varanasi kahsi vishwanath mandir devotees entry in garbhagrih open after lockdown considering corona वाराणसीः खत्म हुआ इंतजार, अब गर्भगृह में प्रवेश कर काशी विश्वनाथ का जलाभिषेक कर सकेंगे भक्त Raghavendra Shukla | Lipi | Updated: 27 Jun 2021, 10:58:00 AM Subscribe कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप कम होने के साथ काशी विश्वनाथ मंदिर के गर्भगृह में भक्तों के प्रवेश पर लगी पाबंदी को मंदिर प्रशासन ने हटा लिया गया है। रविवार से भक्त गर्भगृह में प्रवेश कर बाबा विश्वनाथ का जलाभिषेक करेंगे।
अभिषेक जायसवाल, वाराणसी द्वादश ज्योतिर्लिंगों में प्रमुख श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में रविवार से भक्त गर्भगृह में एंट्री कर सकेंगे। कोरोना संक्रमण के कारण मंदिर प्रशासन ने गर्भगृह में भक्तों के एंट्री पर लगे पाबंदी को हटा दिया है। 27 जून से मंगला आरती के बाद गर्भगृह में प्रवेश कर भक्त बाबा विश्वनाथ का जलाभिषेक कर पाएंगे। इस दौरान भक्तों को कोरोना नियमों का पालन करना होगा। एनबीटी ऑनलाइन से बातचीत में काशी विश्वनाथ मंदिर के सीईओ सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि कोरोना के दूसरी लहर का प्रकोप अब समाप्ति की ओर है। ऐसे में मंदिर में झांकी दर्शन की व्यवस्था को खत्म कर पुरानी व्यवस्था लागू कर दी गई है। कोरोना नियमों का पालन जरूरी सीईओ ने बताया कि बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए भक्तों को कोरोना नियमों का पालन करना होगा। हैंड सैनिटाइजेशन और सोशल डिस्टेंसिग के नियमों के अलावा मंदिर में प्रवेश के लिए मास्क को अनिवार्य किया गया है। बिना मास्क के किसी भी भक्त को मंदिर में प्रवेश नहीं मिलेगा। 10 अप्रैल से लगी थी पाबंदी वाराणसी में अप्रैल के महीने में कोरोना की दूसरी लहर के कारण 10 अप्रैल को गर्भगृह में भक्तों के प्रवेश पर पाबंदी लगाई गई थी। इसके अलावा मंगलाआरती से भी भक्तों को दूर रखा गया था। संक्रमण की रफ्तार बढ़ी तो मंदिर प्रशासन ने 15 अप्रैल से मंदिर में झांकी दर्शन के लिए कोरोना की आरटीपीसीआर रिपोर्ट की बाध्यता लगाई थी। लेकिन स्थिति सामान्य होने के साथ सारी पाबंदियों को हटा लिया गया है। Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म... पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुक पेज लाइक करें कॉमेंट लिखें इन टॉपिक्स पर और पढ़ें