Twitter,Nangal Rape Case- दिल्ली हाईकोर्ट में नाबालिग बच्ची से रेप और मौत मामले में परिजनों की कथित रूप से पहचान उजागर करने वाले Rahul Gandhi के ट्वीट मामले में कार्रवाई करने का निर्देश देने की मांग की गई है. | Nangal Rape Case : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ एक्शन की मांग वाली याचिका पर ट्विटर ने दिल्ली हाईकोर्ट को बुधवार को जानकारी दी. ट्विटर ने कोर्ट को बताया कि कांग्रेस नेता ने ट्विटर के नीति का उल्लंघन करने का काम किया है. जनहित याचिका पर सुनवाई के दौरान ट्विटर ने दिल्ली हाईकोर्ट को सूचित किया कि राहुल गांधी ने जो ट्वीट किया उससे उनकी नीति का उल्लंघन हुआ. आपको बता दें कि राहुल गांधी पर आरोप है कि उन्होंने सोशल मीडिया पर दिल्ली की नाबालिग रेप पीड़िता के परिवार की पहचान उजागर करने का काम किया था.