एक्टर और कॉमेडियन वीर दास अक्सर अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में आ जाते हैं। एक बार फिर कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है। इस बार वीर दास ट्रांसजेंडर समुदाय पर टिप्पणी कर विवादों में घिर गए हैं। उन पर ट्रांसजेंडर समुदाय की भावनाओं का मजाक उड़ाने का आरोप लगा है। हालांकि उन्होंने इसके लिए माफी भी मांग ली है। दरअसल, वीर दास ने एक मजाक बनाया था और जाहिर तौर पर लिंग सर्वनाम का मजाक उड़ाकर ट्रांसजेंडर लोगों के बारे में बुरा बोला था, जिसके बाद उनका काफी विरोध हुआ।