Live Breaking News & Updates on Kolkataa city college

Coronavirus Delta Plus Variant Cases Today In India Latest News Update On July 3rd 2021 Delta Plus Variant - Coronavirus Live: दैनिक मामलों में गिरावट जारी, बीते 24 घंटे में 44111 नए केस मिले, 738 मौतें दर्ज


कर्नाटक में हटा नाइट कर्फ्यू
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने राज्य में लॉकडाउन में और ढील देने की घोषणा की। इसके तहत रात्रि कर्फ्यू को हटा लिया गया है और सरकारी कार्यालयों को फिर से खोलने की अनुमति दे दी गई है। वहीं अब जिला प्रशासन अपने अनुसार पाबंदियां लगा सकता है।
07:19 PM, 03-Jul-2021
गोवा में 5 जुलाई से टीका उत्सव 1.2 की शुरुआत
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि राज्य सरकार अब 5 जुलाई से टीका उत्सव 1.2 शुरू कर रही है, जो 84 दिन पूरे कर चुके लोगों को वैक्सीन की दूसरी खुराक देने पर जोर देगी। 
04:44 PM, 03-Jul-2021
जुलाई के अंत तक लोकल ट्रेनों से वकीलों को यात्रा की अनुमति नहीं: बॉम्बे हाईकोर्ट
बॉम्बे हाईकोर्ट ने कहा है कि वकीलों को कम से कम जुलाई के अंत तक उपनगरीय ट्रेनों से यात्रा करने की अनुमति नहीं दी जा सकती है क्योंकि महाराष्ट्र में तीसरी लहर की अभी आशंका बनी हुई है। 
04:09 PM, 03-Jul-2021
यूपी के 36 जिलों में अब एक भी मामले नहीं
उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव (सूचना) नवनीत सहगल ने बताया कि उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामलों की संख्या जो प्रतिदिन 38,000 आने की थी वो अब घटकर 112 रह गई है। कुल सक्रिय मामले 2,461 हैं। आज 36 जिलों में एक भी मामला नहीं आया। 37 जिलों में सिंगल डिजिट में मामले आए हैं। 
03:59 PM, 03-Jul-2021
इंडोनेशिया में टीकाकरण की धीमी गति से लोग परेशान
इंडोनेशिया में कोविड-19 के मामलों में जबरदस्त बढ़ोतरी होने के साथ ही टीकाकरण की धीमी गति की दोहरी मार झेल रहा है। टीकाकरण की धीमी शुरुआत के बाद अब देश ज्यादा से ज्यादा लोगों को टीका लगाने के लिए संघर्ष कर रहा है।
03:57 PM, 03-Jul-2021
ओडिशा में कोरोना के 2917 नए मामले, 45 मरीजों की मौत
ओडिशा में शनिवार को कोविड-19 के 2917 नए मामले आने के साथ राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9,19,026 हो गई जबकि 45 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की तादाद 4,154 पर पहुंच गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
03:42 PM, 03-Jul-2021
त्रिपुरा के 9 शहरों में कोरोना कर्फ्यू नौ जुलाई तक के लिए बढ़ाया गया
त्रिपुरा सरकार ने अगरतला और आठ अन्य शहरी स्थानीय निकायों (यूएलबी) में अपराह्न 2 बजे से सुबह 5 बजे तक कोरोना कर्फ्यू को नौ जुलाई तक बढ़ा दिया है। यह जानकारी एक अधिसूचना में दी गई है। हालांकि शाम छह बजे से सुबह पांच बजे तक का रात का कर्फ्यू गांवों से हटा लिया गया है। यूएलबी में कोविड कर्फ्यू, सबसे पहले 16 मई को लगाया गया था और फिर बार-बार बढ़ाया गया है। यह दो जुलाई को समाप्त होना था।
03:27 PM, 03-Jul-2021
कोलकाता के फर्जी टीकाकरण मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार
कोलकाता पुलिस ने फर्जी टीकाकरण मामले में देबांजन देब के एक अन्य सहयोगी को गिरफ्तार किया है। इस मामले में अब तक नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है।  
Kolkata Police arrests another associate of Debanjan Deb, who was apprehended for allegedly masterminding fake vaccination camps in metropolis; so far nine held in connection with case: Officials Press Trust of India (@PTI News) July 3, 2021
 
03:19 PM, 03-Jul-2021
मध्यप्रदेश में दूसरी डोज को प्राथमिकता: मंत्री विश्वास सारंग
मध्य प्रदेश के मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि आज निश्चित हुआ है कि दूसरी डोज को प्राथमिकता दी जाएगी। 10 लाख का आंकड़ा हम लगभग रोज पार कर रहे हैं। 1 जुलाई को भी हमने 10 लाख लोगों को वैक्सीन लगाई।
03:03 PM, 03-Jul-2021
कोच्चि में वीकेंड लॉकडाउन लागू
कोच्चि में वीकेंड लॉकडाउन लागू है। इस दौरान ट्रैफिक पुलिसकर्मी वाहनों की जांच कर रहे हैं।
 
केरल: कोच्चि में वीकेंड लॉकडाउन लागू है। इस दौरान ट्रैफिक पुलिसकर्मी वाहनों की जांच कर रहे हैं। pic.twitter.com/qWR5rDDP90
ANI HindiNews (@AHindinews) July 3, 2021
02:43 PM, 03-Jul-2021
यूरोप में डेल्टा स्वरूप से बचाव के लिए टीकाकरण की तेज
यूरोप के देश कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण को तेज करने और अधिक संक्रामक डेल्टा स्वरूप को फैलने से रोकने की कोशिश में लगे हैं। यूरोपीय रोग नियंत्रण केन्द्र (ईसीडीसी) के अनुसार डेल्टा स्वरूप से खतरा उन लोगों में ‘‘अधिक से ले कर बहुत अधिक’’ है जिनका पूर्ण टीकाकरण नहीं हुआ है। ईसीडीसी ने चेतावनी दी, ‘‘ टीकाकरण का काम तेज करने की बेहद जरूरत है।’’ विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी इस पर चिंता जताई है।
02:13 PM, 03-Jul-2021
बीते 24 घंटे में 18,76,036 सैंपल टेस्ट किए गए- स्वास्थ्य मंत्रालय
भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 18,76,036 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 41,64,16,463 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।
 
भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 18,76,036 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 41,64,16,463 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं: भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) #COVID19pic.twitter.com/MzyOsaf78v
ANI HindiNews (@AHindinews) July 3, 2021
01:40 PM, 03-Jul-2021
नवी मुंबई नगरपालिका ने यौन कर्मियों का टीकाकरण करवाया
नवी मुंबई नगरपालिका (एनएमएमसी) ने शहर में यौन कर्मियों को कोविड-19 का टीका लगवाने के लिए विशेष टीकाकरण शिविर का आयोजन किया। एनएमएमसी के प्रवक्ता, महेंद्र कोंडे ने कहा कि टीकाकरण कार्यक्रम के तहत समाज के वंचित वर्गों को शामिल करने के प्रयास के तहत शिविर का आयोजन किया गया था। उन्होंने बताया कि 78 यौन कर्मियों को अभियान के दौरान टीका लगाया गया।
01:21 PM, 03-Jul-2021
पुडुचेरी में 147, अरुणाचल में 404 नए मामले
पुडुचेरी में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 147 नए मामले आए जिससे संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,17,787 हो गई। वहीं पुडुचेरी में मृतकों की संख्या बढ़कर 1760 हो गई। वहीं, लद्दाख में कोविड-19 के 11 नए मरीज आने से महामारी के मामलों की संख्या बढ़कर 20,101 हो गई जबकि 34 मरीजों को स्वस्थ होने के साथ अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। इसके अलावा अरुणाचल प्रदेश में 404 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद महामारी के मामलों की संख्या बढ़कर 36,572 हो गई है।
01:07 PM, 03-Jul-2021
औरंगाबाद में शाम चार बजे तक खुलेंगे स्मारक
महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में कोविड पाबंदियों में ढील दी गई है। अब औरंगाबाद में स्मारकों को शाम चार बजे तक खोल दिया गया है।
 
Maharashtra | COVID19 restrictions relaxed in Aurangabad district, monuments allowed to be open till 4pm for visitors pic.twitter.com/jPjmxzaNyQ

Kolkata , West-bengal , India , Uttar-pradesh , Delhi , Jaipur , Rajasthan , Okhla , Uttar-pradesha-meerut , Kolkataa-city-college , General-mukesh

टीएमसी सांसद मिमी चक्रवर्ती के साथ 'वैक्‍सीनेशन फ्रॉड', कैंप में बुलाकर लगा दिया 'फेक वैक्‍सीन', पुलिस जांच में जुटी

टीएमसी सांसद मिमी चक्रवर्ती के साथ 'वैक्‍सीनेशन फ्रॉड', कैंप में बुलाकर लगा दिया 'फेक वैक्‍सीन', पुलिस जांच में जुटी
webdunia.com - get the latest breaking news, showbiz & celebrity photos, sport news & rumours, viral videos and top stories from webdunia.com Daily Mail and Mail on Sunday newspapers.

Kolkata , West-bengal , India , Sonarpur , Jadavpur , Chakraborty-corona , Detective-department , Kolkataa-city-college , Tc-congress , Town-center , Drive-gone , Central-kolkata