टाटा स्टील की अनुषंगी इकाई सरायकेला के गम्हरिया स्थित टाटा स्टील ग्रोथ शॉप में इस बार 3.24 करोड़ रुपये बोनस पर सहमति बनी है. TGS के 295 कर्मचारियों के बीच अधिकतम 2.65 लाख रुपये और न्यूनतम 56 हजार रुपये बांटे जायेंगे. | Jharkhand News (जमशेदपुर) : टाटा स्टील की अनुषंगी इकाई टाटा स्टील ग्रोथ शॉप में भी बोनस समझौता होगा. इसमें भी टाटा स्टील का फॉर्मूला ही आधार बना है. कुल 295 कर्मचारियों के बीच अधिकतम 2.65 लाख रुपये और न्यूनतम 56 हजार रुपये मिलेंगे.