Tikra 'b' Won The Final Match - टिकर

Tikra 'b' Won The Final Match - टिकरा बी की टीम ने जीता फाइनल मुकाबला


ख़बर सुनें
बाराबंकी। वालीबॉल ग्राउंड टिकरा उस्मा में जिला स्तरीय वालीबॉल चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। इसमें जिले की सभी टीमों ने प्रतिभाग कर बेहतरीन प्रदर्शन किया।
चैंपियनशिप का पहला सेमीफाइनल मुकाबला टिकरा जूनियर और एस सिटी के मध्य खेला गया। टिकरा जूनियर की टीम ने एस सिटी टीम को 25-23 और 21 से हराया। दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में एमएससी और चौखंडी की टीमें आमने-सामने रहीं। एमएससी टिकरा टीम ने चौखंडी की टीम को सीधे-सीधे सेटों में 25-13 और 25-21 से हराया।
इसके बाद चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला टिकरा ‘बी’ बनाम एमएससी टिकरा के मध्य खेला गया। बहुत ही रोमांचक मुकाबला दोनों टीमों के मध्य रहा। अंत में टिकरा ‘बी’ टीम ने शानदार जीत दर्ज की और चैंपियनशिप पर अपना कब्जा कर लिया।
इसके बाद डिस्ट्रिक्ट वालीबॉल चैंपियनशिप का पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। खिलाड़ियों को मेडल और उपविजेता और विजेता टीम को शील्ड प्रदान की गई। विजेता टीम को मुख्य अतिथि रवि सिंह हिंदू युवा वाहिनी ने अंग वस्त्र एवं ट्रॉफी देकर सम्मान किया। समापन अवसर पर जिला सचिव पवन सिंह एवं अध्यक्ष मोहम्मद मुसेब आदि मौजूद रहे।
बाराबंकी। वालीबॉल ग्राउंड टिकरा उस्मा में जिला स्तरीय वालीबॉल चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। इसमें जिले की सभी टीमों ने प्रतिभाग कर बेहतरीन प्रदर्शन किया।
विज्ञापन
चैंपियनशिप का पहला सेमीफाइनल मुकाबला टिकरा जूनियर और एस सिटी के मध्य खेला गया। टिकरा जूनियर की टीम ने एस सिटी टीम को 25-23 और 21 से हराया। दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में एमएससी और चौखंडी की टीमें आमने-सामने रहीं। एमएससी टिकरा टीम ने चौखंडी की टीम को सीधे-सीधे सेटों में 25-13 और 25-21 से हराया।
इसके बाद चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला टिकरा ‘बी’ बनाम एमएससी टिकरा के मध्य खेला गया। बहुत ही रोमांचक मुकाबला दोनों टीमों के मध्य रहा। अंत में टिकरा ‘बी’ टीम ने शानदार जीत दर्ज की और चैंपियनशिप पर अपना कब्जा कर लिया।
इसके बाद डिस्ट्रिक्ट वालीबॉल चैंपियनशिप का पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। खिलाड़ियों को मेडल और उपविजेता और विजेता टीम को शील्ड प्रदान की गई। विजेता टीम को मुख्य अतिथि रवि सिंह हिंदू युवा वाहिनी ने अंग वस्त्र एवं ट्रॉफी देकर सम्मान किया। समापन अवसर पर जिला सचिव पवन सिंह एवं अध्यक्ष मोहम्मद मुसेब आदि मौजूद रहे।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है। खबरों को बेहतर बनाने में हमारी मदद करें।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से आप संतुष्ट हैं?
हां

Related Keywords

, Barabanki News , Barabanki News Today , Barabanki News In Hindi , ब र क सम च , ब र क न य ज , பரபங்கி செய்தி , பரபங்கி செய்தி இன்று , பரபங்கி செய்தி இல் இந்தி ,

© 2025 Vimarsana