिक, रैम और रोम वाले Laptops लेकर आए हैं इनमें आप अपने ऑफिस वर्क या स्टडीज सभी कुछ कर सकते हैं साथ ही इनका प्रोसेसर इतना हाई है कि इनमें आप गेम भी आसानी से खेल सकते हैं। आईए इन Laptops के बारे में और विस्तार से यहां जानता हैं।
अगर आप गेम खेलने के आदी हैं तो यह Laptop आपके लिए परफेक्ट है। इसमें कूल बूस्ट टेक्नॉलॉजी दिया हुआ है, जिससे इस्तेमाल करने के बाद भी यह Laptop हिट नहीं करेगा। इसमें आपको लेटेस्ट 11th जेन इंटेल कोर i5 i5-11300H प्रोसेसर दिया हुआ है। इसमें आपको अलग से 4GB का NVIDIA Geforce GTX 1650 मिल रहा है, जिससे गेमिंग का आप बढ़िया एक्सपीरियंस करेंगे। इसका डिस्प्ले 15.6 इंच का है जिसमें आपको आईपीएस टेक्नोलॉजी दिया गया है। इसमें आपको 16GB का DDR4 सिस्टम मेमोरी दिया गया है। साथ ही इसमें आपको और भी कई सारे स्मार्ट फीचर्स देखने को मिलेंगे। GET THIS
यह 11th जेन का इंटेल कोर i3 Laptop है, जिसमें आपको इंटेल टर्बो बूस्ट टेक्नोलॉजी भी दिया हुआ है। इसमें आपको 14 इंच का फुल एचडी, टच इनेबल, आईपीएस, एज 2 एज ग्लास, माइक्रो एज और 250 निट डिस्प्ले मिल रहा है। इसका रैम 8GB और इंटर्नल मेमोरी 32gb है। इसमें आपको इंटेल अल्ट्रा एचडी ग्राफिक दिया हुआ है। इतना ही नहीं यह टच स्क्रीन कन्वर्टिबल Laptop है। इसमें आपको ट्रूविजन एचडी कैमरा इंटीग्रेटेड डुअल ऐरे डिजिटल माइक्रोफोन के साथ दिया है। साथ ही एमएस ऑफ़िस, फिंगरप्रिंट रीडर आदि जैसे और भी स्मार्ट फीचर्स इसमें आपको देखने को मिलेंगे। GET THIS
यह भी पढ़ें :

Related Keywords

Rome , Lazio , Italy , , Intel Turbo Boost Technology , Her Office , Ms Office , Her New Pick , Great Graphic , Cool Boost , Jane Intel Core , System Memory , Features View , Intel Core , Sage Glass , Micro Age , Intel Ultra , Life Touch , Intel Graphic , Graphic Memory , State Drive , Anti Full , Graphic Intel Ultra , ரோம் , லேஸியோ , இத்தாலி , இன்டெல் டர்போ ஊக்க தொழில்நுட்பம் , அவள் அலுவலகம் , செல்வி அலுவலகம் , குளிர் ஊக்க , அமைப்பு நினைவு , இன்டெல் கோர் , வாழ்க்கை தொடு , கிராஃபிக் நினைவு , நிலை இயக்கி ,

© 2025 Vimarsana