Live Breaking News & Updates on Haridwara muslim

Stay updated with breaking news from Haridwara muslim. Get real-time updates on events, politics, business, and more. Visit us for reliable news and exclusive interviews.

Amar Ujala Corona Vaccination Campaign : Corona Will Defeated With Help Of Vaccination - टीकाकरण अभियान : कोरोना की होगी हार, जब मिलेगा टीकाकरण में साथ


ख़बर सुनें
कोरोना से जंग में शत प्रतिशत टीकाकरण करने में संकोच कर रहे लोगों को टीका लगाने और वैक्सीन की उपलब्धता स्वास्थ्य विभाग के लिए चुनौती है। हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर जिले के कई गांवों में 45 से ऊपर आयु वाले कोविड वैक्सीन लगवाने में संकोच कर रहे हैं। जिससे दोनों की जिलों की टीकाकरण प्रतिशत अन्य जिलों से काफी कम है।
प्रदेश में शत प्रतिशत कोविड टीकाकरण करने में विभाग की सामने दो तरह की चुनौती है। एक तो उन लोगों को वैक्सीन लगाने की है जो टीके से संकोच कर रहे हैं। दूसरी अलग-अलग श्रेणियों के लिए पहली और दूसरी डोज के लिए वैक्सीन उपलब्ध कराने की है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक ऊधमसिंह नगर और हरिद्वार जिले में 45 वर्ष से अधिक आयु के लोग वैक्सीन रुचि नहीं ले रहे हैं।
ऐसे लोगों को वैक्सीन का टीका लगाने की चुनौती है। इसके लिए पंचायती राज संस्थाओं के माध्यम से भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है। ऊधमसिंह नगर जिले में 45 से अधिक आयु वर्ग की आबादी 506098 है। इसमें 178135 को पहली और 46097 को दूसरी डोज लगी है। जबकि हरिद्वार जिले में इस आयु वर्ग की आबादी 567964 है। इसमें 229131 को पहली और 49111 को दूसरी डोज लग चुकी है।
प्रदेश में कोविड टीकाकरण की प्रगति अच्छी है। हरिद्वार व ऊधमसिंह नगर जिले में कुछ गांवों में 45 से ऊपर के लोग वैक्सीन लगवाने के लिए आगे नहीं आ रहे हैं। जिससे दोनों जिला की टीकाकरण प्रतिशत अन्य जिलों से कम है। श्रेणी वार लाभार्थियों के हिसाब से वैक्सीन उपलब्ध कराना भी एक चुनौती है।-डा. कुलदीप सिंह मार्तोलिया, राज्य प्रतिरक्षण अधिकारी
श्रेणी                     कुल संख्या        पहली डोज         दूसरी डोज
स्वास्थ्य कर्मी       134173         117524             88869
फ्रंट लाइन वर्कर      192358        174848            89004
18 से 44                4934219          -                       -
45 से ऊपर             2795247        1745891         510693
टीकाकरण अभियान में हरिद्वार के मुस्लिम बहुल्य संघीपुर गांव ने शनिवार को जिले में सर्वाधिक टीकाकरण का रिकॉर्ड बनाया है। गांव में पहली बार ही लगाए गए कैंप में ग्रामीणों के भारी उत्साह के चलते दो बार दूसरे सेंटर से वैक्सीन मंगवानी पड़ी। 
आठ जून को ग्राम पंचायत कासमपुर में 250 लोगों को टीका लगाया गया था। यह अब तक का एक दिन में हुआ सबसे अधिक टीकाकरण था। इससे पहले बेलड़ा गांव में सबसे अधिक 217 लोगों का टीकाकरण किया गया था। शनिवार को मुस्लिम बहुल गांव संघीपुर के मदरसे में टीकाकरण कैंप लगाया गया। 
जानकारी के अनुसार टीकाकरण के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम ढाई सौ डोज लेकर गई थी। कैंप में ऐसी भीड़ उमड़ी कि ढाई सौ डोज तीन बजे ही समाप्त हो गई। इसके बाद भी लाइन में कई लोग खड़े थे। इसके बाद संघीपुर से तीन किलोमीटर दूर पीतपुर गांव में चल रहे टीकाकरण केंद्र से पचास डोज मंगवाई गई। यह डोज भी एक घंटे बाद ही लोगों को लग गई।
इसके बाद भी कई लोग टीकाकरण करवाने से रह गए थे। एक बार फिर से पीतपुर केंद्र से 25 डोज मंगवाई गई। शाम छह बजे तक 325 ग्रामीणों का टीकाकरण किया गया। ग्राम पंचायत विकास अधिकारी मेघराज सिंह ने बताया कि गांव में मुनादी लगवाकर वैक्सीनेशन के फायदे बताए गए थे और ग्रामीणों की भ्रांतियों को दूर किया गया था। 
धर्मगुरु की भी ली थी मदद
धर्मगुरु मुफ्ती रियासत की ओर से भी ऑडियो और वीडियो बनाकर गांव में मस्जिदों और मदरसों से प्रचारित की गई थी। इसी का नतीजा रहा कि लोग केंद्र पर पहुंचे।  ग्राम पंचायत विकास अधिकारी मेघराज सिंह ने बताया कि टीकाकरण कराने में लेखपाल नितिन कुमार, ग्राम विकास अधिकारी राजीव त्यागी, निवर्तमान प्रधान के पति शहजाद आलम और आशा आंगनबाड़ी का विशेष सहयोग रहा। वहीं इसके अलावा ग्राम पीतपुर में 165, सलेमपुर महदूद में दो सौ,  एक्कड़ खुर्द में 134, इब्राहिमपुर में 139, सराय में 150, जस्सदरपुर नसीरपुर में 232 व जसवाला में 57 लोगों को टीका लगाया गया।  
विस्तार
कोरोना से जंग में शत प्रतिशत टीकाकरण करने में संकोच कर रहे लोगों को टीका लगाने और वैक्सीन की उपलब्धता स्वास्थ्य विभाग के लिए चुनौती है। हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर जिले के कई गांवों में 45 से ऊपर आयु वाले कोविड वैक्सीन लगवाने में संकोच कर रहे हैं। जिससे दोनों की जिलों की टीकाकरण प्रतिशत अन्य जिलों से काफी कम है।
विज्ञापन
प्रदेश में शत प्रतिशत कोविड टीकाकरण करने में विभाग की सामने दो तरह की चुनौती है। एक तो उन लोगों को वैक्सीन लगाने की है जो टीके से संकोच कर रहे हैं। दूसरी अलग-अलग श्रेणियों के लिए पहली और दूसरी डोज के लिए वैक्सीन उपलब्ध कराने की है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक ऊधमसिंह नगर और हरिद्वार जिले में 45 वर्ष से अधिक आयु के लोग वैक्सीन रुचि नहीं ले रहे हैं।
ऐसे लोगों को वैक्सीन का टीका लगाने की चुनौती है। इसके लिए पंचायती राज संस्थाओं के माध्यम से भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है। ऊधमसिंह नगर जिले में 45 से अधिक आयु वर्ग की आबादी 506098 है। इसमें 178135 को पहली और 46097 को दूसरी डोज लगी है। जबकि हरिद्वार जिले में इस आयु वर्ग की आबादी 567964 है। इसमें 229131 को पहली और 49111 को दूसरी डोज लग चुकी है।
प्रदेश में कोविड टीकाकरण की प्रगति अच्छी है। हरिद्वार व ऊधमसिंह नगर जिले में कुछ गांवों में 45 से ऊपर के लोग वैक्सीन लगवाने के लिए आगे नहीं आ रहे हैं। जिससे दोनों जिला की टीकाकरण प्रतिशत अन्य जिलों से कम है। श्रेणी वार लाभार्थियों के हिसाब से वैक्सीन उपलब्ध कराना भी एक चुनौती है।-डा. कुलदीप सिंह मार्तोलिया, राज्य प्रतिरक्षण अधिकारी
श्रेणी                     कुल संख्या        पहली डोज         दूसरी डोज
स्वास्थ्य कर्मी       134173         117524             88869
फ्रंट लाइन वर्कर      192358        174848            89004
18 से 44                4934219          -                       -
45 से ऊपर             2795247        1745891         510693
संघीपुर में एक ही दिन में 325 टीका लगवाने का रिकार्ड
टीकाकरण अभियान में हरिद्वार के मुस्लिम बहुल्य संघीपुर गांव ने शनिवार को जिले में सर्वाधिक टीकाकरण का रिकॉर्ड बनाया है। गांव में पहली बार ही लगाए गए कैंप में ग्रामीणों के भारी उत्साह के चलते दो बार दूसरे सेंटर से वैक्सीन मंगवानी पड़ी। 
आठ जून को ग्राम पंचायत कासमपुर में 250 लोगों को टीका लगाया गया था। यह अब तक का एक दिन में हुआ सबसे अधिक टीकाकरण था। इससे पहले बेलड़ा गांव में सबसे अधिक 217 लोगों का टीकाकरण किया गया था। शनिवार को मुस्लिम बहुल गांव संघीपुर के मदरसे में टीकाकरण कैंप लगाया गया। 
जानकारी के अनुसार टीकाकरण के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम ढाई सौ डोज लेकर गई थी। कैंप में ऐसी भीड़ उमड़ी कि ढाई सौ डोज तीन बजे ही समाप्त हो गई। इसके बाद भी लाइन में कई लोग खड़े थे। इसके बाद संघीपुर से तीन किलोमीटर दूर पीतपुर गांव में चल रहे टीकाकरण केंद्र से पचास डोज मंगवाई गई। यह डोज भी एक घंटे बाद ही लोगों को लग गई।
इसके बाद भी कई लोग टीकाकरण करवाने से रह गए थे। एक बार फिर से पीतपुर केंद्र से 25 डोज मंगवाई गई। शाम छह बजे तक 325 ग्रामीणों का टीकाकरण किया गया। ग्राम पंचायत विकास अधिकारी मेघराज सिंह ने बताया कि गांव में मुनादी लगवाकर वैक्सीनेशन के फायदे बताए गए थे और ग्रामीणों की भ्रांतियों को दूर किया गया था। 
धर्मगुरु की भी ली थी मदद
धर्मगुरु मुफ्ती रियासत की ओर से भी ऑडियो और वीडियो बनाकर गांव में मस्जिदों और मदरसों से प्रचारित की गई थी। इसी का नतीजा रहा कि लोग केंद्र पर पहुंचे।  ग्राम पंचायत विकास अधिकारी मेघराज सिंह ने बताया कि टीकाकरण कराने में लेखपाल नितिन कुमार, ग्राम विकास अधिकारी राजीव त्यागी, निवर्तमान प्रधान के पति शहजाद आलम और आशा आंगनबाड़ी का विशेष सहयोग रहा। वहीं इसके अलावा ग्राम पीतपुर में 165, सलेमपुर महदूद में दो सौ,  एक्कड़ खुर्द में 134, इब्राहिमपुर में 139, सराय में 150, जस्सदरपुर नसीरपुर में 232 व जसवाला में 57 लोगों को टीका लगाया गया।  
विज्ञापन

Ibrahimpur , Punjab , India , Slempur-mahdud , Kuldeep-singh , Amar-ujala , Meghraj-singh , Shahzad-alam , Haridwara-muslim , Nitin-kumar , Health-department , Udham-singh-city