rules changing from 1st july: Changes Effective from 1st Jul

rules changing from 1st july: Changes Effective from 1st July: आज से हो रहे हैं ये 10 बदलाव, आपकी जेब पर पड़ेगा असर


things changing from 1st july will affect your pocket
Changes Effective from 1st July: आज से हो रहे हैं ये 10 बदलाव, आपकी जेब पर पड़ेगा असर
Dil Prakash | Navbharat Times | Updated: 01 Jul 2021, 10:36:10 AM
Subscribe
आज से जुलाई का महीना शुरू हो गया है और अपने साथ कई बदलाव भी लेकर आया है। इन बदलावों का सीधा संबंध आपकी जेब से है। जानिए 1 जुलाई यानी आज से क्या-क्या बदलने जा रहा है।
 
Changes Effective from 1st July: आज से हो रहे हैं ये 10 बदलाव, आपकी जेब पर पड़ेगा असर
1 जुलाई यानी आज से कई नियमों में बदलाव होने जा रहे हैं जिनका सीधा संबंध आपकी जेब से है। इनमें बैंकिंग सेक्टर से लेकर इनकम टैक्स के नियम शामिल हैं। देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई (SBI) ने एटीएम और ब्रांचेज से कैश विदड्रॉल के चार्जेज और नियमों में बदलाव किया है। साथ ही कुछ टैक्सपेयर्स को अगले महीने से ज्यादा टीडीएस (TDS) चुकाना पड़ सकता है। एलपीजी सिलेंडर की कीमत में भी बदलाव हो सकता है। आइए जानते हैं उन 10 बदलावों के बारे में जो जुलाई से होने जा रहे हैं..
एसबीआई से कैश विदड्रॉल
SBI बेसिक सेविंग्स बैंक डिपॉजिट (BSBD) खाताधारकों के लिए एक जरूरी खबर है। बैंक ने इस खाते के लिए 1 जुलाई 2021 से नए सर्विस चार्ज लागू करने का फैसला किया है। नए चार्ज एटीएम से कैश विदड्रॉल और चेकबुक के इस्तेमाल पर लागू होंगे। SBI की वेबसाइट के मुताबिक, 1 जुलाई 2021 से बेसिक सेविंग्स बैंक डिपॉजिट अकाउंट्स के लिए अतिरिक्त वैल्यू एडेड सर्विसेज प्रभाव में आ रही हैं। ब्रांच से या फिर ATM से BSBD खाते से कैश निकासी (Cash Withdrawal) के मामले में महीने में 4 बार (एटीएम और ब्रांच मिलाकर) मुफ्त में कैश निकाला जा सकेगा। इसके बाद बैंक चार्ज वसूलेगा, जो कि ब्रांच चैनल/एटीएम में प्रति कैश निकासी 15 रुपये+जीएसटी तय किया गया। SBI एटीएम के अलावा, दूसरे बैंकों के एटीएम से निकासी पर भी इतना ही चार्ज लागू है।
चेकबुक चार्ज
एसबीआई BSBD खाताधारकों को एक वित्त वर्ष में पहले 10 चेक मुफ्त में देगा। उसके बाद 10 चेक वाली चेकबुक के लिए 40 रुपये प्लस जीएसटी चार्ज किए जाएंगे। 25 चेक वाली चेकबुक के लिए 75 रुपये प्लस जीएसटी चार्ज किए जाएंगे। 10 चेक वाली इमरजेंसी चेकबुक के लिए 50 रुपये प्लस जीएसटी का भुगतान करना होगा। वरिष्ठ नागरिकों को चेकबुक पर नए सर्विस चार्ज से छूट दी गई है। SBI के मुताबिक, BSBD खाताधारकों के लिए ब्रांच चैनल/एटीएम/सीडीएम के जरिए नॉन फाइनेंशियल ट्रांजेक्शंस (Non Financial Transactions) पर कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा। फिर चाहे ये ट्रांजेक्शन एसबीआई के एटीएम से किए जाएं या किसी दूसरे बैंक के एटीएम से। इसी तरह बैंक ब्रांच व अल्टरनेट चैनल्स के माध्यम से ट्रांसफर ट्रांजेक्शंस पर भी कोई चार्ज नहीं वसूलेगा।
घर बैठे बनवाएं ड्राइविंग लाइसेंस
अब आप घर बैठे लर्निंग लाइसेंस बनवा सकते हैं। लर्निंग लाइसेंस बनवाने के लिए अब आपको RTO दफ्तर जाने की जरूरत नहीं होगी। आप घर पर ऑनलाइन टेस्ट देकर ही ड्राइविंग लाइसेंस बनवा सकेंगे। टेस्ट में पास होने पर आप ड्राइविंग लाइसेंस को डाउनलोड कर प्रिंट आउट निकाल सकेंगे। बाद में स्थायी लाइसेंस के लिए वाहन चलाकर दिखाना होगा। अभी तक व्यवस्था थी कि आपको अपने स्लॉट पर RTO जाकर ऑनलाइन टेस्ट देना होता था।
सिंडिकेट बैंक का IFSC
सिंडिकेट बैंक (Syndicate Bank) में खाता रखने वालों के लिए जरूरी खबर है। बैंक की शाखाओं के मौजूदा IFSC 30 जून 2021 तक ही काम करेंगे। 1 जुलाई 2021 से नए IFSC लागू होंगे। इसलिए ग्राहक 30 जून तक नए IFSC अपडेट कर लें ताकि उनकी बैंकिंग गतिविधियां न रुकें। सिंडिकेट बैंक का 1 अप्रैल 2020 से केनरा बैंक (Canara Bank) में विलय हो चुका है। अब सिंडिकेट बैंक की सभी शाखाएं केनरा बैंक की शाखाओं के तौर पर काम कर रही हैं।
एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बदलाव
सरकारी तेल कंपनियां (Oil Companies) हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी सिलेंडर (LPG Price) के दामों में बदलाव करती हैं। इससे पहले 1 जून, 1 मई और 1 अप्रैल को गैस कंपनियों ने LPG Gas Cylinder की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया था। इससे पहले मार्च में एलपीजी सिलेंडर के दाम में 10 रुपये की कटौती की गई थी। दिल्ली में अभी बिना सब्सिडी वाले 14.2 किग्रा के एलपीजी सिलेंडर की कीमत 809 रुपये है।
महंगी होंगी हीरो की बाइक और स्कूटर
दुनिया की सबसे बड़ी दोपहिया कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) ने 1 जुलाई से अपनी मोटसाइकिलों और स्कूटर्स के दाम में बढ़ोतरी का ऐलान किया है। कंपनी के दोपहिया वाहनों के दाम आज से 3,000 रुपये तक बढ़ जाएंगे। कंपनी ने कहा है कि कच्चे माल की कीमतों में लगातार बढ़त की वजह से दाम बढ़ाने को मजबूर होना पड़ रहा है। मॉडल के हिसाब से बढ़ोतरी अलग-अलग होगी।
मारुति की कारें महंगी होंगी
देश की सबसे बड़ी ऑटो कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में अपनी कारों की कीमत बढ़ाने की घोषणा की है। इसके पहले जनवरी 2021 और अप्रैल 2021 में भी मारुति ने अपनी कारों के दाम बढ़ाए थे। इस साल मारुति की कारों की कीमत में ये तीसरी बार इजाफा होने जा रहा है। कंपनी का कहना है कि कीमतों में मॉडल्स के हिसाब से अलग-अलग बढ़ोतरी होगी। हालांकि कंपनी ने यह नहीं बताया कि कीमतों में कितनी बढ़ोतरी होगी।
IDBI Bank की सेवाएं होंगी महंगी
आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) भी 1 जुलाई से कई नियम बदलने जा रहा है। बैंक ने चेक लीफ चार्ज, सेविंग अकाउंट चार्ज और लॉकर चार्ज में बदलाव किया है। ग्राहकों को अब हर साल सिर्फ 20 पन्ने की चेक बुक ही फ्री मिलेंगी। उसके बाद हर चेक के लिए 5 रुपये देने होंगे। 'सबका सेविंग अकाउंट' के तहत आने वाले ग्राहकों पर यह व्यवस्था लागू नहीं होगी और उन्हें पहले की तरह फ्री में ही चेक मिलते रहेंगे।
टीडीएस का नया नियम
फाइनेंस एक्ट 2021 के लागू होने के बाद टीडीएस में कुछ जरूरी बदलाव (TDS Rules Changing From 1st July) किए गए हैं। ये बदलाव नया सामान खरीदने (TDS Rules for goods purchase) और आईटीआर फाइल (TDS Rules for non itr filers) नहीं करने वालों से जुड़े हैं। 1 जुलाई से ये नए बदलाव प्रभावी हो जाएंगे। सामान खरीदने के टीडीएस से जुड़े नियम बदलेंगे और साथ ही आईटीआर फाइल नहीं करने वालों पर पहले से अधिक जुर्माना लगाया जाएगा। 1 जुलाई से 206एबी सेक्शन भी प्रभाव में आ जाएगा। इसके तहत अगर विक्रेता ने दो साल तक आयकर रिटर्न फाइल नहीं किया तो यह टीडीएस 5 फीसदी हो जाएगा। यानी पहले जो टीडीएस सिर्फ 0.10 था, उसके 5 फीसदी होने का मतलब है कि टीडीएस की दर 50 गुना बढ़ जाएगी। अगर पिछले वित्त वर्ष में टीसीएस (टैक्स कलेक्टेड एट सोर्स) 50 हजार रुपये से ज्यादा है तो भी टीडीएस कटौती 5 फीसदी की दर से की जाएगी।
महंगा हुआ अमूल दूध
देश के सबसे बड़े डेयरी ब्रांड अमूल ने दूध के दाम बढ़ा दिए हैं। दूध की कीमतों में प्रति लीटर 2 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। दूध की यह बढ़ी हुई कीमतें कल यानी 1 जुलाई 2021 से लागू होंगी। नई कीमतें राजधानी दिल्ली समेत पूरे देश में लागू होंगी। अमूल के सभी मिल्क प्रॉडक्ट अमूल गोल्ड, अमूल शक्ति, अमूल ताज़ा, अमूल टी-स्पेशल, अमूल स्लिम एंड ट्रीम में दो रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बढ़ोतरी की गई है। इसी के साथ अब अमूल गोल्ड 58 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से मिलेगा। अमूल को-ऑपरेटिव सोसाइटी ने लागत बढ़ने की वजह से दूध के दाम को बढ़ाने का फैसला लिया है।
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म... पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुक पेज लाइक करें
कॉमेंट लिखें
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें

Related Keywords

Czech Republic , Delhi , India , Canara , Karnataka , Czech , , La New Service , Canara Bank , Auto The Company Maruti Suzuki India , Savings Bank , Syndicate Banka Bank , Companya It No , Syndicate Bank , Banka Czech , Companya Wheeler , Brancha Or , A Basic Savings Bank , Wheeler The Company Hero Motocorp , Bank Branch , Basic Savings Bank , New Service , Aided Services , Czech Free , Non Financial , Company Hero Motocorp , Company Maruti Suzuki India , Czech Book , Czech See , New Testament Finance Act , Amul Milk Country , Brand Amul , Milk Product Amul Gold , Amul Slim End , Amul Gold , செக் குடியரசு , டெல்ஹி , இந்தியா , கனரா , கர்நாடகா , செக் , கனரா வங்கி , சேமிப்பு வங்கி , கூட்டமைப்பு வங்கி , வங்கி கிளை , அடிப்படை சேமிப்பு வங்கி , புதியது சேவை , செக் நூல் , பிராண்ட் அமுல் , அமுல் தங்கம் ,

© 2025 Vimarsana