Uttarakhand Chamoli News: Union Home Secretary Ajay Kumar B

Uttarakhand Chamoli News: Union Home Secretary Ajay Kumar Bhalla Told For Create New Streams For Water Drainage From Lake In Rishi Ganga - केंद्रीय गृह सचिव बोले, चमोली में बनी झील से पानी की निकासी के लिए बनाएं नई धाराएं


ख़बर सुनें
उत्तराराखंड में चमोली जिले के जोशीमठ में ऋषिगंगा और धौलीगंगा के मुहाने पर बनी झील की स्थिति अभी खतरनाक नहीं है, लेकिन झील से पानी की निकासी बढ़ाने के लिए जलधाराएं बनाई जा सकती हैं। जिन जलधाराओं से पानी की निकासी हो रही है, उन्हें और गहरा किया जा सकता है। यह सुझाव केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों और एजेंसियों के वैज्ञानिकों ने दिया। बृहस्पतिवार को झील का मुआयना करने के लिए एक टीम मौके पर जाएगी।
केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला की अध्यक्षता में हुई वीडियो कांफ्रेंसिंग में सदस्य सचिव राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण संजीव कुमार जिंदल, आईटीबीपी, राष्ट्रीय सुदूर संवेदन केंद्र, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ), केंद्रीय जल आयोग, आईआईटी रुड़की व अन्य विभागों के वैज्ञानिकों ने अपने सुझाव साझा किए।
ऋषिगंगा और धौलीगंगा में आकस्मिक बाढ़ व आपदा की रोकथाम के संबंध में आयोजित इस बैठक में वैज्ञानिकों ने कहा कि झील की वास्तविक जानकारी पता लगाने के बाद अगले दो से तीन दिन में कोई उचित कदम उठाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि तब तक वहां नई जलधाराएं बनाई जाएं तथा जो बनाई गई हैं, उनको और गहरा किया जाए ताकि अधिक मात्रा में पानी की निकासी हो सके।
झील से किसी भी तरह का संकट नहीं
मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने बैठक में बताया कि उत्तराखंड अंतरिक्ष उपयोग केंद्र के निदेशक डॉ.एमपीएस बिष्ट ने अपने प्रस्तुतिकरण में अवगत कराया है कि उच्च उपग्रह से प्राप्त आंकड़ों के आधार पर रौथीधार में मलबा आने से प्राकृतिक झील बनी है। उसके आसपास आ रहे परिवर्तन जैसे पानी का उतार चढ़ाव, मलबे की ऊंचाई में कमी और नई जलधाराओं का बनना चालू है। इससे किसी भी तरह के संकट की आशंका नहीं है।
गुरुवार को झील का मुआयने करने जाएगी टीम
मुख्य सचिव ने बताया कि बृहस्पतिवार को उप महानिरीक्षक आईटीबीपी, निदेशक युसैक डॉ.एमपीएस बिष्ट, नेहरू पर्वतारोहण संस्थान से जीएस रावत और एसडीआरएफ की एक टीम झील का निरीक्षण करने के लिए मौके पर जाएगी। टीम दिन तक उनको वस्तुस्थिति की रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। फिर अग्रिम कार्यवाही के लिए गृह सचिव को अवगत कराया जाएगा।
आईटीबीपी के अनुभवी अधिकारी होंगे टीम लीडर
मुख्य सचिव ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में सुधारात्मक कदम उठाने और स्थानीय लोगों की सुविधा के लिए आईटीबीपी के किसी वरिष्ठ व अनुभवी अधिकारी को टीम लीडर बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि टीम लीडर के निर्देशों के अनुसार सभी स्थानीय विभाग और एजेंसियां कार्य करेंगी। उन्होंने स्थानीय स्तर पर तैनात टीम को सुरक्षा के सभी मानकों को ध्यान में रखते हुए कार्य करने के निर्देश दिए।
विस्तार
उत्तराराखंड में चमोली जिले के जोशीमठ में ऋषिगंगा और धौलीगंगा के मुहाने पर बनी झील की स्थिति अभी खतरनाक नहीं है, लेकिन झील से पानी की निकासी बढ़ाने के लिए जलधाराएं बनाई जा सकती हैं। जिन जलधाराओं से पानी की निकासी हो रही है, उन्हें और गहरा किया जा सकता है। यह सुझाव केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों और एजेंसियों के वैज्ञानिकों ने दिया। बृहस्पतिवार को झील का मुआयना करने के लिए एक टीम मौके पर जाएगी।
विज्ञापन
केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला की अध्यक्षता में हुई वीडियो कांफ्रेंसिंग में सदस्य सचिव राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण संजीव कुमार जिंदल, आईटीबीपी, राष्ट्रीय सुदूर संवेदन केंद्र, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ), केंद्रीय जल आयोग, आईआईटी रुड़की व अन्य विभागों के वैज्ञानिकों ने अपने सुझाव साझा किए।
ऋषिगंगा और धौलीगंगा में आकस्मिक बाढ़ व आपदा की रोकथाम के संबंध में आयोजित इस बैठक में वैज्ञानिकों ने कहा कि झील की वास्तविक जानकारी पता लगाने के बाद अगले दो से तीन दिन में कोई उचित कदम उठाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि तब तक वहां नई जलधाराएं बनाई जाएं तथा जो बनाई गई हैं, उनको और गहरा किया जाए ताकि अधिक मात्रा में पानी की निकासी हो सके।
झील से किसी भी तरह का संकट नहीं
मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने बैठक में बताया कि उत्तराखंड अंतरिक्ष उपयोग केंद्र के निदेशक डॉ.एमपीएस बिष्ट ने अपने प्रस्तुतिकरण में अवगत कराया है कि उच्च उपग्रह से प्राप्त आंकड़ों के आधार पर रौथीधार में मलबा आने से प्राकृतिक झील बनी है। उसके आसपास आ रहे परिवर्तन जैसे पानी का उतार चढ़ाव, मलबे की ऊंचाई में कमी और नई जलधाराओं का बनना चालू है। इससे किसी भी तरह के संकट की आशंका नहीं है।
गुरुवार को झील का मुआयने करने जाएगी टीम
मुख्य सचिव ने बताया कि बृहस्पतिवार को उप महानिरीक्षक आईटीबीपी, निदेशक युसैक डॉ.एमपीएस बिष्ट, नेहरू पर्वतारोहण संस्थान से जीएस रावत और एसडीआरएफ की एक टीम झील का निरीक्षण करने के लिए मौके पर जाएगी। टीम दिन तक उनको वस्तुस्थिति की रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। फिर अग्रिम कार्यवाही के लिए गृह सचिव को अवगत कराया जाएगा।
आईटीबीपी के अनुभवी अधिकारी होंगे टीम लीडर
मुख्य सचिव ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में सुधारात्मक कदम उठाने और स्थानीय लोगों की सुविधा के लिए आईटीबीपी के किसी वरिष्ठ व अनुभवी अधिकारी को टीम लीडर बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि टीम लीडर के निर्देशों के अनुसार सभी स्थानीय विभाग और एजेंसियां कार्य करेंगी। उन्होंने स्थानीय स्तर पर तैनात टीम को सुरक्षा के सभी मानकों को ध्यान में रखते हुए कार्य करने के निर्देश दिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है। खबरों को बेहतर बनाने में हमारी मदद करें।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से आप संतुष्ट हैं?
हां

Related Keywords

, Flood In Dhauli River , Glacier Burst In Uttarakhand , Glacier Burst , ग ल श यर फट , उत तर ख ड म ग ल श यर फट , Flood In Uttarakhand , Disaster , Disaster In Uttarakhand , Chamoli District , Uttarakhand Glacier Burst , Rishi Ganga Power Project , Avalanche In Chamoli , Uttarakhand Glacier , Uttarakhand Glacier Break News , Uttarakhand Glacier News , Chamoli Glacier , Lake In Rishi Ganga , Chamoli Glacier Break , Uttarakhand News Today , Glacier Burst In Chamoli , Chamoli , India , India News , India News Today , Today News , Google News , Breaking News , Uttarakhand Glacier Break , Uttarakhand Floods , Uttarakhand Flood , Uttarakhand Avalanche , Uttarakhand Latest News , Uttarakhand Chamoli News , Chamoli News , Chamoli Uttarakhand , Uttarakhand , Glacier , Uttarakhand News , Tapovan Vishnugad Hydropower Plant , Chamoli News In Hindi , Latest Chamoli News In Hindi , Chamoli Hindi Samachar , வெள்ளம் இல் தருளி நதி , பனிப்பாறை வெடிக்க இல் உத்தராகண்ட் , பனிப்பாறை வெடிக்க , வெள்ளம் இல் உத்தராகண்ட் , பேரழிவு , பேரழிவு இல் உத்தராகண்ட் , சாமோலி மாவட்டம் , உத்தராகண்ட் பனிப்பாறை வெடிக்க , ரிஷி கங்கா பவர் ப்ராஜெக்ட் , பனிச்சரிவு இல் சாமோலி , உத்தராகண்ட் பனிப்பாறை , உத்தராகண்ட் பனிப்பாறை உடைக்க செய்தி , உத்தராகண்ட் பனிப்பாறை செய்தி , சாமோலி பனிப்பாறை , ஏரி இல் ரிஷி கங்கா , சாமோலி பனிப்பாறை உடைக்க , உத்தராகண்ட் செய்தி இன்று , பனிப்பாறை வெடிக்க இல் சாமோலி , சாமோலி , இந்தியா , இந்தியா செய்தி , இந்தியா செய்தி இன்று , இன்று செய்தி , கூகிள் செய்தி , உடைத்தல் செய்தி , உத்தராகண்ட் பனிப்பாறை உடைக்க , உத்தராகண்ட் வெள்ளம் , உத்தராகண்ட் பனிச்சரிவு , உத்தராகண்ட் சமீபத்தியது செய்தி , உத்தராகண்ட் சாமோலி செய்தி , சாமோலி செய்தி , சாமோலி உத்தராகண்ட் , உத்தராகண்ட் , பனிப்பாறை , உத்தராகண்ட் செய்தி , தபோவான் விஷ்ணுகாட் நீர் சக்தி ஆலை , சாமோலி செய்தி இல் இந்தி , சமீபத்தியது சாமோலி செய்தி இல் இந்தி , சாமோலி இந்தி சமாசர் ,

© 2025 Vimarsana