share market ki khabar: you can earn good profit from invest

share market ki khabar: you can earn good profit from investment in these shares; ये शेयर आज आपको दे सकते हैं मुनाफा


today yes bank and sail shares may deliver good return
Share Market Update : आज Yes Bank, SAIL के शेयरों में निवेश से होगी शानदार कमाई
Rakesh Ranjan | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated: Jul 27, 2021, 6:30 AM
Subscribe
सोमवार को रियल्टी (Realty), बैंक (Bank) और ऑटो (Auto) शेयरों में बिकवाली ने बाजार पर दबाव बढ़ा दिया। इससे बाजार के प्रमुख सूचांक लाल निशान में बंद हुए। मंगलवार को चुनिंदा शेयरों में निवेश से अच्छी कमाई हो सकती है।
 
हाइलाइट्स
मंगलवार को यस बैंक (Yes Bank), सेल (SAIL), इंडियाबुल्स हाउसिसंग फाइनेंस के शेयरों में तेजी की उम्मीद है
एडलवाइज फाइनेंशियल सर्विसेज (Edelweiss Financial Services), बायोकॉन (Biocon) में कमजोरी के आसार हैं।
विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों की बिकवाली ने घरेलू शेयर बाजारों के निवेशकों की चिंता बढ़ा दी है।
नई दिल्ली
शेयर बाजार (Share Market) में सोमवार को काफी उतार-चढ़ाव रहा। कारोबार के अंत में बाजार के प्रमुख सूचकांक लाल निशान में बंद हुए। रियल्टी (Realty), बैंक (Bank) और ऑटो (Auto) शेयरों में बिकवाली ने बाजार पर दबाव बढ़ा दिया। इससे मेटल और फॉर्मा शेयरों में तेजी का फायदा नहीं मिला। मंगलवार को चुनिंदा कंपनियों के शेयरों में निवेश से अच्छी कमाई की जा सकती है।
इन शेयरों में निवेश से होगी कमाई
यस बैंक (Yes Bank), सेल (SAIL), इंडियाबुल्स हाउसिसंग फाइनेंस (India bulls Housing Finance), एसबीआई कार्ड्स (SBI Cards), महिंद्रा सीआईई ऑटो (Mahindra CIE Auto), कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank), फोर्टिस हेल्थकेयर, जैन इरिगेशन, एसबीआई लाइफ इश्योरेंस, एप्टेक और पर्सिस्टेंट सिस्टम्स के शेयरों में तेजी आने की उम्मीद है। मूविंग एवरेज कनवर्जेंस डायवर्जेंस (Moving Average Convergence Divergence) से यह संकेत मिलता है। इनके अलावा अजंता फार्मा, बजाज फिनसर्व, जोमैटो और गुजरात फ्लूरोकेम के शेयरों में तेजी आ सकती है।
इन शेयरों से दूर रहने में भलाई
एडलवाइज फाइनेंशियल सर्विसेज (Edelweiss Financial Services), बायोकॉन (Biocon), वेलस्पन कॉर्प, वर्द्धमान एक्रिलिक्स, पूर्वांकरा, मिंडा कॉर्पोरेशन, एलेंबिक, जिंदल वर्ल्डवाइड, आदित्य बिड़ला मनी, जीपीटी इंफ्राप्रोजेक्टस और डीसीएम श्रीराम के शेयरों में कमजोरी दिख सकती है। मूविंग एवरेज कनवर्जेंस डायवर्जेंस (Moving Average Convergence Divergence) से यह संकेत मिलता है। मंगलवार को इन शेयरों से दूर रहने में भलाई है।
आनंद राठी शेयर्स एंड स्टॉक ब्रोकर्स के इक्विटी शोध (बुनियादी) प्रमुख नरेंद्र सोलंकी ने कहा, ‘‘निवेशक विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) के रुख को लेकर चिंतित हैं। एफपीआई ने जुलाई में अबतक भारतीय शेयरों से 5,689 करोड़ रुपये की निकासी की है।’’शेयर बाजारों के अस्थायी आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों ने शुक्रवार को शुद्ध रूप से 163.31 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। अगर यह रुख जारी रहता है तो बाजार पर दबाव बढ़ सकता है।
वारेन बफे के हिसाब से stock market क्यों है खतरनाक स्तर पर?
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म... पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुक पेज लाइक करें
कॉमेंट लिखें
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें

Related Keywords

New Delhi , Delhi , India , Narendra Solanki , Ajanta Pharma , Bajaj Finserv , Welspun Corp , Ah Bank , Minda Corporation , Financial Services , Indiabulls Finance , Jan Irrigation , Persistent Systems , Jindal Worldwide , Aditya Birla Money , புதியது டெல்ஹி , டெல்ஹி , இந்தியா , நரேந்திர சோலங்கி , அஜந்தா பார்மா , பஜாஜ் பின்செருவ் , வெள்ஸ்புன் கார்ப் , மனம் நிறுவனம் , நிதி சேவைகள் , இந்தியபுழிளஸ் நிதி , ஜான் நீர்ப்பாசனம் , தொடர்ந்து அமைப்புகள் , ஜிண்டால் உலகளவில் ,

© 2025 Vimarsana