Zomato IPO news: Zomato IPO: बंपर &#

Zomato IPO news: Zomato IPO: बंपर कमाई का आखिरी मौका, आज बंद हो रहा है जोमैटो का आईपीओ


zomato ipo closes today last chance to make good return
Zomato IPO: बंपर कमाई का आखिरी मौका, आज बंद हो रहा है जोमैटो का आईपीओ
Curated by
Subscribe
फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो (Zomato) का आईपीओ (IPO) शुक्रवार को बंद हो रहा है। आज इसे सब्सक्राइब करने का आखिरी दिन है। जोमैटो आईपीओ लाने वाली देश की पहले यूनिकॉर्न स्टार्टअप कंपनी है। आइए जानते हैं इसके बारे में सबकुछ..
 
Zomato IPO: बंपर कमाई का आखिरी मौका, आज बंद हो रहा है जोमैटो का आईपीओ
फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो (Zomato) का 9,375 करोड़ रुपये का आईपीओ (IPO) आज यानी 16 जुलाई को सब्सक्रिप्शन के लिए बंद हो रहा है। इसे लेकर रीटेल इनवेस्टर्स और इंस्टीट्यूशनल बायर्स में गजब का उत्साह देखा जा रहा है। गुरुवार तक इसे 5 गुना बोलियां मिल चुकी थीं। इसके लिए प्राइस बैंड 72-76 रुपये तय किया गया है। यह मार्च 2020 में आए SBI Cards and Payment Services के 10,341 रुपये के आईपीओ के बाद से सबसे बड़ा इश्यू है।
कितना कर सकते हैं निवेश
इस आईपीओ में 9,000 करोड़ रुपये के ताजा शेयर जारी किए जाएंगे जबकि इन्फो एज 375 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री करेगी। रीटेल निवेशकों के लिए इश्यू में 10 फीसदी हिस्सा यानी 933 करोड़ रुपये का हिस्सा रिजर्व है। रीटेल इनवेस्टर्स 195 शेयर और इसके मल्टीपल में शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं। रीटेल इनवेस्टर्स अधिकतम 13 लॉट के लिए बोली लगा सकते हैं। यानी आप इसमें अधिकतम 1.94 लाख रुपये निवेश कर सकते हैं। इस आईपीओ की सबसे खास बात यह है कि इसमें 65 लाख शेयर कर्मचारियों के लिए रिजर्व हैं। QIB को सबसे ज्यादा 75 पर्सेंट मिलेगा।
5 गुना अधिक बोलियां
जोमैटो के आईपीओ को दूसरे दिन बृहस्पतिवार को 5.06 गुना बोलियां मिली क्योंकि रीटेल इनवेस्टर्स की ओर से लगातार बोलियां लगाई जा रही हैं। स्टॉक एक्सचेंज के आंकड़ों से पता चलता है कि जोमैटो ने बिक्री के लिए 68.14 करोड़ शेयरों की पेशकश की है लेकिन अब तक उसे 344.77 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुई हैं। रीटेल इनवेस्टर्स कैटगरी में यह 4.99 गुना सब्सक्राइब हुआ है जबकि इंस्टीट्यूशन बायर्स सेगमेंट में इसे 7.45 फीसदी बोलियां मिली हैं। एचएनआई कैटगरी में इसे 48 फीसदी बोलियां मिली हैं। अमूमन इस कैटगरी में अंतिम दिन बोलियां लगती हैं।
क्या करती है कंपनी
Zomato की शुरुआत 2008 में हुई थी। कंपनी ऑनलाइन फूड डिलिवरी और रेस्टोरेंट एग्रीगेटर है। रेस्त्रां से खाना ग्राहकों तक पहुंचाना इसका काम है। ऐप और वेबसाइट के जरिए ऑपरेट होने वाली इस कंपनी के साथ लाखों फूड डिलीवरी ब्वॉय भी जुड़े हैं, जो ग्राहकों तक सामान पहुंचाते हैं। रेस्त्रां का रिव्यू भी कंपनी ही अपने ऐप पर देती है। साथ ही उनके लिए मार्केटिंग भी करती है। जोमैटो के मुताबिक इस आईपीओ से मिली राशि का इस्तेमाल कारोबार को बढ़ाने तथा अधिग्रहण के लिए किया जाएगा। पिछले कुछ वर्षों में ऑनलाइन खाना आपूर्ति खंड में तेज वृद्धि देखी गई है, जिसमें जोमैटो और स्विगी मुख्य प्रतिस्पर्धी हैं।
एंकर निवेशकों से जुटाए 4,196 करोड़ रुपये
जोमैटो ने आईपीओ से पहले मंगलवार को एंकर निवेशकों से 4,196 करोड़ रुपये जुटाए। स्टॉक एक्सचेंजेज के आंकड़ों के मुताबिक कंपनी ने 186 एंकर निवेशकों को 76 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 55,21,73,505 इक्विटी शेयर आवंटित किए हैं। इसके एंकर निवेशकों में Tiger Global Investment Fund, Blackrock, Fidelity, JPMorgan, Morgan Stanley, T Rowe Price, Canada Pension Plan Investment Board, Government of Singapore, SBI Mutual Fund, Axis Mutual Fund, Kotak Mutual Fund, UTI Mutual Fund, Motilal Oswal AMC, HDFC Mutual Fund, ICICI Prudential Mutual Fund, Tata Mutual Fund, Goldman Sachs India, Abu Dhabi Investment Authority, Franklin Templeton, HSBC Asset Management (India) शामिल हैं।
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म... पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुक पेज लाइक करें
कॉमेंट लिखें
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें

Related Keywords

, Institution Byers , Companya Her App , Company Jomato , Retail Investors , Info Age , Food Delivery , Her App , His Marketing , சில்லறை முதலீட்டாளர்கள் , தகவல் வாழ்நாள் , உணவு டெலிவரி , அவரது சந்தைப்படுத்தல் ,

© 2025 Vimarsana