up vidhan sabha chunav 2022 congress uttar pradesh election committee constituted list of 38 members names released ajay kumar lallu priyanka gandhi कांग्रेस ने यूपी में अपनी चुनाव समिति की घोषणा कर दी है. इसमें अजय कुमार लल्लू, सलमान खुर्शीद और राजीव शुक्ला सहित 38 लोगों को जगह दी गई है. | UP Vidhan Sabha chunav 2022 : उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं. इसी को देखते हुए कांग्रेस ने अपनी प्रदेश चुनाव समिति की घोषणा की है. अजय कुमार लल्लू को इस समिति का अध्यक्ष चुना गया है. उनके अलावा समिति में वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद, राजीव शुक्ला, पीएल पुनिया, आरपीएन सिंह और राशिद अल्वी को भी जगह दी गई है. इस समिति पर चुनाव की तैयारियों और प्रत्याशियों के चयन की जिम्मेदारी होगी.