worlds fastest car tesla model s plaid launched with shockin

worlds fastest car tesla model s plaid launched with shocking speed astonishing price and features get details here rjv | Tesla Model S Plaid: आ गयी दुनिया की फास्टेस्ट कार, होश उड़ा देने वाली स्पीड, कीमत और फीचर्स दंग करनेवाले


टेस्ला मॉडल एस प्लेड में तीन इलेक्ट्रिक मोटर्स लगाये गए हैं, जो 1020 हॉर्सपावर जेनरेट करते हैं. यह कार मात्र दो सेकेंड्स में 0 से 100kmph की रफ्तार पकड़ सकती है. Tesla CEO एलॉन मस्क के मुताबिक, यह पोर्श (Porsche) से फास्ट और वॉल्वो (Volvo) से ज्यादा सेफ है. इस कार की टॉप स्पीड 321 किमी प्रति घंटा है.
Tesla Model S Plaid
tesla inc
Tesla Model S Plaid कार लॉन्च से ठीक पहले इसकी कीमत बढ़ा दी गई है. इसके साथ ही कंपनी के कुछ और कार मॉडल्स भी महंगे हो गए हैं. इलेक्ट्रिक 4-डोर टेस्ला मॉडल एस प्लेड की डिलीवरी अमेरिका में शुरू हो चुकी है. इस बात की जानकारी टेस्ला चीफ एलन मस्क ने दी. बता दें कि पहले यह कार तीन जून को लॉन्च होने वाली थी, लेकिन सप्लाई चेन की दिक्कतों से इसकी लॉन्चिंग आग बढ़ गई. टेस्ला की इस तेज रफ्तार कार की टक्कर Porsche और Mercedes Benz की लग्जरी गाड़ियों से होगी, जो अपनी तेज रफ्तार के लिए वर्ल्ड फेमस हैं.

Related Keywords

Teslac Allen , , Electric Tesla , World Famous , Tesla , Elon Musk , World X27s Fastest Car , Tesla Models Plaid , Tesla Models Plaid Price , Tesla Models Plaid Features , Tesla Models Plaid Top Speed , Tesla Models Plaid Driving Range , Tesla Models Plaid Specifications , Electric Car , Tesla Models Plaid Pics , New Car Launch , Tesla Models Plaid Photos , Tesla Models Plaid Images , ट स ल क र , ट स ल , द न य क सबस त ज र , Icar News In Hindi , Automobile News Tech And Auto , மின்சார டெஸ்லா , உலகம் பிரபலமானது , டெஸ்லா , டெஸ்லா மாதிரிகள் பிளேட் , மின்சார கார் , புதியது கார் ஏவுதல் ,

© 2025 Vimarsana