wine rate in jharkhand, jharkhand liquor price, Wine Current Price Update In jharkhand, ranchi news : दुकानों के बाहर विभाग द्वारा जारी विभिन्न ब्रांडों की शराब का रेट चार्ज लगाना होगा. दुकानदारों ने रेट चार्ट लगाना शुरू कर दिया, दो बार से ज्यादा गलती करने पर निरस्त होगा लाइसेंस | उत्पाद विभाग ने एमआरपी (अधिकतम खुदरा मूल्य) से ज्यादा कीमत पर शराब बेचने पर कार्रवाई की बात कही है. खुदरा दुकानदारों को निर्धारित मूल्य पर ही शराब की बिक्री करने को कहा गया है. इसके लिए बाकायदा दुकानों के बाहर विभाग द्वारा जारी विभिन्न ब्रांडों की शराब का रेट चार्ज लगाना होगा. ऐसा नहीं करने वाले दुकानदारों पर जुर्माना लगाया जायेगा.