Live Breaking News & Updates on His west friends khanna

Stay updated with breaking news from His west friends khanna. Get real-time updates on events, politics, business, and more. Visit us for reliable news and exclusive interviews.

Bridal Shower: देर रात गर्लगैंग संग दिशा परमार ने मचाया धमाल, इंटरनेट पर छाईं एक्ट्रेस की Bachelorette Party की तस्वीरें bride to be disha parmar enjoys bachelorette party with her girlgang bollywood Tadka


main page
Bridal Shower: देर रात गर्लगैंग संग दिशा परमार ने मचाया धमाल, इंटरनेट पर छाईं एक्ट्रेस की Bachelorette Party की तस्वीरें
Updated 13 July, 2021 08:35:56 AM
सीरियल ''प्यार का दर्द है मीठा-मीठा प्यारा प्यारा'' फेम दिशा परमार जल्द ही बिग बाॅस के फर्स्ट रनरअप और सिंगर राहुल वैद्य संग शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। टीवी इंडस्ट्री का ये कपल 16 जुलाई को धूमधाम से शादी रचाएगा। शादी की तैयारी भी शुरु हो गईं हैं। कपल और उसके दोस्तों ने शादी के हर फंक्शन में धमाल मचाने के लिए डांस रिहर्सल भी शुरु कर दी है,जिसकी तस्वीरें और वीडियो इंटरनेट पर छाईं रहती हैं। इसी बीच राहुल की होने वाली दुल्हनिया को उनके दोस्तों की तरफ से खास सरप्राइज मिला।
13 Jul, 2021 08:35 AM
मुंबई: सीरियल 'प्यार का दर्द है मीठा-मीठा प्यारा प्यारा' फेम दिशा परमार जल्द ही बिग बाॅस के फर्स्ट रनरअप और सिंगर राहुल वैद्य संग शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। टीवी इंडस्ट्री का ये कपल 16 जुलाई को धूमधाम से शादी रचाएगा। शादी की तैयारी भी शुरु हो गईं हैं।
कपल और उसके दोस्तों ने शादी के हर फंक्शन में धमाल मचाने के लिए डांस रिहर्सल भी शुरु कर दी है,जिसकी तस्वीरें और वीडियो इंटरनेट पर छाईं रहती हैं। इसी बीच राहुल की होने वाली दुल्हनिया को उनके दोस्तों की तरफ से खास सरप्राइज मिला।
दिशा के दोस्तों ने बीती रात ब्राइडल शावर पार्टी का आयोजन किया। इस दौरान की तस्वीरें इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही हैं। दिशा परमार को उनकी बेस्ट फ्रेंड्स आश्ना खन्ना, वेदिका भंडारी और पूजा मुरालिया ने ब्राइडल शावर पार्टी ने दी।
पार्टी में दिशा ब्लैक क्राॅप टाॅप और बैगी जींस पहने स्टनिंह लग रही हैं। उन्होंने अपने लुक को नेकपीस से एक्सेसराइज़ किया था। इसके साथ ही उन्होंने पिंक कलर का  Sash पहना है जिसपर 'Bride to Be' लिखा है।
तस्वीरों में साफ दिख रहा है कि दिशा ने बीती रात अपनी गर्लगैंग के साथ खूब धमाल मचाया है। उन्होंने अपनी गर्लगैंग के साथ खूब नाचा-गाना किया और सेल्फी भी खींची। फैंस इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं। 
 

Mumbai , Maharashtra , India , Kraap-taap , Rahul-vaidya , Center-rahul , Big-baas , Singer-rahul-vaidya , Her-friends , His-friends , His-west-friends-khanna , Black-kraap-taap