up vidhansabha chunav 2022 meaning of asaduddin owaisi party

up vidhansabha chunav 2022 meaning of asaduddin owaisi party in the up elections know on which political mathematics aimim is working | यूपी चुनाव में ओवैसी की पार्टी के दम लगाने के मायने, जानें किस सियासी गणित पर काम कर रही है AIMIM


यूपी चुनाव में ओवैसी की पार्टी के दम लगाने के मायने, जानें किस सियासी गणित पर काम कर रही है AIMIM
By Prabhat khabar Digital
Sat, Jul 10, 2021, 9:10 AM IST
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी
सोशल मीडिया
UP Vidhansabha Chunav 2022 लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Election 2022) को लेकर सभी पार्टियां कमर कस चुकी हैं. जिला पंचायत चुनाव को यूपी विधानसभा चुनाव के सेमीफाइनल के तौर पर देखा जा रहा है. इस चुनाव के बाद से असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) की काफी चर्चा हो रही है. हिंदुस्तान की एक खबर के मुताबिक यूपी के 140 विधानसभा सीटों पर लगभग 18 फीसदी मुस्लिम मतदाता है. और इन्हीं 140 में से 100 सीटों पर असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ने चुनाव लड़ने की घोषणा की है.
एआईएमआईएम के चीफ ओवैसी ने यूपी विधानसभा चुनाव में भी अपनी पूरी ताकत झोंकने की तैयारी की है. जानकारों का मामना है कि ओवैसी काफी महत्वकांक्षी हैं. वे सुर्खियों में रहने के लिए राज्यों के विधानसभा चुनाव में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं. इसका फायदा उनको तेलंगाना में मिलता है और उनकी पार्टी का दबदबा बढ़ रहा है. भाजपा लगातार कहते रहती है कि विधानसभा चुनावों में ओवैसी की मौजूदगी का उनको फायदा मिलता है.
कई दूसरे राजनीतिक दल एआईएमआईएम पर आरोप भी लगाते रहे हैं कि ओवैसी की पार्टी भाजपा की डमी पार्टी है. भाजपा को लाभ पहुंचाने के लिए ओवैसी विधानसभा चुनावों में अपने उम्मीदवार उतारते हैं. हालांकि ओवैसी ने हमेशा इन बातों का खंडन किया है और भाजपा पर हमलावर रुख अपनाते रहे हैं. विधानसभा चुनावों में उनके निशाने पर सत्ताधारी पार्टी तो रहती है, लेकिन जहां भाजपा की सरकार नहीं होती वहां भी वे भाजपा पर हमला करने से नहीं चूकते हैं.

Related Keywords

Lucknow , Uttar Pradesh , India , Majlis Ittehadul Muslimeen , Asaduddin Owaisi , , District Panchayat , All India Majlis Ittehadul Muslimeen , லக்னோ , உத்தர் பிரதேஷ் , இந்தியா , மஜ்லிஸ் இட்தெஹதுள் முஸ்லீமீன் , மாவட்டம் பஞ்சாயத்து , அனைத்தும் இந்தியா மஜ்லிஸ் இட்தெஹதுள் முஸ்லீமீன் ,

© 2025 Vimarsana