Live Breaking News & Updates on Texas or dblutiai crude

Stay informed with the latest breaking news from Texas or dblutiai crude on our comprehensive webpage. Get up-to-the-minute updates on local events, politics, business, entertainment, and more. Our dedicated team of journalists delivers timely and reliable news, ensuring you're always in the know. Discover firsthand accounts, expert analysis, and exclusive interviews, all in one convenient destination. Don't miss a beat — visit our webpage for real-time breaking news in Texas or dblutiai crude and stay connected to the pulse of your community

petrol pump ka rate: No change in the prices of petrol diesel for the second consecutive day: लगातार दूसरे दिन पेट्रोल डीजल की कीमतों में फेरबदल नहीं


there is no change in petrol diesel prices for the second day here
Petrol Diesel Price: कच्चे तेल के बाजार में अनिश्चितता पर यहां कीमतों में दूसरे दिन भी फेरबदल नहीं
Shishir Chaurasia | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated: 19 Jul 2021, 06:52:00 AM
Subscribe
इसे कच्चे तेल (Crude Oil Demand) की बढ़ती मांग कहें या ओपेक प्लस देशों की राजनीति, यह कमोडिटी (Commodity) अनिश्चितता का शिकार हो गया है। हालांकि, घरेलू बाजार (Domestic Market) में पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) की कीमतों को देखें तो आज लगातार दूसरे दिन लोगों पर बढ़ोतरी का बोझ नहीं चढ़ा।
 
लगातार दूसरे दिन पेट्रोल-डीजल की कीमतों में फेरबदल नहीं (File Photo)
हाइलाइट्स
आज लगातार दूसरे दिन पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई बढ़ोतरी नहीं
पेट्रोल की कीमत में परसों हुई थी प्रति लीटर 30 पैसे की जबरदस्त बढ़ोतरी
डीजल की कीमत में उसी दिन हुई थी 15 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में इस समय नरमी का रूख
नई दिल्ली
कच्चे तेल (Crude Oil) की चाल सबको परेशान कर रहा है। अंतरराष्ट्रीय बाजार (International Market) में पिछले सप्ताह ब्रेंट क्रूड (Brent Crude) फिर 77 डॉलर प्रति बैरल तक छलांग लगा गया था। लेकिन, बाद में यह कुछ नरम होकर 73 डॉलर तक घट गया था। हालांकि, घरेलू बाजार में इन दिनों पेट्रोल-डीजल (Petrol Diesel Price) के दाम में फेरबदल नहीं हो रहे हैं। पिछले दो दिनों से दोनों ईंधन के दाम स्थिर हैं। उससे पहले पेट्रोल और डीजल, दोनों की कीमत बढ़ी थी। दिल्ली के बाजार (Delhi Market) में सोमवार को इंडियन ऑयल (IOC) के पंप पर पेट्रोल 101.84 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.87 रुपये प्रति लीटर पर टिका रहा।
42 दिनों में ही 11.52 रुपये महंगा हो चुका है पेट्रोल
ऐसा देखा गया है कि अपने यहां जब कोई महत्वपूर्ण चुनाव होता है तो पेट्रोल और डीजल की कीमतें (Petrol Diesel Price) नहीं बढ़ती। कई राज्यों में विधानसभा चुनाव (Assembly Election) की प्रक्रिया चलने की वजह से बीते मार्च और अप्रैल में पेट्रोल की कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई। इसलिए, उस दौरान कच्चा तेल महंगा (Crude Oil Dearer) होने के बाद भी पेट्रोल-डीजल के दाम (Petrol Diesel Price) में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई थी। लेकिन, बीते चार मई से इसकी कीमतें खूब बढ़ी। कभी लगातार तो कभी ठहर कर, 42 दिनों में ही पेट्रोल 11.52 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है।
करीब तीन महीने के बाद एक दिन सस्ता हुआ है डीजल
पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव (Assembly Election) के लिए चुनाव आयोग (Election Commission) ने बीते 26 फरवरी को अधिसूचना जारी की थी। इसके बाद सरकारी तेल कंपनियों ने 27 फरवरी 2021 को डीजल के दाम में 17 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की। फिर दो महीने से भी ज्यादा समय तक इसके दाम में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई। हालांकि, बीच में 15 अप्रैल को डीजल के दाम में 14 पैसे की मामूली कटौती हुई थी। चुनाव बीतने के बाद बीते 4 मई से इसमें रूक-रूक कर बढ़ोतरी होना शुरू हुआ। आमतौर पर देखा जाता है कि जिस दिन पेट्रोल के दाम बढ़ते हैं, उसी दिन डीजल के भी दाम बढ़ते है। लेकिन शुक्रवार, दो जुलाई 2021 को सिर्फ पेट्रोल के दाम बढ़े थे। डीजल के दाम नहीं बढ़े थे। सोमवार, 5 जुलाई को भी सिर्फ पेट्रोल का दाम बढ़ा जबकि डीजल स्थिर रहा। सोमवार, 12 जुलाई को तो पेट्रोल कीमत बढ़ने के बावजूद डीजल के दाम में कमी हुई। उसके बाद 15 जुुलाई को इसके दाम बढ़े तो 17 जुलाई को सिर्फ पेट्रोल की कीमत बढ़ी।
आइए जानें आज आपके शहर में क्या है पेट्रोल और डीजल के दाम
शहर का नाम
डीजल रुपये/लीटर
दिल्ली
कच्चे तेल की कीमत में नरमी का रूख
कमोडिटी बाजार (Commodity Market) में पिछले कुछ हफ्तों में क्रूड सबसे हॉट कमोडिटी (Hot Commodity) बन गया है। ऐसा इसलिए, क्योंकि इसकी बढ़ती मांग ने सभी उम्मीदों को शीर्ष पर पहुंचा दिया है। जिससे क्रूड फ्यूचर (Crude Future) लगातार चढ़ता ही जा रहा है। बीते सप्ताह के दौरान यह 77 डॉलर प्रति बैरल तक चढ़ गया था, लेकिन सप्ताहांत तक कमजोर होकर 73 डॉलर तक घट या था। इस सप्ताह सिंगापुर में इसमें नरमी का ही रुख दिखा। वहां कारोबार की शुरूआत के समय ब्रेंट क्रूड (Brent Crude) 72.71 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा था। यह पिछले दिन के मुकाबले 0.88 डॉलर कम है। इसी तरह वहां यूएस वेस्ट टैक्सास इंटरमीडियएट या डब्ल्यूटीआई क्रूड (WTI Crude) भी 0.75 डॉलर कम हो कर 71.06 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड हो रहा था।
अपने शहर में आज के भाव यूं जानें
पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के भाव रोजाना बदलते हैं और सुबह 6 बजे अपडेट हो जाते हैं। पेट्रोल-डीजल का रोज़ का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं (How to check diesel petrol price daily)। इंडियन ऑयल (Indian Oil) के कस्टमर RSP स्पेस पेट्रोल पंप का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल (BPCL) के ग्राहक RSP लिख कर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, एचपीसीएल (HPCL) के ग्राहक HPPrice लिख कर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं।
Dragon Fruit Business Idea: ड्रैगन फ्रूट से ऐसे कमाएं लाखों, पीएम मोदी दे चुके हैं इसकी खेती की सलाह!
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म... पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

Kolkata , West-bengal , India , Bangalore , Karnataka , Delhi , New-delhi , Singapore , Chennai , Tamil-nadu , Price-enhanced

New rates of petrol and diesel released see todays price from Ranchi to Sri Ganganagar - Business News India - पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी, देखें रांची से श्रीगंगानगर तक आज का भाव


113.21
 स्रोत: IOC
कच्चे तेल का उत्पादन बढ़ाने को लेकर समझौता
ओपेक और इससे संबद्ध देशों के बीच रविवार को एक पूर्ण सहमति बनी, जिसके तहत पांच ओपेक/गैर ओपेक देश कच्चे तेल का उत्पादन बढ़ाएंगे। इससे पहले इन देशों के बीच विवाद से तेल की कीमतें प्रभावित हुई थीं।  तेल उत्पादक एवं निर्यातक देशों के संगठन (ओपेक) और उसके साथी उत्पादक देशों की की आनलाइन बैठक के बाद रविवार को जारी एक बयान में कहा गया है कि इराक, कुवैत, रुस, सऊदी अरब और यूएई के तेल उत्पादन की सीमा बढ़ेगी। रूस ओपक का सहयोगी है।  बता दें दुनिया की प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में टीकाकरण की रफ्तार तेज होने के बाद मांग में सुधार हुआ है। बेंचमार्क ब्रेंट कच्चा तेल शुक्रवार को 73 डॉलर प्रति बैरल पर के भाव पर चल रहा था। वहीं यूएस वेस्ट टैक्सास इंटरमीडियएट या डब्ल्यूटीआई क्रूड भी 0.75 डॉलर कम हो कर 71.06 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड हो रहा था।
ऐसे बढ़ जाता है पेट्रोल-डीजल का रेट
पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है। चाहे केंद्र हो या राज्य सरकार, दोनों किसी भी कीमत पर टैक्स नहीं हटा सकती, क्योंकि राजस्व का एक बड़ा हिस्सा यहीं से आता है। इस पैसे से विकास होता है।
हर सुबह होती तय होती हैं कीमतें
दरअसल विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमत के आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज़ाना पेट्रोल और डीजल के रेट तय करती हैं। इंडियन ऑयल , भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम रोज़ाना सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की दरों में संशोधन कर जारी करती हैं। 
SMS के जरिए ऐसे जानें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के रेट
आप अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना SMS के जरिए भी चेक कर सकते है। इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर व एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HPPRICE लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज सकते हैं। बीपीसीएल (BPCL) उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं। 
 
इस आर्टिकल को शेयर करें
अगला लेख
अगला लेख

Anuppur , Madhya-pradesh , India , Iraq , Kuwait , Kolkata , West-bengal , Saudi-arabia , Bangalore , Karnataka , Delhi , Russia

petrol price latest: No change in the prices of petrol and diesel for the second consecutive day: लगातार दूसरे दिन पेट्रोल डीजल की कीमतों में तब्दीली नहीं


huge increase in crude oil again but there is no change in petrol diesel prices here, know the price in your city
Petrol Diesel Price: कच्चे तेल में फिर भारी तेजी पर यहां कीमतों में दूसरे दिन भी फेरबदल नहीं, जानें अपने शहर में दाम
Shishir Chaurasia | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated: 14 Jul 2021, 06:39:00 AM
Subscribe
इसे कच्चे तेल (Crude Oil Demand) की बढ़ती मांग कहें या ओपेक प्लस देशों की राजनीति, यह कमोडिटी (Commodity) चढ़ती ही जा रही है। दरअसल, दुनिया भर की अर्थव्यवस्था (Global Economy) इस समय कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के चंगुल से निकल कर रिकवरी के पथ (Path of Recovery) पर है। इसलिए, कच्चे तेल के दाम (Crude Oil Price) में बढ़ोतरी का रूख है। पेट्रोल डीजल (Petrol-Diesel) की घरेलू बाजार की कीमतों को देखें तो आज लगातार दूसरे दिन लोगों पर बढ़ोतरी का बोझ नहीं बढ़ा।
 
लगातार दूसरे दिन पेट्रोल डीजल की कीमतों में तब्दीली नहीं (File Photo)
हाइलाइट्स:
आज लगातार दूसरे दिन पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई बढ़ोतरी नहीं
पेट्रोल की कीमत में परसों हुई थी प्रति लीटर 28 पैसे की जबरदस्त बढ़ोतरी
पर, डीजल की कीमत में उसी दिन हुई थी 16 पैसे प्रति लीटर की कटौती
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में फिर जबरदस्त तेजी का रूख
नई दिल्ली
कच्चे तेल (Crude Oil) की चाल सबको परेशान कर रहा है। कल अंतरराष्ट्रीय बाजार (International Market) में ब्रेंट क्रूड (Brent Crude) फिर प्रति बैरल एक डॉलर से ज्यादा की छलांग लगा गया। लेकिन घरेलू बाजार में इन दिनों पेट्रोल डीजल (Petrol Diesel Price) के दाम में फेरबदल नहीं हो रहे हैं। पिछले दो दिनों से दोनों ईंधन के दाम स्थिर हैं। उससे एक दिन पहले पेट्रोल की कीमत तो बढ़ी थी, लेकिन डीजल की कीमत घटी थी। दिल्ली के बाजार (Delhi Market) में बुधवार को इंडियन ऑयल (IOC) के पंप पर पेट्रोल 101.19 रुपये प्रति लीटर पर जबकि डीजल भी 89.72 रुपये प्रति लीटर पर यथावत रहा।
40 दिनों में ही 10.87 रुपये महंगा हो चुका है पेट्रोल
ऐसा देखा गया है कि अपने यहां जब कोई महत्वपूर्ण चुनाव होता है तो पेट्रोल और डीजल की कीमतें (Petrol Diesel Price) नहीं बढ़ती। कई राज्यों में विधानसभा चुनाव (Assembly Election) की प्रक्रिया चलने की वजह से बीते मार्च और अप्रैल में पेट्रोल की कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई। इसलिए, उस दौरान कच्चा तेल महंगा (Crude Oil Dearer) होने के बाद भी पेट्रोल-डीजल के दाम (Petrol Diesel Price) में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई थी। लेकिन, बीते चार मई से इसकी कीमतें खूब बढ़ी। कभी लगातार तो कभी ठहर कर, 40 दिनों में ही पेट्रोल 10.87 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है।
करीब तीन महीने के बाद एक दिन सस्ता हुआ है डीजल
पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव (Assembly Election) के लिए चुनाव आयोग (Election Commission) ने बीते 26 फरवरी को अधिसूचना जारी की थी। इसके बाद सरकारी तेल कंपनियों ने 27 फरवरी 2021 को डीजल के दाम में 17 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की। फिर दो महीने से भी ज्यादा समय तक इसके दाम में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई। हालांकि, बीच में 15 अप्रैल को डीजल के दाम में 14 पैसे की मामूली कटौती हुई थी। चुनाव बीतने के बाद बीते 4 मई से इसमें रूक-रूक कर बढ़ोतरी होना शुरू हुआ। आमतौर पर देखा जाता है कि जिस दिन पेट्रोल के दाम बढ़ते हैं, उसी दिन डीजल के भी दाम बढ़ते है। लेकिन शुक्रवार, दो जुलाई 2021 को सिर्फ पेट्रोल के दाम बढ़े थे। डीजल के दाम नहीं बढ़े थे। सोमवार, 5 जुलाई को भी सिर्फ पेट्रोल का दाम बढ़ा जबकि डीजल स्थिर रहा। सोमवार, 12 जुलाई को तो पेट्रोल की मत बढ़ने के बावजूद डीजल के दाम में कमी हुई।
आइए जानें आज आपके शहर में क्या है पेट्रोल और डीजल के दाम
शहर का नाम
डीजल रुपये/लीटर
दिल्ली
कच्चे तेल की कीमत में फिर तेजी
कमोडिटी बाजार (Commodity Market) में पिछले कुछ हफ्तों में क्रूड सबसे हॉट कमोडिटी बन गया है। ऐसा इसलिए, क्योंकि इसकी बढ़ती मांग ने सभी उम्मीदों को शीर्ष पर पहुंचा दिया है। जिससे क्रूड फ्यूचर (Crude Future) लगातार चढ़ता ही जा रहा है। बीते सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन यह करीब दो फीसदी चढ़ गया था। इस सप्ताह जब सोमवार को बाजार खुला, तब भी इसमें तेजी का ही रुख था। और, कल भी कारोबार की समाप्ति पर अमेरिकी बाजार में ब्रेंट क्रूड (Brent Crude) 76.49 डॉलर प्रति बैरल पर था। यह पिछले दिन के मुकाबले 1.08 डॉलर ज्यादा है। इसी तरह वहां यूएस वेस्ट टैक्सास इंटरमीडियएट या डब्ल्यूटीआई क्रूड (WTI Crude) भी 0.92 डॉलर चढ़ कर 75.25 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ था।
अपने शहर में आज के भाव यूं जानें
पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के भाव रोजाना बदलते हैं और सुबह 6 बजे अपडेट हो जाते हैं। पेट्रोल-डीजल का रोज़ का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं (How to check diesel petrol price daily)। इंडियन ऑयल (Indian Oil) के कस्टमर RSP स्पेस पेट्रोल पंप का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल (BPCL) के ग्राहक RSP लिख कर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, एचपीसीएल (HPCL) के ग्राहक HPPrice लिख कर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं।

Kolkata , West-bengal , India , Bangalore , Karnataka , Delhi , New-delhi , Chennai , Tamil-nadu , Crude-future , Texas-or-dblutiai-crude

petrol pump ka rate: petrol and diesel price is stable today: पेट्रोल डीजल की कीमत में आज कोई तब्दीली नहीं


crude oil price on high street but there is no change in the petrol diesel prices here
Petrol Diesel Price: कच्चे तेल में तेजी पर यहां कीमतों में नहीं हुई तब्दीली, जानें अपने शहर में दाम
Shishir Chaurasia | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated: 13 Jul 2021, 06:53:00 AM
Subscribe
कच्चे तेल की मांग (Crude Oil Demand) बढ़ती ही जा रही है। दुनिया भर की अर्थव्यवस्था (Global Economy) इस समय कोरोना महामारी के चंगुल से निकल कर रिकवरी के पथ पर है। इसलिए कच्चे तेल के दाम (Crude Oil Price) में बढ़ोतरी का रूख है। हालांकि, घरेलू बाजार में आज लोगों पर पेट्रोल डीजल (Petrol-Diesel) की कीमतों में बढ़ोतरी का बोझ नहीं बढ़ा।
 
पेट्रोल डीजल की कीमत में आज कोई तब्दीली नहीं (File Photo)
हाइलाइट्स:
आज पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई बढ़ोतरी नहीं
पेट्रोल की कीमत में कल ही हुई थी प्रति लीटर 28 पैसे की जबरदस्त बढ़ोतरी
पर, डीजल की कीमत में कल हुई 16 पैसे प्रति लीटर की कटौती
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में फिर तेजी का रूख
नई दिल्ली
इन दिनों कच्चा तेल (Crude Oil) भले ही रोज ही चढ़ रहा हो, लेकिन घरेलू बाजार में पेट्रोल डीजल (Petrol Diesel Price) के दाम में आश्चर्यजनक फैसले हो रहे हैं। वैसे अंतरराष्ट्रीय बाजार (International Market) में देखें तो इन दिनों पेट्रोलियम ईंधन की मांग (Demand of Petroleum Fuels) में जबरदस्त तरीके से इजाफा हो रहा है। इसी वजह से कच्चे तेल का दाम कल भी चढ़ा है। लेकिन यहां सरकारी तेल कंपनियों (Government Oil Companies) ने मंगलवार को पेट्रोल डीजल (Petrol Diesel Price) की कीमत में कोई तब्दीली नहीं की। हालांकि, कल जहां पेट्रोल की कीमतों (Petrol Price) में 28 पैसे प्रति लीटर की भारी बढ़ोतरी कर दी थी। लेकिन डीजल की कीमत (Diesel Price) में हर लीटर पर 16 पैसे की कटौती हुई थी। दिल्ली के बाजार (Delhi Market) में मंगलवार को इंडियन ऑयल (IOC) के पंप पर पेट्रोल 101.19 रुपये प्रति लीटर पर जबकि डीजल भी 89.72 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर रहा।
40 दिनों में ही 10.87 रुपये महंगा हो चुका है पेट्रोल
ऐसा देखा गया है कि अपने यहां जब कोई महत्वपूर्ण चुनाव होता है तो पेट्रोल और डीजल की कीमतें (Petrol Diesel Price) नहीं बढ़ती। कई राज्यों में विधानसभा चुनाव (Assembly Election) की प्रक्रिया चलने की वजह से बीते मार्च और अप्रैल में पेट्रोल की कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई। इसलिए, उस दौरान कच्चा तेल महंगा (Crude Oil Dearer) होने के बाद भी पेट्रोल-डीजल के दाम (Petrol Diesel Price) में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई थी। लेकिन, बीते चार मई से इसकी कीमतें खूब बढ़ी। कभी लगातार तो कभी ठहर कर, 40 दिनों में ही पेट्रोल 10.87 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है।
करीब तीन महीने के बाद सस्ता हुआ है डीजल
पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव (Assembly Election) के लिए चुनाव आयोग (Election Commission) ने बीते 26 फरवरी को अधिसूचना जारी की थी। इसके बाद सरकारी तेल कंपनियों ने 27 फरवरी 2021 को डीजल के दाम में 17 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की। फिर दो महीने से भी ज्यादा समय तक इसके दाम में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई। हालांकि, बीच में 15 अप्रैल को डीजल के दाम में 14 पैसे की मामूली कटौती हुई थी। चुनाव बीतने के बाद बीते 4 मई से इसमें रूक-रूक कर बढ़ोतरी होना शुरू हुआ। आमतौर पर देखा जाता है कि जिस दिन पेट्रोल के दाम बढ़ते हैं, उसी दिन डीजल के भी दाम बढ़ते है। लेकिन शुक्रवार, दो जुलाई 2021 को सिर्फ पेट्रोल के दाम बढ़े थे। डीजल के दाम नहीं बढ़े थे। सोमवार, 5 जुलाई को भी सिर्फ पेट्रोल का दाम बढ़ा जबकि डीजल स्थिर रहा। सोमवार, 12 जुलाई को तो पेट्रोल की मत बढ़ने के बावजूद डीजल के दाम में कमी हुई।
आइए जानें आज आपके शहर में क्या है पेट्रोल और डीजल के दाम
शहर का नाम
डीजल रुपये/लीटर
दिल्ली
कच्चे तेल की कीमत में फिर तेजी
पेट्रोलियम ईंधन (Petroleum Fuels) की मांग में इन दिनों जबरदस्त तरीके से इजाफा हो रहा है। तभी तो कच्चे तेल का बाजार (Crude Oil Market) एक बार फिर से तेजी पर है। बीते सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन यह करीब दो फीसदी चढ़ गया था। इस सप्ताह जब सोमवार को बाजार खुला, तब भी इसमें तेजी का ही रुख था। कल कारोबार की समाप्ति पर अमेरिकी बाजार में ब्रेंट क्रूड (Brent Crude) 75.41 डॉलर प्रति बैरल पर था जो कि पिछले दिन के मुकाबले 0.25 डॉलर ज्यादा है। इसी तरह वहां यूएस वेस्ट टैक्सास इंटरमीडियएट या डब्ल्यूटीआई क्रूड (WTI Crude) भी 0.23 डॉलर चढ़ कर 74.33 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ था।
अपने शहर में आज के भाव यूं जानें
पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के भाव रोजाना बदलते हैं और सुबह 6 बजे अपडेट हो जाते हैं। पेट्रोल-डीजल का रोज़ का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं (How to check diesel petrol price daily)। इंडियन ऑयल (Indian Oil) के कस्टमर RSP स्पेस पेट्रोल पंप का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल (BPCL) के ग्राहक RSP लिख कर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, एचपीसीएल (HPCL) के ग्राहक HPPrice लिख कर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं।

Kolkata , West-bengal , India , Bangalore , Karnataka , Delhi , New-delhi , Chennai , Tamil-nadu , Texas-or-dblutiai-crude , கொல்கத்தா

petrol pump ka rate: Diesel became cheaper after three months: करीब तीन महीने बाद सस्ता हुआ डीजल


after three months, the price of diesel decreased, but petrol still galloped
Petrol Diesel Price: करीब तीन महीने बाद डीजल के घटे दाम, लेकिन पेट्रोल आज भी सरपट भागा
Shishir Chaurasia | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated: 12 Jul 2021, 06:53:00 AM
Subscribe
कच्चे तेल के बाजार (Crude Oil Market) में बढ़ती कीमतों के बीच सोमवार को भारतीय तेल कंपनियों (Indian Oil Companies) ने कुछ अजूबा फैसला लिया। इस दिन पेट्रोल के दाम में तो हर लीटर पर 28 पैसे की भारी बढ़ोतरी की। लेकिन, डीजल के दाम हर लीटर पर 16 पैसे घटा दिए। जबकि पेट्रोल और डीजल (Petrol and Diesel) उसी क्रूड से निकाला जाता है जो बीते सप्ताह भी महंगा हुआ है।
 
हाइलाइट्स:
आज पेट्रोल के दाम में हुई बढ़ोतरी तो डीजल के दाम में में मिली राहत
पेट्रोल की कीमत में आज हुई प्रति लीटर 28 पैसे की भारी बढ़ोतरी
डीजल की कीमत में मिली 16 पैसे प्रति लीटर की राहत
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में तेजी का रूख
नई दिल्ली
सरकारी तेल कंपनियों (Government Oil Companies) ने सोमवार को पेट्रोल डीजल (Petrol Diesel Price) की कीमत के बारे में चौंकाने वाला फैसला लिया। आज जहां पेट्रोल की कीमतों में 28 पैसे प्रति लीटर की भारी बढ़ोतरी कर दी वहीं डीजल की कीमत में हर लीटर पर 16 पैसे की कटौती की। इन कंपनियों ने परसों भी पेट्रोल के दाम में 35 पैसे की तगड़ी बढ़ोतरी की थी। इसके साथ ही डीजल की कीमत में भी हर लीटर पर 26 पैसे इजाफा किया गया था। वैसे अंतरराष्ट्रीय बाजार (International Market) में देखें तो इन दिनों पेट्रोलियम ईंधन की मांग (Demand of Petroleum Fuels) में जबरदस्त तरीके से इजाफा हो रहा है। तभी तो कच्चे तेल का बाजार (Crude Oil Market) एक बार फिर से तेजी पर है। दिल्ली के बाजार (Delhi Market) में सोमवार को इंडियन ऑयल (IOC) के पंप पर पेट्रोल 101.19 रुपये प्रति लीटर पर चला गया। इस दिन डीजल कल के 89.88 रुपये प्रति लीटर से घट कर 89.72 रुपये प्रति लीटर पर आ गया।
40 दिनों में ही 10.87 रुपये महंगा हो चुका है पेट्रोल
ऐसा देखा गया है कि अपने यहां जब कोई महत्वपूर्ण चुनाव होता है तो पेट्रोल और डीजल की कीमतें (Petrol Diesel Price) नहीं बढ़ती। कई राज्यों में विधानसभा चुनाव (Assembly Election) की प्रक्रिया चलने की वजह से बीते मार्च और अप्रैल में पेट्रोल की कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई। इसलिए, उस दौरान कच्चा तेल महंगा (Crude Oil Dearer) होने के बाद भी पेट्रोल-डीजल के दाम (Petrol Diesel Price) में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई थी। लेकिन, बीते चार मई से इसकी कीमतें खूब बढ़ी। कभी लगातार तो कभी ठहर कर, 40 दिनों में ही पेट्रोल 10.87 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है।
करीब तीन महीने के बाद सस्ता हुआ है डीजल
पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव (Assembly Election) के लिए चुनाव आयोग (Election Commission) ने बीते 26 फरवरी को अधिसूचना जारी की थी। इसके बाद सरकारी तेल कंपनियों ने 27 फरवरी 2021 को डीजल के दाम में 17 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की। फिर दो महीने से भी ज्यादा समय तक इसके दाम में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई। हालांकि, बीच में 15 अप्रैल को डीजल के दाम में 14 पैसे की मामूली कटौती हुई थी। चुनाव बीतने के बाद बीते 4 मई से इसमें रूक-रूक कर बढ़ोतरी होना शुरू हुआ। आमतौर पर देखा जाता है कि जिस दिन पेट्रोल के दाम बढ़ते हैं, उसी दिन डीजल के भी दाम बढ़ते है। लेकिन शुक्रवार, दो जुलाई 2021 को सिर्फ पेट्रोल के दाम बढ़े थे। डीजल के दाम नहीं बढ़े थे। सोमवार, 5 जुलाई को भी सिर्फ पेट्रोल का दाम बढ़ा जबकि डीजल स्थिर रहा। आज करीब तीन महीने बाद इसकी कीमतों में 16 पैसे प्रति लीटर की कटौती हुई है।
आइए जानें आज आपके शहर में क्या है पेट्रोल और डीजल के दाम
शहर का नाम
डीजल रुपये/लीटर
दिल्ली
कच्चे तेल की कीमत में तेजी
पेट्रोलियम ईंधन (Petroleum Fuels) की मांग में इन दिनों जबरदस्त तरीके से इजाफा हो रहा है। तभी तो कच्चे तेल का बाजार (Crude Oil Market) एक बार फिर से तेजी पर है। बीते सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन यह करीब दो फीसदी चढ़ गया था। बीते शुक्रवार को कारोबार की समाप्ति पर ब्रेंट क्रूड (Brent Crude) 75.55 डॉलर प्रति बैरल पर था जो कि पिछले दिन के मुकाबले 1.43 डॉलर ज्यादा है। यह 1.93 फीसदी की बढ़ोतरी है। इसी तरह वहां यूएस वेस्ट टैक्सास इंटरमीडियएट या डब्ल्यूटीआई क्रूड (WTI Crude) भी 1.62 डॉलर चढ़ कर 74.56 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ था। यह 2.22 फीसदी की बढ़ोतरी है।
अपने शहर में आज के भाव यूं जानें
पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के भाव रोजाना बदलते हैं और सुबह 6 बजे अपडेट हो जाते हैं। पेट्रोल-डीजल का रोज़ का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं (How to check diesel petrol price daily)। इंडियन ऑयल (Indian Oil) के कस्टमर RSP स्पेस पेट्रोल पंप का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल (BPCL) के ग्राहक RSP लिख कर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, एचपीसीएल (HPCL) के ग्राहक HPPrice लिख कर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं।
घर बैठे कैसे पाएं SBI का डिपॉजिट इंटरेस्ट सर्टिफिकेट
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म... पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

Kolkata , West-bengal , India , Bangalore , Karnataka , Delhi , New-delhi , Chennai , Tamil-nadu , Texas-or-dblutiai-crude , கொல்கத்தா

petrol pump ka rate: No change in the price of petrol and diesel today: आज पेट्रोल डीजल की कीमत में कोई फेरबदल नहीं


Petrol Diesel Price: आज कीमतों में फेरबदल नहीं, जानें अपने शहर में दाम
Shishir Chaurasia | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated: 11 Jul 2021, 07:00:00 AM
Subscribe
यूं तो पिछले सप्ताह कच्चे तेल की कीमतों (Crude Oil Price) में पांच फीसदी से ज्यादा की कमी देखी गई। लेकिन सप्ताहांत तक यह फिर बढ़ कर 75 डॉलर प्रति बैरल के पार चला गया। घरेलू बाजार में देखें तो आज लोगों पर पेट्रोल डीजल की कीमतों (Petrol-Diesel Price) में बढ़ोतरी का बोझ नहीं बढ़ा।
 
आज पेट्रोल डीजल की कीमत में कोई फेरबदल नहीं (File Photo)
हाइलाइट्स:
आज पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई बढ़ोतरी नहीं
पेट्रोल की कीमत में कल ही हुई थी प्रति लीटर 35 पैसे की जबरदस्त बढ़ोतरी
डीजल की कीमत में भी कल हुई थी 26 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में फिर तेजी का रूख
नई दिल्ली
पेट्रोल डीजल (Petrol Diesel Price) की बढ़ती कीमतों पर आज विराम लगा। सरकारी तेल कंपनियों (Government Oil Companies) ने रविवार को दोनों ईंधनों के दाम में कोई फेरबदल नहीं किया। इन कंपनियों ने कल ही पेट्रोल के दाम में 35 पैसे की तगड़ी बढ़ोतरी की थी। इसके साथ ही डीजल की कीमत में भी हर लीटर पर 26 पैसे इजाफा किया गया था। वैसे अंतरराष्ट्रीय बाजार (International Market) में देखें तो इन दिनों पेट्रोलियम ईंधन की मांग (Demand of Petroleum Fuels) में जबरदस्त तरीके से इजाफा हो रहा है। तभी तो कच्चे तेल का बाजार (Crude Oil Market) एक बार फिर से तेजी पर है। इस सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन यह करीब दो फीसदी चढ़ गया। दिल्ली के बाजार (Delhi Market) में रविवार को इंडियन ऑयल (IOC) के पंप पर पेट्रोल 100.91 रुपये प्रति लीटर पर टिका रहा। डीजल भी 89.88 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर है।
39 दिनों में ही 10.59 रुपये महंगा हो चुका है पेट्रोल
ऐसा देखा गया है कि अपने यहां जब कोई महत्वपूर्ण चुनाव होता है तो पेट्रोल और डीजल की कीमतें (Petrol Diesel Price) नहीं बढ़ती। कई राज्यों में विधानसभा चुनाव (Assembly Election) की प्रक्रिया चलने की वजह से बीते मार्च और अप्रैल में पेट्रोल की कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई। इसलिए, उस दौरान कच्चा तेल महंगा (Crude Oil Dearer) होने के बाद भी पेट्रोल-डीजल के दाम (Petrol Diesel Price) में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई थी। लेकिन, बीते चार मई से इसकी कीमतें खूब बढ़ी। कभी लगातार तो कभी ठहर कर, 39 दिनों में ही पेट्रोल 10.59 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है।
37 दिन में 9.09 रुपये महंगा हुआ है डीजल
पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव (Assembly Election) के लिए चुनाव आयोग (Election Commission) ने बीते 26 फरवरी को अधिसूचना जारी की थी। इसके बाद सरकारी तेल कंपनियों ने 27 फरवरी 2021 को डीजल के दाम में 17 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की। फिर दो महीने से भी ज्यादा समय तक इसके दाम में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई। चुनाव बीतने के बाद बीते 4 मई से इसमें रूक-रूक कर बढ़ोतरी होना शुरू हुआ। आमतौर पर देखा जाता है कि जिस दिन पेट्रोल के दाम बढ़ते हैं, उसी दिन डीजल के भी दाम बढ़ते है। लेकिन शुक्रवार, दो जुलाई 2021 को सिर्फ पेट्रोल के दाम बढ़े थे। डीजल के दाम नहीं बढ़े थे। सोमवार, 5 जुलाई को भी सिर्फ पेट्रोल का दाम बढ़ा जबकि डीजल स्थिर रहा। इस तरह डीजल में 37 दिन दाम बढ़े हैं और इतने दिनों में ही यह 9.09 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है।
आइए जानें आज आपके शहर में क्या है पेट्रोल और डीजल के दाम
शहर का नाम
डीजल रुपये/लीटर
दिल्ली

Kolkata , West-bengal , India , Bangalore , Karnataka , Delhi , New-delhi , Chennai , Tamil-nadu , Texas-or-dblutiai-crude , கொல்கத்தா

petrol price latest: Petrol price hiked again today: आज फिर पेट्रोल के दाम में भारी बढ़ोतरी

petrol price latest: Petrol price hiked again today: आज फिर पेट्रोल के दाम में भारी बढ़ोतरी
indiatimes.com - get the latest breaking news, showbiz & celebrity photos, sport news & rumours, viral videos and top stories from indiatimes.com Daily Mail and Mail on Sunday newspapers.

Kolkata , West-bengal , India , Bangalore , Karnataka , Delhi , New-delhi , Chennai , Tamil-nadu , Texas-or-dblutiai-crude , More-price

डीजल अण्ड पेट्रोल रेट: no change in petrol diesel price today: आज पेट्रोल डीजल में कोई तब्दीली नहीं


prices have not increased today after the arrival of the new petroleum minister, know the price of petrol diesel in your city
Petrol Diesel Price: नए पेट्रोलियम मंत्री के आने के बाद आज नहीं बढ़ी कीमतें, जाने क्या है आपके शहर में दाम
Shishir Chaurasia | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated: 09 Jul 2021, 06:52:00 AM
Subscribe
पेट्रोलियम मंत्री (Petroleum Minister) के बदलते ही आज लोगोंं को पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) की करीब-करीब रोज बढ़ती कीमतों से राहत मिली। हालांकि, कल ही दोनों पेट्रोलियम ईंधन (Petroleum Fuels) के साथ ही पीएनजी और सीएनजी (PNG & CNG) के दाम भी बढ़ाए गए ​थे। उधर अंतरराष्ट्रीय बाजार (International Market) में फिर कच्चे तेल के दाम (Crude Oil Price) बढ़ गए।
 
आज पेट्रोल डीजल Price में कोई तब्दीली नहीं (File Photo)
हाइलाइट्स:
आज पेट्रोल और डीजल के दाम में नहीं हुई बढ़ोतरी
पेट्रोल की कीमत में कल ही हुई थी प्रति लीटर 35 पैसे की जबरदस्त बढ़ोतरी
डीजल की कीमत में भी हुई थी 9 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में फिर तेजी का रूख
नई दिल्ली
कच्चे तेल का बाजार (Crude Oil Market) एक बार फिर से तेजी पर है। वैसे तो इस सप्ताह की शुरूआती तीन दिनों में कच्चा तेल (Crude Oil) पांच फीसदी से ज्यादा टूट चुका है। लेकिन कल जब अमेरिका के एनर्जी इंर्फोमेशन एडमिनिस्ट्रेडशन (Energy Information Administration) का आंकड़ा आया तो यह बाजार फिर चढ़ गया। ईआईए (EIA) के आंकड़ों के मुताबिक बीते 2 जून को समाप्त सप्ताह में वहां 6.9 मिलियन बैरल का ड्रॉ हुआ था। इससे एक सप्ताह पहले 6.7 मिलियन बैरल क्रूड ऑयल का ड्रॉ हुआ था। इससे कच्चे तेल के बाजार को बल मिला और ब्रेंट क्रूड (Brent Crude) फिर चढ़ कर 74 डॉलर प्रति बैरल के के पार हो गया। हालांकि घरेलू बाजार में देखें तो सरकारी तेल कंपनियों (Government Oil Companies) ने शुक्रवार को पेट्रोल-डीजल के दाम (Petrol Diesel Price) में कोई बढ़ोतरी नहीं की। इससे एक दिन पहले ही पेट्रोल के दाम में 35 पैसे की तगड़ी बढ़ोतरी हुई थी। साथ ही डीजल भी हर लीटर पर 9 पैसे महंगा हुआ था। दिल्ली के बाजार (Delhi Market) में शुक्रवार को इंडियन ऑयल (IOC) के पंप पर पेट्रोल 100.56 रुपये प्रति लीटर पर डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर पर टिका रहा।
38 दिनों में ही 10.24 रुपये महंगा हो चुका है पेट्रोल
ऐसा देखा गया है कि अपने यहां जब कोई महत्वपूर्ण चुनाव होता है तो पेट्रोल और डीजल की कीमतें (Petrol Diesel Price) नहीं बढ़ती। कई राज्यों में विधानसभा चुनाव (Assembly Election) की प्रक्रिया चलने की वजह से बीते मार्च और अप्रैल में पेट्रोल की कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई। इसलिए, उस दौरान कच्चा तेल महंगा (Crude Oil Dearer) होने के बाद भी पेट्रोल-डीजल के दाम (Petrol Diesel Price) में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई थी। लेकिन, बीते चार मई से इसकी कीमतें खूब बढ़ी। कभी लगातार तो कभी ठहर कर, 38 दिनों में ही पेट्रोल 10.24 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है।
36 दिन में 8.83 रुपये महंगा हुआ है डीजल
पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव (Assembly Election) के लिए चुनाव आयोग (Election Commission) ने बीते 26 फरवरी को अधिसूचना जारी की थी। इसके बाद सरकारी तेल कंपनियों ने अंतिम बार 27 फरवरी 2021 को डीजल के दाम में 17 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की। फिर दो महीने से भी ज्यादा समय तक इसके दाम में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई। चुनाव बीतने के बाद बीते 4 मई से इसमें रूक-रूक कर बढ़ोतरी होना शुरू हुआ। आमतौर पर देखा जाता है कि जिस दिन पेट्रोल के दाम बढ़ते हैं, उसी दिन डीजल के भी दाम बढ़ते है। लेकिन शुक्रवार, दो जुलाई 2021 को सिर्फ पेट्रोल के दाम बढ़े थे। डीजल के दाम नहीं बढ़े थे। सोमवार, 5 जुलाई को भी सिर्फ पेट्रोल के दाम बढ़े जबकि डीजल के स्थिर रहे। इस तरह डीजल में 36 दिन दाम बढ़े हैं और इतने दिनों में ही यह 8.83 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है।
आइए जानें आज आपके शहर में क्या है पेट्रोल और डीजल के दाम
शहर का नाम
डीजल रुपये/लीटर
दिल्ली
कच्चे तेल की कीमत में फिर तेजी
कच्चे तेल का बाजार (Crude Oil Market) एक बार फिर से तेजी पर है। वैसे तो इस सप्ताह की शुरूआती तीन दिनों में कच्चा तेल पांच फीसदी से ज्यादा टूट चुका है। लेकिन कल जब अमेरिका के एनर्जी इंर्फोमेशन एडमिनिस्ट्रेडशन (Energy Information Association) का आंकड़ा आया तो यह बाजार फिर चढ़ गया। ईआईए (EIA) के आंकड़ों के मुताबिक बीते 2 जून को समाप्त सप्ताह में वहां 6.9 मिलियन बैरल का ड्रॉ हुआ था। इससे एक सप्ताह पहले 6.7 मिलियन बैरल क्रूड ऑयल का ड्रॉ हुआ था। इससे कच्चे तेल के बाजार (Crude Oil Market) को बल मिला और फिर चढ़ कर 74 डॉलर के पार हो गया। उस दिन शाम को कारोबार बंद होते समय ब्रेंट क्रूड (Brent Crude) 74.12 डॉलर प्रति बैरल पर था जो कि पिछले दिन के मुकाबले 0.69 डॉलर ज्यादा है। इसी तरह वहां यूएस वेस्ट टैक्सास इंटरमीडियएट या डब्ल्यूटीआई क्रूड (WTI Crude) भी 0.74 डॉलर चढ़ कर 72.94 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ था।

Kolkata , West-bengal , India , Bangalore , Karnataka , Delhi , New-delhi , Chennai , Tamil-nadu , Texas-or-dblutiai-crude , கொல்கத்தா

petrol pump ka rate: Petrol became costlier by Rs.10 in 38 days: 38 दिन में ही सवा दस रुपये महंगा हुआ पेट्रोल


salute of oil companies to the new petroleum minister, today petrol-diesel became expensive again
Petrol Diesel Price: नए पेट्रोलियम मंत्री को तेल कंपनियों की सलामी, आज फिर महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल
Shishir Chaurasia | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated: 08 Jul 2021, 06:53:00 AM
Subscribe
पेट्रोल और डीजल (Petrol-Diesel) की नित बढ़ती कीमतों के बीच कल ही पेट्रोलियम मंत्री (Petroleum Minister) बदल दिया गया था। लेकिन वह भी बढ़ती कीमतों (Rising Price) पर लगाम नहीं लगा पाए। आज फिर पेट्रोल जहां प्रति लीटर 35 पैसे महंगा हो गया वहीं डीजल के दाम में भी हर लीटर पर 9 पैसे की बढ़ोतरी हुई है।
 
Petrol Diesel Price: नए पेट्रोलियम मंत्री को तेल कंपनियों की सलामी, आज फिर महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल
हाइलाइट्स:
आज फिर पेट्रोल और डीजल के दाम में हुई भारी बढ़ोतरी
पेट्रोल की कीमत में आज हुई प्रति लीटर 35 पैसे की जबरदस्त बढ़ोतरी
डीजल की कीमत में भी हुई 9 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम औंधे मुंह
नई दिल्ली
सरकारी तेल कंपनियों (Government Oil Companies) ने गुरुवार को नए पेट्रोलियम मंत्री को सलामी पेश की। इस दिन पेट्रोल के दाम में फिर 35 पैसे की तगड़ी बढ़ोतरी हुई। साथ ही डीजल भी हर लीटर पर 9 पैसे महंगा किया गया। दरअसल, दोनों ईंधन की बढ़ती कीमतों को देखते हुए कल ही, सात साल से पेट्रोलियम मंत्रालय (Petroleum Ministry) पर निष्कंटक राज करने वाले मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Dharmendra Pradhan) को हटा कर शिक्षा मंत्री बनाया गया है। उनके स्थान पर हरदीप सिंह पुरी को लाया गया है। इस बीच, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्च तेल की कीमतों में गिरावट जारी है। बुधवार को कच्चा तेल फिर करीब दो फीसदी टूटा। दिल्ली के बाजार (Delhi Market) में गुरुवार को इंडियन ऑयल (IOC) के पंप पर पेट्रोल 100.56 रुपये प्रति लीटर पर चला गया। यहां डीजल भी 89.62 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।
38 दिनों में ही 10.24 रुपये महंगा हो चुका है पेट्रोल
ऐसा देखा गया है कि अपने यहां जब कोई महत्वपूर्ण चुनाव होता है तो पेट्रोल और डीजल की कीमतें (Petrol Diesel Price) नहीं बढ़ती। कई राज्यों में विधानसभा चुनाव (Assembly Election) की प्रक्रिया चलने की वजह से बीते मार्च और अप्रैल में पेट्रोल की कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई। इसलिए, उस दौरान कच्चा तेल महंगा (Crude Oil Dearer) होने के बाद भी पेट्रोल-डीजल के दाम (Petrol Diesel Price) में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई थी। लेकिन, बीते चार मई से इसकी कीमतें खूब बढ़ी। कभी लगातार तो कभी ठहर कर, 38 दिनों में ही पेट्रोल 10.24 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है।
36 दिन में 8.83 रुपये महंगा हुआ है डीजल
पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव (Assembly Election) के लिए चुनाव आयोग (Election Commission) ने बीते 26 फरवरी को अधिसूचना जारी की थी। इसके बाद सरकारी तेल कंपनियों ने अंतिम बार 27 फरवरी 2021 को डीजल के दाम में 17 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की। इसके बाद दो महीने से भी ज्यादा दिनों तक इसके दाम में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई। चुनाव बीतने के बाद बीते 4 मई से इसमें रूक-रूक कर बढ़ोतरी होना शुरू हुआ। आमतौर पर देखा जाता है कि जिस दिन पेट्रोल के दाम बढ़ते हैं, उसी दिन डीजल के भी दाम बढ़ते है। लेकिन शुक्रवार, दो जुलाई 2021 को सिर्फ पेट्रोल के दाम बढ़े थे। डीजल के दाम नहीं बढ़े थे। सोमवार, 5 जुलाई को भी सिर्फ पेट्रोल के दाम बढ़े जबकि डीजल के स्थिर रहे। इस तरह डीजल में 36 दिन दाम बढ़े हैं और इतने दिनों में ही यह 8.83 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है।
आइए जानें आज आपके शहर में क्या है पेट्रोल और डीजल के दाम
शहर का नाम
डीजल रुपये/लीटर
दिल्ली
कच्चे तेल की कीमत में भारी गिरावट
पिछले सप्ताह कच्चे तेल उत्पादक देशों (Crude Oil Producing Countries) के संगठन ओपेक प्लस (OPEC+) की वियना में महत्वपूर्ण बैठक हुई थी। उस दौरान कुछ कंक्रीट फैसला नहीं हो पाया था। इसलिए इस सप्ताह की शुरूआत में ही कच्चे तेल के बाजार (Crude Oil Market) में भारी तेजी दर्ज की गई थी। लेकिन मंगलवार को सुबह बाजार खुलते ही यह बरकरार नहीं रह पाई। अमेरिकी बाजार में मंगलवार को ब्रेंट क्रूड 3.72 फीसदी टूटा था। गुरुवार को भी यह करीब दो फीसदी टूटा। उस दिन शाम को कारोबार बंद होते समय ब्रेंट क्रूड (Brent Crude) 73.43 डॉलर प्रति बैरल पर था जो कि पिछले सोमवार के मुकाबले 1.10 डॉलर कम है। इसी तरह वहां यूएस वेस्ट टैक्सास इंटरमीडियएट या डब्ल्यूटीआई क्रूड (WTI Crude) 1.27 डॉलर कम हो कर 72.20 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ था।
अपने शहर में आज के भाव यूं जानें
पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के भाव रोजाना बदलते हैं और सुबह 6 बजे अपडेट हो जाते हैं। पेट्रोल-डीजल का रोज़ का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं (How to check diesel petrol price daily)। इंडियन ऑयल (Indian Oil) के कस्टमर RSP स्पेस पेट्रोल पंप का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल (BPCL) के ग्राहक RSP लिख कर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, एचपीसीएल (HPCL) के ग्राहक HPPrice लिख कर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं।
दिल्ली में भी पेट्रोल 100 के पार, कैसा रहा लोगों का रिएक्शन?
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म... पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुक पेज लाइक करें
कॉमेंट लिखें
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें

Kolkata , West-bengal , India , Czech-republic , Bangalore , Karnataka , Vienna , Wien , Austria , Delhi , New-delhi , Chennai

petrol pump ka rate: Now petrol crossed 100 rupees in Delhi and Kolkata too: अब दिल्ली और कोलकाता में भी हुआ पेट्रोल 100 रुपये के पार


now petrol has crossed 100 rupees in delhi-kolkata, know the price in your city
Petrol Diesel Price: अब दिल्ली-कोलकाता में भी हुआ पेट्रोल 100 के पार, जानें अपने शहर में दाम
Shishir Chaurasia | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated: 07 Jul 2021, 06:47:00 AM
Subscribe
दिल्ली (Delhi) और पश्चिम बंगाल (West Bengal) में पेट्रोल पर वैट (VAT) अन्य राज्यों की तुलना में कम है। इसलिए वहां कल तक पेट्रोल 100 रुपये लीटर से सस्ता बिक रहा था। लेकिन बुधवार को तेल कंपनियों ने फिर दोनों ईंधनों (Petrol-Diesel) के दाम बढ़ाए। इससे आज दिल्ली और कोलकाता में भी पेट्रोल का दाम 100 रुपये प्रति लीटर के पार हो गया।
 
अब दिल्ली और कोलकाता में भी हुआ पेट्रोल 100 रुपये के पार (File Photo)
हाइलाइट्स:
आज फिर पेट्रोल और डीजल के दाम में हुई भारी बढ़ोतरी
पेट्रोल की कीमत में आज हुई प्रति लीटर 35 पैसे की जबरदस्त बढ़ोतरी
डीजल की कीमत में भी हुई 17 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम औंधे मुंह
नई दिल्ली
दिल्ली (NCT Delhi) और पश्चिम बंगाल में देखें तो वहां मध्य प्रदेश (MP) और राजस्थान (Rajasthan) जैसे राज्यों की तुलना में पेट्रोल पर वैट (Value Added Tax) कम है। इसलिए वहां कल तक पेट्रोल के दाम (Petrol Price) 100 रुपये प्रति लीटर को पार नहीं किया था। लेकिन सरकारी तेल कंपनियों (Oil PSUs) ने आज पेट्रोल में जहां 35 पैसे की भारी बढ़ोतरी की वहीं डीजल के दाम भी 17 पैसे प्रति लीटर बढ़ा दिए। इससे दिल्ली और कोलकाता जैसे महानगरों में भी आज पेट्रोल 100 रुपये से ऊपर चला गया। बुधवार को दिल्ली के बाजार (Delhi Market) में इंडियन ऑयल (IOC) के पंप पर पेट्रोल 100.21 रुपये प्रति लीटर पर चला गया। यहां डीजल भी 89.53 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।
37 दिनों में ही 9.89 रुपये महंगा हो चुका है पेट्रोल
ऐसा देखा गया है कि अपने यहां जब कोई महत्वपूर्ण चुनाव होता है तो पेट्रोल और डीजल की कीमतें (Petrol Diesel Price) नहीं बढ़ती। कई राज्यों में विधानसभा चुनाव (Assembly Election) की प्रक्रिया चलने की वजह से बीते मार्च और अप्रैल में पेट्रोल की कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई। इसलिए, उस दौरान कच्चा तेल महंगा (Crude Oil Dearer) होने के बाद भी पेट्रोल-डीजल के दाम (Petrol Diesel Price) में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई थी। लेकिन, बीते चार मई से इसकी कीमतें खूब बढ़ी। कभी लगातार तो कभी ठहर कर, 37 दिनों में ही पेट्रोल 9.89 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है।
35 दिन में 8.74 रुपये महंगा हुआ है डीजल
पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव (Assembly Election) के लिए चुनाव आयोग (Election Commission) ने बीते 26 फरवरी को अधिसूचना जारी की थी। इसके बाद सरकारी तेल कंपनियों ने अंतिम बार 27 फरवरी 2021 को डीजल के दाम में 17 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की। इसके बाद दो महीने से भी ज्यादा दिनों तक इसके दाम में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई। चुनाव बीतने के बाद बीते 4 मई से इसमें रूक-रूक कर बढ़ोतरी होना शुरू हुआ। आमतौर पर देखा जाता है कि जिस दिन पेट्रोल के दाम बढ़ते हैं, उसी दिन डीजल के भी दाम बढ़ते है। लेकिन शुक्रवार, दो जुलाई 2021 को सिर्फ पेट्रोल के दाम बढ़े थे। डीजल के दाम नहीं बढ़े थे। सोमवार, 5 जुलाई को भी सिर्फ पेट्रोल के दाम बढ़े जबकि डीजल के स्थिर रहे। इस तरह डीजल में 35 दिन दाम बढ़े हैं और इतने दिनों में ही यह 8.74 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है।
आइए जानें आज आपके शहर में क्या है पेट्रोल और डीजल के दाम
शहर का नाम
डीजल रुपये/लीटर
दिल्ली
कच्चे तेल की कीमत में भारी गिरावट
कच्चे तेल उत्पादक देशों (Crude Oil Producing Countries) के संगठन ओपेक प्लस (OPEC+) की बैठक में कुछ कंक्रीट फैसला नहीं हो पाया। इसलिए सोमवार को कच्चे तेल के बाजार (Crude Oil Market) में भारी तेजी दर्ज की गई थी। लेकिन मंगलवार को सुबह बाजार खुलते ही यह बरकरार नहीं रह पाई। अमेरिकी बाजार में मंगलवार को दोपहर 12 बजे तक ब्रेंट क्रूड 3.72 फीसदी टूट चुका था। उस दिन शाम को कारोबार बंद होते समय ब्रेंट क्रूड (Brent Crude) 74.53 डॉलर प्रति बैरल पर था जो कि पिछले सोमवार के मुकाबले 2.52 डॉलर कम है। इसी तरह वहां यूएस वेस्ट टैक्सास इंटरमीडियएट या डब्ल्यूटीआई क्रूड (WTI Crude) 1.69 डॉलर कम हो कर 73.47 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ था।
अपने शहर में आज के भाव यूं जानें
पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के भाव रोजाना बदलते हैं और सुबह 6 बजे अपडेट हो जाते हैं। पेट्रोल-डीजल का रोज़ का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं (How to check diesel petrol price daily)। इंडियन ऑयल (Indian Oil) के कस्टमर RSP स्पेस पेट्रोल पंप का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल (BPCL) के ग्राहक RSP लिख कर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, एचपीसीएल (HPCL) के ग्राहक HPPrice लिख कर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं।
What is IFSC Code: जानिए, अगर पैसे भेजते वक्त गलत आईएफएससी कोड डाल दिया तो क्या होगा!
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म... पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

Kolkata , West-bengal , India , Madhya-pradesh , Bangalore , Karnataka , Delhi , Chennai , Tamil-nadu , New-delhi , Texas-or-dblutiai-crude