west bengal today news: tocilizumab injection theft case in calcutta high court, pil admitted | कोलकाता : महानगर के सबसे बड़े सरकारी अस्पतालों में से एक, कोलकाता मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल्स से 11 लाख कीमत के टॉसिलिजुमाब इंजेक्शन की कथित चोरी का मामला अब हाईकोर्ट पहुंच गया है. इसे लेकर अधिवक्ता तापस माइती ने हाइकोर्ट में याचिका दाखिल कर जांच की मांग की है. हाइकोर्ट ने याचिका को स्वीकार कर लिया है और इस पर सुनवाई के लिए सात जून का दिन मुकर्रर किया है.