unnao journalist beaten case accused cdo divyanshu patel may face action Unnao CDO Divyanshu Patel: पत्रकार को पीटने के आरोपी IAS दिव्यांशु पटेल पर लटकी कार्रवाई की तलवार Edited by Subscribe Unnao CDO News उन्नाव के सीडीओ दिव्यांशु पटेल (Divyanshu Patel) पर एक पत्रकार की पिटाई का आरोप है। यूपी सरकार ने इस मामले में डीएम से रिपोर्ट तलब की है। रिपोर्ट मिलने के बाद उन पर कार्रवाई हो सकती है।
औरतों से अभद्रता, पत्रकारों की पिटाई, गोली-बम...सरकार की शह और 'नकारा' प्रशासन Subscribe हाइलाइट्स: पत्रकार की पिटाई पर घिरे उन्नाव के सीडीओ दिव्यांशु पटेल ब्लॉक प्रमुख चुनाव के दौरान टीवी पत्रकार की पिटाई का मामला राज्य सरकार ने घटना पर उन्नाव के डीएम से तलब की रिपोर्ट रिपोर्ट मिलने के बाद आईएएस दिव्यांशु पर हो सकता है ऐक्शन लखनऊ यूपी के उन्नाव जिले में सीडीओ दिव्यांशु पटेल पर कार्रवाई की तलवार लटक रही है। सीडीओ पटेल पर आरोप है कि ब्लॉक प्रमुख चुनाव के दौरान एक टीवी पत्रकार को उन्होंने पीटा। यही नहीं इस दौरान पत्रकार का फोन तोड़ते हुए उनका वीडियो कैमरे में कैद हो गया था। उन्नाव में मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) के रूप में तैनात दिव्यांशु पटेल पर टेलीविजन रिपोर्टर कृष्णा तिवारी पर हमला करने का आरोप है। पीड़ित पत्रकार तिवारी का आरोप है कि अधिकारी बीडीसी सदस्यों को मतदान से रोकने के लिए अपहरण में मदद कर रहे थे। तिवारी ने घटना को फिल्माया भी है। इस हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर हो रहा है। सीडीओ के रवैए की चौतरफा निंदा हो रही है। इस बीच उन्नाव के जिलाधिकारी रवींद्र कुमार ने मीडिया से कहा, 'हमने सभी पत्रकारों से बात की है। जिस पत्रकार पर हमला किया गया था, उसकी लिखित शिकायत हमें मिली है। मैं आपको आश्वस्त कर सकता हूं कि मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी।' सपा की महिला नेता से बदसलूकी पर पप्पू यादव का ट्वीट...अखिलेश का खून खौला देगा! लखनऊ में वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि जिलाधिकारी को शनिवार की घटना पर अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंपने को कहा गया है, जिसके बाद कार्रवाई की जाएगी। एक अधिकारी ने कहा, 'किसी भी मामले में, घटना की वीडियो क्लिप सब कुछ कहती है। एक अधिकारी के पास पत्रकार को मारने का कोई काम नहीं है। लेकिन हम रिपोर्ट और अधिकारी के बयान का भी इंतजार करेंगे।' मारपीट, पथराव, झड़प...यूपी में ब्लॉक प्रमुखों के नामांकन के दौरान ताक पर कानून इस बीच आरोपी अधिकारी दिव्यांशु पटेल ने अभी तक इस घटना पर कोई टिप्पणी नहीं की है। यह घटना शनिवार को उस समय हुई जब उत्तर प्रदेश में ब्लॉक प्रमुख चुनाव के लिए मतदान हो रहा था। कई जिलों से झड़प और हिंसा की जानकारी मिली है। इस बीच, इटावा में पुलिस अधीक्षक (नगर) प्रशांत कुमार का एक कथित वीडियो भी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह कह रहे हैं, 'ये लोग ईंट-पत्थर फेंक रहे हैं साहब। उन्होंने मुझे थप्पड़ तक मारा। उनके पास बम है, ये लोग बीजेपी के एमएलए और जिला प्रमुख हैं।' UP में ब्लॉक प्रमुख चुनाव में हिंसाः 'सर भाजपा वालों ने मुझे थप्पड़ मारे, बम लेकर आए थे...', इटावा SP का वीडियो वायरल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी), इटावा ब्रजेश कुमार सिंह ने मीडिया से कहा, 'जब भीड़ को मतदान केंद्र के पास आने से रोकने के लिए कहा गया तो उसने पथराव और गोलीबारी शुरू कर दी। हमारे पास सभी सीसीटीवी फुटेज हैं। हम एक बार जांच करेंगे। चुनाव खत्म हो गया है। जल्द ही मामला दर्ज किया जाएगा।' सवालों के घेरे में आईएएस दिव्यांशु पटेलNavbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म... पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुक पेज लाइक करें कॉमेंट लिखें इन टॉपिक्स पर और पढ़ें