Live Breaking News & Updates on Texas or dblutiai crude

Stay informed with the latest breaking news from Texas or dblutiai crude on our comprehensive webpage. Get up-to-the-minute updates on local events, politics, business, entertainment, and more. Our dedicated team of journalists delivers timely and reliable news, ensuring you're always in the know. Discover firsthand accounts, expert analysis, and exclusive interviews, all in one convenient destination. Don't miss a beat — visit our webpage for real-time breaking news in Texas or dblutiai crude and stay connected to the pulse of your community

petrol price latest: no change in petrol diesel market today: पेट्रोल डीजल बाजार में आज कोई तब्दीली नहीं


there is a huge hike in the crude oil market, no change in the petrol diesel price here
Petrol Diesel Price: कच्चे तेल के बाजार में फिर भारी तेजी, अपने यहां दाम में फेरबदल नहीं
Shishir Chaurasia | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated: 06 Jul 2021, 06:44:00 AM
Subscribe
तेल उत्पादक देशों (Oil Producing Countries) के संगठन ओपेक प्लस (OPEC+) की बैठक बेनतीजा रही। इस दौरान कच्चे तेल के उत्पादन (Crude Oil Production) बढ़ाने संबंधी प्रस्ताव पर कोई फैसला नहीं हो पाया। इससे कल कच्चे तेल के बाजार (Crude Oil Market) में भारी तेजी दर्ज की गई। इधर, भारतीय बाजार में आज पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई फेरबदल नहीं हुआ।
 
पेट्रोल डीजल बाजार में आज कोई तब्दीली नहीं (File Photo)
हाइलाइट्स:
आज पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई फेरबदल नहीं
पेट्रोल की कीमत में कल ही हुई थी प्रति लीटर 35 पैसे की जबरदस्त बढ़ोतरी
डीजल की कीमत में कल भी नहीं हुआ था कोई बदलाव
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में फिर भारी तेजी
नई दिल्ली
दुनिया भर में अग्रणी कच्चे तेल उत्पादक देशों (Crude Oil Producing Countries) के संगठन ओपेक प्लस (OPEC+) की बैठक में कुछ कंक्रीट फैसला (Decision) नहीं हो पाया। अगस्त से अक्टूबर की तिमाही के दौरान कच्चे तेल का उत्पादन (Crude Oil Production) बढ़ाने को लेकर कोई सहमति नहीं बन पाई। यही नहीं, इस संगठन की अगली बैठक कब होगी, इसका भी कोई खुलासा नहीं हुआ। इससे कच्चे तेल के बाजार (Crude Oil Market) में नकारात्मक संदेश गया और कल फिर इस कमोडिटी में भारी तेजी दर्ज की गई। इधर, घरेलू बाजार में देखें तो आज सरकारी तेल कंपनियों (Oil PSUs) पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई फेरबदल नहीं किया। इससे एक दिन पहले ही पेट्रोल की कीमतों (Petrol Price) में 35 पैसे प्रति लीटर की तेज बढ़ोतरी हुई थी लेकिन, डीजल को छुआ भी नहीं गया था। मंगलवार को दिल्ली के बाजार (Delhi Market) में इंडियन ऑयल (IOC) के पंप पर पेट्रोल 99.86 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.36 रुपये प्रति लीटर पर टिका रहा।
36 दिनों में ही 9.54 रुपये महंगा हो चुका है पेट्रोल
ऐसा देखा गया है कि अपने यहां जब कोई महत्वपूर्ण चुनाव होता है तो पेट्रोल और डीजल की कीमतें (Petrol Diesel Price) नहीं बढ़ती। कई राज्यों में विधानसभा चुनाव (Assembly Election) की प्रक्रिया चलने की वजह से बीते मार्च और अप्रैल में पेट्रोल की कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई। इसलिए, उस दौरान कच्चा तेल महंगा (Crude Oil Dearer) होने के बाद भी पेट्रोल-डीजल के दाम (Petrol Diesel Price) में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई थी। लेकिन, बीते चार मई से इसकी कीमतें खूब बढ़ी। कभी लगातार तो कभी ठहर कर, 36 दिनों में ही पेट्रोल 9.54 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है।
34 दिन में 8.57 रुपये महंगा हुआ है डीजल
पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव (Assembly Election) के लिए चुनाव आयोग (Election Commission) ने बीते 26 फरवरी को अधिसूचना जारी की थी। इसके बाद सरकारी तेल कंपनियों ने अंतिम बार 27 फरवरी 2021 को डीजल के दाम में 17 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की। इसके बाद दो महीने से भी ज्यादा दिनों तक इसके दाम में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई। चुनाव बीतने के बाद बीते 4 मई से इसमें रूक-रूक कर बढ़ोतरी होना शुरू हुआ। आमतौर पर देखा जाता है कि जिस दिन पेट्रोल के दाम बढ़ते हैं, उसी दिन डीजल के भी दाम बढ़ते है। लेकिन बीते शुक्रवार, यानी दो जुलाई 2021 को सिर्फ पेट्रोल के दाम बढ़े थे। डीजल के दाम नहीं बढ़े थे। आज भी इसी तरह सिर्फ पेट्रोल के दाम बढ़े जबकि डीजल के स्थिर रहे। इस तरह डीजल में 34 दिन दाम बढ़े हैं और इतने दिनों में ही यह 8.57 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है।
आइए जानें आज आपके शहर में क्या है पेट्रोल और डीजल के दाम
शहर का नाम
डीजल रुपये/लीटर
दिल्ली
सप्ताह के शुरूआत में ही कच्चा तेल महंगा
दुनिया भर में अग्रणी कच्चे तेल उत्पादक देशों (Crude Oil Producing Countries) के संगठन ओपेक प्लस (OPEC+) की बैठक में कुछ कंक्रीट फैसला नहीं हो पाया। अगस्त से अक्टूबर की तिमाही के दौरान कच्चे तेल का उत्पादन (Crude Oil Production) बढ़ाने को लेकर कोई सहमति नहीं बन पाई। यही नहीं, इस संगठन की अगली बैठक कब होगी, इसका भी कोई खुलासा नहीं हुआ। इससे कच्चे तेल के बाजार (Crude Oil Market) में नकारात्मक संदेश गया और कल फिर इस कमोडिटी में तेजी दर्ज की गई। सोमवार को अमेरिकी बाजार में कारोबार खत्म होते समय कच्चा तेल तेजी के साथ बंद हुआ। उस समय ब्रेंट क्रूड (Brent Crude) 77.16 डॉलर प्रति बैरल पर था जो कि पिछले सप्ताहांत के मुकाबले 0.99 डॉलर ज्यादा है। इसी तरह वहां यूएस वेस्ट टैक्सास इंटरमीडियएट या डब्ल्यूटीआई क्रूड (WTI Crude) 1.21 डॉलर बढ़ कर 76.36 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ था।
अपने शहर में आज के भाव यूं जानें
पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के भाव रोजाना बदलते हैं और सुबह 6 बजे अपडेट हो जाते हैं। पेट्रोल-डीजल का रोज़ का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं (How to check diesel petrol price daily)। इंडियन ऑयल (Indian Oil) के कस्टमर RSP स्पेस पेट्रोल पंप का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल (BPCL) के ग्राहक RSP लिख कर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, एचपीसीएल (HPCL) के ग्राहक HPPrice लिख कर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं।

Kolkata , West-bengal , India , Bangalore , Karnataka , Delhi , New-delhi , Chennai , Tamil-nadu , Texas-or-dblutiai-crude , Permission-the

petrol price latest: today Petrol became expensive again but no change in diesel: आज फिर हुआ पेट्रोल महंगा लेकिन डीजल में कोई बदलाव नहीं


there is no change in diesel price today but again hike in petrol, know the price in your city
Petrol Diesel Price: लगातार दूसरे दिन पेट्रोल की चढ़ी कीमतें पर डीजल में बदलाव नहीं, जानें अपने शहर में दाम
Shishir Chaurasia | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated: 05 Jul 2021, 06:48:00 AM
Subscribe
सरकारी तेल कंपनियों (Government Oil Companies) ने आज फिर से अजीब फैसला लिया। एक ओर जहां पेट्रोल की कीमत (Petrol Price) में 35 पैसे प्रति लीटर की भारी बढ़ोतरी कर दी, वहीं दूसरी ओर डीजल की कीमतों (Diesel Price) में कोई फेरदबल (No change) नहीं किया।
 
आज फिर हुआ पेट्रोल महंगा लेकिन डीजल में कोई बदलाव नहीं (File Photo)
हाइलाइट्स:
आज फिर हुई पेट्रोल की कीमत में हुई भारी बढ़ोतरी
पेट्रोल की कीमत में हुई प्रति लीटर 35 पैसे की जबरदस्त बढ़ोतरी
डीजल की कीमत में आज कोई बदलाव नहीं
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में नरमी के संकेत
नई दिल्ली
सरकारी तेल कंपनियों (Oil PSUs) के फैसले कभी-कभी समझ से परे होते हैं। पिछले कुछ दिनों से कुछ ऐसे ही फैसले हो रहे हैं। कच्चे तेल की कीमत (Crude Oil Price) बढ़ती है तो पेट्रोल और डीजल (Petrol and Diesel) दोनों के दाम बढ़ते हैं। रिफाइनरी में पेट्रोल के मुकाबले डीजल निकालना महंगा पड़ता है। तब भी ये कंपनियां पेट्रोल के दाम में तो खूब इजाफा कर रही हैं लेकिन डीजल पर मेहरबानी दिखा रही हैं। आज घरेलू बाजार में सरकारी तेल कंपनियों (Oil PSU) ने दिल्ली में पेट्रोल की कीमतों (Petrol Price) में 35 पैसे प्रति लीटर की तेज बढ़ोतरी की। लेकिन, डीजल को छुआ भी नहीं। कल भी पेट्रोल में 35 पैसे की तेज बढ़ोतरी हुई थी जबकि डीजल में महज 18 पैसे की। इससे पहले बीते शुक्रवार को भी सिर्फ पेट्रोल के दाम बढ़े थे। दिल्ली के बाजार (Delhi Market) में सोमवार को इंडियन ऑयल (IOC) के पंप पर पेट्रोल जहां छलांग लगा कर 99.86 रुपये प्रति लीटर पर चला गया। वहीं डीजल 89.36 रुपये प्रति लीटर के भाव पर स्थिर है।
36 दिनों में ही 9.54 रुपये महंगा हो चुका है पेट्रोल
ऐसा देखा गया है कि अपने यहां जब कोई महत्वपूर्ण चुनाव होता है तो पेट्रोल और डीजल की कीमतें (Petrol Diesel Price) नहीं बढ़ती। कई राज्यों में विधानसभा चुनाव (Assembly Election) की प्रक्रिया चलने की वजह से बीते मार्च और अप्रैल में पेट्रोल की कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई। इसलिए, उस दौरान कच्चा तेल महंगा (Crude Oil Dearer) होने के बाद भी पेट्रोल-डीजल के दाम (Petrol Diesel Price) में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई थी। लेकिन, बीते चार मई से इसकी कीमतें खूब बढ़ी। कभी लगातार तो कभी ठहर कर, 36 दिनों में ही पेट्रोल 9.54 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है।
34 दिन में 8.57 रुपये महंगा हुआ है डीजल
पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव (Assembly Election) के लिए चुनाव आयोग (Election Commission) ने बीते 26 फरवरी को अधिसूचना जारी की थी। इसके बाद सरकारी तेल कंपनियों ने अंतिम बार 27 फरवरी 2021 को डीजल के दाम में 17 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की। इसके बाद दो महीने से भी ज्यादा दिनों तक इसके दाम में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई। चुनाव बीतने के बाद बीते 4 मई से इसमें रूक-रूक कर बढ़ोतरी होना शुरू हुआ। आमतौर पर देखा जाता है कि जिस दिन पेट्रोल के दाम बढ़ते हैं, उसी दिन डीजल के भी दाम बढ़ते है। लेकिन बीते शुक्रवार, यानी दो जुलाई 2021 को सिर्फ पेट्रोल के दाम बढ़े थे। डीजल के दाम नहीं बढ़े थे। आज भी इसी तरह सिर्फ पेट्रोल के दाम बढ़े जबकि डीजल के स्थिर रहे। इस तरह डीजल में 34 दिन दाम बढ़े हैं और इतने दिनों में ही यह 8.57 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है।
आइए जानें आज आपके शहर में क्या है पेट्रोल और डीजल के दाम
शहर का नाम
डीजल रुपये/लीटर
दिल्ली
(स्रोत- IOC SMS)
सप्ताह के शुरूआत में कच्चा तेल मामूली नरम
पिछले सप्ताह ओपेक (OPEC) देशों की वियना में बैठक हुई थी। उसमें आगामी अगस्त से दिसंबर के दौरान कच्चे तेल का उत्पादन (Crude Oil Production) बढ़ाने पर फैसला होना था। लेकिन 11 घंटे तक चली बैठक के बाद भी कोई फैसला नहीं हो पाया। इससे कच्चे तेल के बाजार में निराशाजनक स्थिति बनी। हालांकि अमेरिका में क्रूड ऑयल स्टॉक (Crude Oil Inventory) लगातार घटने की वजह से इसके दाम में मामूली तेजी थी। सोमवार को सिंगापुर के बाजार में कारोबार की शुरूआत में कच्चा तेल मामूली नरम हुआ। उस समय ब्रेंट क्रूड (Brent Crude) 76.00 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड हो रहा था जो कि पिछले सप्ताहांत के मुकाबले 0.17 डॉलर कम है। इसी तरह वहां यूएस वेस्ट टैक्सास इंटरमीडियएट या डब्ल्यूटीआई क्रूड (WTI Crude) 0.15 डॉलर घट कर 75.01 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड हो रहा था।
अपने शहर में आज के भाव यूं जानें
पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के भाव रोजाना बदलते हैं और सुबह 6 बजे अपडेट हो जाते हैं। पेट्रोल-डीजल का रोज़ का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं (How to check diesel petrol price daily)। इंडियन ऑयल (Indian Oil) के कस्टमर RSP स्पेस पेट्रोल पंप का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल (BPCL) के ग्राहक RSP लिख कर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, एचपीसीएल (HPCL) के ग्राहक HPPrice लिख कर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं।

Kolkata , West-bengal , India , Bangalore , Karnataka , Vienna , Wien , Austria , Delhi , New-delhi , Chennai , Tamil-nadu

Petrol crossed 100 in 19 states including Bihar and Maharashtra, above Rs 110 in Madhya Pradesh and Rajasthan | बिहार और महाराष्ट्र सहित 19 राज्यों में पेट्रोल 100 के पार निकला, मध्य प्रदेश और राजस्थान में 110 रुपए पर पहुंचा


Petrol Crossed 100 In 19 States Including Bihar And Maharashtra, Above Rs 110 In Madhya Pradesh And Rajasthan
आज फिर महंगा हुआ पेट्रोल:बिहार और महाराष्ट्र सहित 19 राज्यों में पेट्रोल 100 के पार निकला, मध्य प्रदेश और राजस्थान में 110 रुपए पर पहुंचा
नई दिल्ली12 घंटे पहले
कॉपी लिंक
आज लगातार दूसरे दिन पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है। राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल 35 पैसे महंगा हुआ है। इस बढ़ोतरी के बाद पेट्रोल 99.86 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया है। हालांकि आज डीजल के दाम नहीं बढ़े हैं। ये 89.36 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। इस महीने ये तीसरी बार पेट्रोल की कीमत में इजाफा हुआ है। राजस्थान और मध्य प्रदेश में पेट्रोल 110 रुपए लीटर के पार निकल गया है। देश के 19 राज्यों में पेट्रोल और 3 राज्यों में डीजल 100 रुपए प्रति लीटर के पार निकल गया है।
देश के प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
शहर
डीजल (रुपए/लीटर)
श्रीगंगानगर
111.14
89.36
19 राज्यों में पेट्रोल और 3 राज्यों में डीजल 100 के पार निकला
देश के 16 राज्यों में पेट्रोल 100 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया है। मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, कर्नाटक, मणिपुर, तेलंगाना, सिक्किम और राजस्थान के सभी जिलों में पेट्रोल 100 रुपए पर पहुंचा गया है। वहीं जम्मू-कश्मीर, पंजाब, उड़ीसा, चंडीगढ़, तमिलनाडु, केरल, पश्चिम बंगाल, पांडिचेरी, त्रिपुरा और लद्दाख में भी कई जगहों पर पेट्रोल 100 रुपए लीटर के पार निकल गया है। वहीं डीजल की बात करें तो ये उड़ीसा, राजस्थान और मध्य प्रदेश में 100 रुपए से भी ऊपर निकल गया है।
जून में 18 बार बढ़े थे दाम
जून में फ्यूल प्राइसेज में 16 बार बढ़ोतरी हुई। इस महीने राजधानी दिल्ली में जून में पेट्रोल 4 रुपए 58 पैसे और डीजल 4 रुपए 02 पैसे महंगा हुआ। इससे पहले मई में भी पेट्रोल-डीजल के दाम 16 बार बढ़े थे।
इस साल अब तक पेट्रोल 15.89 और डीजल 15.24 रुपए महंगा हुआ
इस साल 1 जनवरी को पेट्रोल 83.97 और डीजल 74.12 पर था, जो अब 99.86 और 89.36 रुपए प्रति लीटर पर है। यानी 6 महीनों में पेट्रोल 15.89 और डीजल 15.24 रुपए महंगा हुआ है। जून में अब तक पेट्रोल 4 रुपए 23 पैसे और डीजल 3 रुपए 74 पैसे महंगा हो चुका है।
76 डॉलर पर पहुंचा कच्चा तेल
इसी सप्ताह ओपेक देशों की बैठक हुई थी। इसमें आगामी अगस्त से दिसंबर के दौरान कच्चे तेल का उत्पादन बढ़ाने पर फैसला होना था। लेकिन 11 घंटे तक चली बैठक के बाद भी कोई फैसला नहीं हो पाया। सोमवार को सिंगापुर के बाजार में कारोबार की शुरूआत में कच्चा तेल मामूली नरम हुआ। उस समय ब्रेंट क्रूड 76 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड हो रहा था जो कि पिछले सप्ताहांत के मुकाबले 0.17 डॉलर कम है। इसी तरह वहां यूएस वेस्ट टैक्सास इंटरमीडियएट या डब्ल्यूटीआई क्रूड 0.15 डॉलर घट कर 75.01 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड हो रहा था।
अभी और महंगे हो सकते हैं पेट्रोल-डीजल
केडिया कमोडिटी के डायरेक्टर अजय केडिया कहते हैं कि ओपेक कच्चे तेल का प्रोडक्शन बढ़ाने को राजी नहीं हुए हैं और ईरान पर लगे प्रतिबंध भी अभी तक नहीं हट सके हैं। ऐसे में आने वाले दिनों में कच्चे तेल के दाम और बढ़ सकते हैं।
अजय केडिया बताते हैं अक्टूबर 2018 में कच्चा तेल 86 डॉलर तक पहुंच गया था। 3 साल बार एक बार फिर वैसा ही ट्रेंड बनता दिख रहा है। ऐसे में इस साल के आखिर कच्चा तेल एक बार फिर 86 डॉलर तक जा सकता है। ऐसे में आने वाले दिनों में पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। इनकी कीमत में 10 रुपए लीटर की बढ़ोतरी देखी जा सकती है।
एक्साइज ड्यूटी से सरकार की कमाई 6 सालों में 3 गुना हुई
2014 में मोदी सरकार आने के बाद वित्त वर्ष 2014-15 में पेट्रोलियम प्रोडक्ट पर एक्साइज ड्यूटी से 1.72 लाख रुपए की कमाई हुई थी। 2020-21 में यह आंकड़ा 4.54 लाख करोड़ रुपए पहुंच गया। यानी सिर्फ 6 सालों में ही एक्साइज ड्यूटी से केंद्र सरकार की कमाई 3 गुना हुई। वहीं राज्यों को पेट्रोल-डीजल पर वैट लगाने से होने वाली कमाई 5 साल में 43% बढ़ी है।
वित्त वर्ष 2014-15 में इससे होने वाली कमाई 1.37 लाख करोड़ थी जो 2020-21 में बढ़कर 2.03 लाख करोड़ पर पहुंच गई। कोरोना की वजह से लगाए गए लॉकडाउन के बावजूद भी सरकार ने पेट्रोल- डीजल पर भारी टैक्स वसूलकर अपना खजाना भरा है।
खबरें और भी हैं...

Tripura , India , Ladakh , Jammu-and-kashmir , Orissa , Anuppur , Madhya-pradesh , Manipur , Uttar-pradesh , Karnataka , Iran , Tamil-nadu

petrol pump ka rate: Petrol diesel prices on fire again: फिर लगी पेट्रोल डीजल की कीमतों में आग


huge hike in petrol price today, diesel also followed, know the price in your city
Petrol Diesel Price: पेट्रोल में लगी भीषण आग डीजल भी पीछे-पीछे, जानें अपने शहर में दाम
Shishir Chaurasia | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated: 04 Jul 2021, 07:15:00 AM
Subscribe
चार दिनों के विराम के बाद आज फिर डीजल (Diesel) की कीमतें बढ़ी। पेट्रोल (Petrol) तो जैसे सरपट भागा। सरकारी तेल कंपनियों (Government Oil Companies) ने आज पेट्रोल के दाम (Petrol Price) में जहां 35 पैसे प्रति लीटर की भारी बढ़ोतरी की वहीं डीजल के दाम भी 18 पैसे बढ़ा दिए।
 
हाइलाइट्स:
आज फिर हुई पेट्रोल और डीजल की कीमत में भारी बढ़ोतरी
पेट्रोल की कीमत में हुई प्रति लीटर 35 पैसे की जबरदस्त बढ़ोतरी
डीजल की कीमत में भी हुई 18 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में नरमी के संकेत नहीं
नई दिल्ली
घरेलू बाजार में आज फिर पेट्रोल-डीजल के दाम (Petrol Diesel Price) बढ़े। सरकारी तेल कंपनियों (Oil PSU) ने आज दिल्ली में पेट्रोल की कीमतों (Petrol Price) में 35 पैसे प्रति लीटर की तेज बढ़ोतरी की। डीजल के दाम (Diesel Price) में भी 18 पैसे प्रति लीटर का इजाफा दिखा है। इससे पहले शुक्रवार को सिर्फ पेट्रोल की कीमत में ही 35 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ था। डीजल को जस का तस छोड़ दिया गया था। दिल्ली के बाजार (Delhi Market) में रविवार को इंडियन ऑयल (IOC) के पंप पर पेट्रोल छलांग लगा कर 99.51 रुपये प्रति लीटर पर चला गया। डीजल भी बढ़ कर 89.36 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है।
35 दिनों में ही 9.19 रुपये महंगा हो चुका है पेट्रोल
ऐसा देखा गया है कि अपने यहां जब कोई महत्वपूर्ण चुनाव होता है तो पेट्रोल और डीजल की कीमतें (Petrol Diesel Price) नहीं बढ़ती। कई राज्यों में विधानसभा चुनाव (Assembly Election) की प्रक्रिया चलने की वजह से बीते मार्च और अप्रैल में पेट्रोल की कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई। इसलिए, उस दौरान कच्चा तेल महंगा (Crude Oil Dearer) होने के बाद भी पेट्रोल-डीजल के दाम (Petrol Diesel Price) में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई थी। लेकिन, बीते चार मई से इसकी कीमतें खूब बढ़ी। कभी लगातार तो कभी ठहर कर, 35 दिनों में ही पेट्रोल 9.19 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है।
34 दिन में 8.57 रुपये महंगा हुआ है डीजल
पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव (Assembly Election) के लिए चुनाव आयोग (Election Commission) ने बीते 26 फरवरी को अधिसूचना जारी की थी। इसके बाद सरकारी तेल कंपनियों ने अंतिम बार 27 फरवरी 2021 को डीजल के दाम में 17 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की। इसके बाद दो महीने से भी ज्यादा दिनों तक इसके दाम में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई। चुनाव बीतने के बाद बीते 4 मई से इसमें रूक-रूक कर बढ़ोतरी होना शुरू हुआ। आमतौर पर देखा जाता है कि जिस दिन पेट्रोल के दाम बढ़ते हैं, उसी दिन डीजल के भी दाम बढ़ते है। लेकिन बीते शुक्रवार, यानी दो जुलाई 2021 को सिर्फ पेट्रोल के दाम बढ़े थे। डीजल के दाम नहीं बढ़े थे। इस तरह 34 दिनों में ही डीजल का दाम 8.57 रुपये प्रति लीटर चढ़ चुका है।
आइए जानें आज आपके शहर में क्या है पेट्रोल और डीजल के दाम
शहर का नाम
डीजल रुपये/लीटर
दिल्ली
(स्रोत- IOC SMS)
कल कच्चे तेल के दाम में निराशाजनक स्थिति
इसी सप्ताह ओपेक (OPEC) देशों की वियना में बैठक हुई थी। इसमें आगामी अगस्त से दिसंबर के दौरान कच्चे तेल का उत्पादन (Crude Oil Production) बढ़ाने पर फैसला होना था। लेकिन 11 घंटे तक चली बैठक के बाद भी कोई फैसला नहीं हो पाया। इससे कच्चे तेल के बाजार में निराशाजनक स्थिति बनी। शुक्रवार को बाजार बंद होते समय ब्रेंट क्रूड (Brent Crude) 76.17 डॉलर प्रति बैरल पर सेटल हुआ जो कि एक दिन पहले के मुकाबले 0.33 डॉलर ज्यादा है। इसी तरह वहां यूएस वेस्ट टैक्सास इंटरमीडियएट या डब्ल्यूटीआई क्रूड (WTI Crude) 0.07 डॉलर घट कर 75.16 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ।
अपने शहर में आज के भाव यूं जानें
पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के भाव रोजाना बदलते हैं और सुबह 6 बजे अपडेट हो जाते हैं। पेट्रोल-डीजल का रोज़ का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं (How to check diesel petrol price daily)। इंडियन ऑयल (Indian Oil) के कस्टमर RSP स्पेस पेट्रोल पंप का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल (BPCL) के ग्राहक RSP लिख कर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, एचपीसीएल (HPCL) के ग्राहक HPPrice लिख कर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं।
टैक्स से जुड़े इन कामों के लिए आगे बढ़ गई डेडलाइन
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म... पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुक पेज लाइक करें
कॉमेंट लिखें
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें

Kolkata , West-bengal , India , Bangalore , Karnataka , Vienna , Wien , Austria , Delhi , New-delhi , Chennai , Tamil-nadu

Petrol and diesel prices caught fire again, petrol in 16 states and diesel in 3 states crossed Rs 100 | पेट्रोल-डीजल के दामों में फिर लगी आग, 16 राज्यों में पेट्रोल और 3 राज्यों में डीजल 100 रुपए के पार निकला


Petrol And Diesel Prices Caught Fire Again, Petrol In 16 States And Diesel In 3 States Crossed Rs 100
नहीं आ रहे अच्छे दिन:पेट्रोल-डीजल के दामों में फिर लगी आग, 16 राज्यों में पेट्रोल और 3 राज्यों में डीजल 100 रुपए के पार निकला
नई दिल्ली7 घंटे पहले
कॉपी लिंक
आज पेट्रोल-डीजल की कीमतों में एक बार फिर बढ़ोतरी की गई है। राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल 35 पैसे और डीजल 18 पैसे महंगा हुआ है। इस बढ़ोतरी के बाद पेट्रोल 99.51 और डीजल 89.36 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। इससे पहले 2 जुलाई को भी पेट्रोल के दाम बढ़े थे। देश के 16 राज्यों में पेट्रोल और 3 राज्यों में डीजल 100 रुपए प्रति लीटर के पार निकल गया है।
जून में 16 बार बढ़े थे दाम
जून में फ्यूल प्राइसेज में 16 बार बढ़ोतरी हुई। इस महीने राजधानी दिल्ली में जून में पेट्रोल 4 रुपए 58 पैसे और डीजल 4 रुपए 02 पैसे महंगा हुआ। इससे पहले मई में भी पेट्रोल-डीजल के दाम 16 बार बढ़े थे।
16 राज्यों में पेट्रोल और 3 राज्यों में डीजल 100 के पार निकला
देश के 16 राज्यों में पेट्रोल 100 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया है। मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, कर्नाटक, मणिपुर, तेलंगाना और राजस्थान के सभी जिलों में पेट्रोल 100 रुपए पर पहुंचा गया है। वहीं जम्मू-कश्मीर, पंजाब, उड़ीसा, चंडीगढ़, तमिलनाडु, केरल, पश्चिम बंगाल और लद्दाख में भी कई जगहों पर पेट्रोल 100 रुपए लीटर के पार निकल गया है। वहीं डीजल की बात करें तो ये उड़ीसा, राजस्थान और मध्य प्रदेश में 100 रुपए से भी ऊपर निकल गया है।
इस साल अब तक पेट्रोल 14.54 और डीजल 15.24 रुपए महंगा हुआ
इस साल 1 जनवरी को पेट्रोल 83.97 और डीजल 74.12 पर था, जो अब 99.51 और 89.36 रुपए प्रति लीटर पर है। यानी 6 महीनों में पेट्रोल 14.84 और डीजल 14.77 रुपए महंगा हुआ है। जून में अब तक पेट्रोल 4 रुपए 23 पैसे और डीजल 3 रुपए 74 पैसे महंगा हो चुका है।
76 डॉलर के पार निकला कच्चा तेल
इसी सप्ताह ओपेक देशों की बैठक हुई थी। इसमें आगामी अगस्त से दिसंबर के दौरान कच्चे तेल का उत्पादन बढ़ाने पर फैसला होना था। लेकिन 11 घंटे तक चली बैठक के बाद भी कोई फैसला नहीं हो पाया। शुक्रवार को बाजार बंद होते समय ब्रेंट क्रूड 76.17 डॉलर प्रति बैरल पर सेटल हुआ जो कि एक दिन पहले के मुकाबले 0.33 डॉलर ज्यादा है। इसी तरह वहां यूएस वेस्ट टैक्सास इंटरमीडियएट या डब्ल्यूटीआई क्रूड 0.07 डॉलर घट कर 75.16 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ।
साल के आखिर तक 86 डॉलर तक जा सकता है कच्चा तेल
केडिया कमोडिटी के डायरेक्टर अजय केडिया कहते हैं कि अक्टूबर 2018 में कच्चा तेल 86 डॉलर तक पहुंच गया था। 3 साल बार एक बार फिर वैसा ही ट्रेंड बनता दिख रहा है। ऐसे में इस साल के आखिर कच्चा तेल एक बार फिर 86 डॉलर तक जा सकता है। ऐसे में आने वाले दिनों में पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है।
क्यों महंगा हो रहा कच्चा तेल?
अजय केडिया कहते हैं कि दुनियाभर में कोरोना के नए मामलों में लगातार गिरावट और वैक्सीनेशन की बढ़ती रफ्तार से आर्थिक गतिविधियां खुली हैं। इससे फ्यूल डिमांड तेजी से बढ़ रही है। नतीजतन, कच्चे तेल की कीमत आसमान छू रही है। US फेड द्वारा जल्द ब्याज दरें बढ़ाए जाने के संकेत से डॉलर इंडेक्स मजबूत हुआ है इससे रुपया कमजोर हुआ है। हम अपनी कुल जरूरतों का 80% से ज्यादा क्रूड आयात करते हैं और इसे खरीदने के लिए हमें डॉलर में पेमेंट करना होता है। ऐसे में रुपए के कमजोर होने से कच्चे तेल का खर्च बढ़ रहा है।
GST के दायरे में लाने पर कम हो सकते हैं पेट्रोल डीजल के दाम
अगर पेट्रोल-डीजल आधे दाम में मिलने लगे तो आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। ये संभव हो सकता है, अगर पेट्रोल-डीजल को GST के दायरे में लाया जाए। हालांकि सरकार ऐसा करने के मूड में नहीं है। ऐसा होता है तो इससे सरकार की टैक्स से होने वाली कमाई घट जाएगी। अगर इस समय पेट्रोल-डीजल पर GST लागू होती तो पेट्रोल 84 और डीजल 777 रुपए प्रति लीटर के करीब बिक रहा होता।
खबरें और भी हैं...

Ladakh , Jammu-and-kashmir , India , Orissa , Madhya-pradesh , Manipur , Uttar-pradesh , Karnataka , Tamil-nadu , Delhi , Telangana , Andhra-pradesh

petrol pump ka rate: steep hike in petrol price but diesel remain stable: पेट्रोल की कीमत में भारी बढ़ोतरी पर डीजल रहा स्थिर


steep price hike in petrol, diesel stable today, know the price in your city
Petrol Diesel Price: आज पेट्रोल में लगी भीषण आग पर डीजल स्थिर, जानें अपने शहर में दाम
Shishir Chaurasia | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated: 02 Jul 2021, 06:42:00 AM
Subscribe
ऐसा बहुत कम होता है। सरकारी तेल कंपनियों (Government Oil Companies) ने आज सिर्फ पेट्रोल का दाम (Petrol Price) बढ़ाया। पेट्रोल की कीमतों में जहां 35 पैसे प्रति लीटर की भारी बढ़ोतरी की वहीं डीजल को उसके हाल पर छोड़ दिया (No price change in Diesel)।
 
हाइलाइट्स:
आज पेट्रोल के कीमत में हुई भारी बढ़ोतरी जबकि डीजल के दाम में कोई तब्दीली नहीं
पेट्रोल की कीमत में हुई प्रति लीटर 35 पैसे की जबरदस्त बढ़ोतरी
डीजल की कीमत में तीन दिन पहले हुई थी 28 पैसे प्रति लीटर की तगड़ी बढ़ोतरी
अंतरराष्ट्रीय बाजार में फिर चढ़े कच्चे तेल के दाम
नई दिल्ली
अपने यहां ऐसा बहुत कम होता है। सरकारी तेल कंपनी (Oil PSU) जब पेट्रोलियम ईंधन (Petroleum Fuel) का दाम बढ़ाती या घटाती है तो पेट्रोल और डीजल, दोनों के दाम में फेरदबल होता है। लेकिन, आज जब कीमतें बढ़ी तो पेट्रोल की कीमत (Petrol Price) में तो भारी इजाफा हुआ। पर, डीजल (Diesel) को जस का तस छोड़ दिया गया। आज दिल्ली में पेट्रोल 35 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ है तो कोलकाता में 40 पैसे प्रति लीटर। दिल्ली के बाजार (Delhi Market) में शुक्रवार को इंडियन ऑयल (IOC) के पंप पर पेट्रोल छलांग लगा कर 99.16 रुपये प्रति लीटर पर चला गया। लेकिन, डीजल 89.18 रुपये प्रति लीटर पर टिका रहा।
34 दिनों में ही 8.84 रुपये महंगा हो चुका है पेट्रोल
ऐसा देखा गया है कि अपने यहां जब कोई महत्वपूर्ण चुनाव होता है तो पेट्रोल और डीजल की कीमतें (Petrol Diesel Price) नहीं बढ़ती। कई राज्यों में विधानसभा चुनाव (Assembly Election) की प्रक्रिया चलने की वजह से बीते मार्च और अप्रैल में पेट्रोल की कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई। इसलिए, उस दौरान कच्चा तेल महंगा (Crude Oil Dearer) होने के बाद भी पेट्रोल-डीजल के दाम (Petrol Diesel Price) में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई थी। लेकिन, बीते चार मई से इसकी कीमतें खूब बढ़ी। कभी लगातार तो कभी ठहर कर, 34 दिनों में ही पेट्रोल 8.84 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है।
33 दिन में 8.39 रुपये महंगा हुआ है डीजल
पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव (Assembly Election) के लिए चुनाव आयोग (Election Commission) ने बीते 26 फरवरी को अधिसूचना जारी की थी। इसके बाद सरकारी तेल कंपनियों ने अंतिम बार 27 फरवरी 2021 को डीजल के दाम में 17 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की। इसके बाद दो महीने से भी ज्यादा दिनों तक इसके दाम में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई। चुनाव बीतने के बाद बीते 4 मई से अब तक रूक-रूक कर 33 दिनों में ही डीजल का दाम 8.39 रुपये प्रति लीटर चढ़ चुका है।
आइए जानें आज आपके शहर में क्या है पेट्रोल और डीजल के दाम
शहर का नाम
डीजल रुपये/लीटर
दिल्ली
कल कच्चे तेल के दाम में फिर तेजी
खबर है कि ओपेक (OPEC) देश अगस्त से दिसंबर के दौरान कच्चे तेल का उत्पादन (Crude Oil Production) बढ़ाना स्वीकार कर लिया है। रूस (Russia) और सउदी अरब (Saudi Arab) इस दौरान हर रोज दो मिलियन बैरल अधिक तेल उत्पादन करेगा। यह खबर दोपहर बाद आई। गुरुवार की ब्रेंट क्रूड (Brent Crude) 76 डॉलर प्रति बैरल के पार चला गया था। लेकिन इस खबर के आने के बाद इसमें गिरावट हुई। अमेरिकी बाजार में कल शाम को कारोबार की समाप्ति के समय यह (Brent Crude) 75.64 डॉलर प्रति बैरल पर सेटल हुआ जो कि एक दिन पहले के मुकाबले 0.49 डॉलर ज्यादा है। इसी तरह वहां यूएस वेस्ट टैक्सास इंटरमीडियएट या डब्ल्यूटीआई क्रूड (WTI Crude) भी 1.58 डॉलर बढ़ कर 75.15 डॉलर प्रति बैरल हो गया था।
अपने शहर में आज के भाव यूं जानें
पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के भाव रोजाना बदलते हैं और सुबह 6 बजे अपडेट हो जाते हैं। पेट्रोल-डीजल का रोज़ का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं (How to check diesel petrol price daily)। इंडियन ऑयल (Indian Oil) के कस्टमर RSP स्पेस पेट्रोल पंप का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल (BPCL) के ग्राहक RSP लिख कर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, एचपीसीएल (HPCL) के ग्राहक HPPrice लिख कर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं।
Income Tax Notice मिलने पर भड़कीं AAP नेता आतिशी, BJP नेताओं को दे डाली ये चुनौती
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म... पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

Kolkata , West-bengal , India , Saudi-arabia , Bangalore , Karnataka , Delhi , Russia , New-delhi , Chennai , Tamil-nadu , Sunil-mittal

petrol price latest: Petrol-diesel stable despite crude oil being expensive: कच्चा तेल महंगा होने के बावजूद पेट्रोल-डीजल स्थिर


crude oil again on the fast track, here petrol diesel prices did not change for the second day in a row
Petrol Diesel Price: कच्चा तेल फिर तेजी की राह पर, अपने यहां लगातार दूसरे दिन नहीं बदली कीमतें
Shishir Chaurasia | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated: 01 Jul 2021, 06:39:00 AM
Subscribe
अमेरिका में कच्चे तेल का भंडार (Crude Oil Inventory) कम हुआ है। इस वजह से इस सप्ताह वहां भारी खरीदारी हो रही है। तभी तो इस सप्ताह सोमवार को थोड़ा नरम होने के बाद मंगलवार और बुधवार को कच्चे तेल का बाजार (Crude Oil Market) फिर तेज हो गया। हालांकि घरेलू बाजार (Domestic Market) में आज लगातार दूसरा दिन ऐसा रहा जबकि पेट्रोल और डीजल (Petrol-Diesel) के दाम स्थिर रहे।
 
कच्चा तेल महंगा होने के बावजूद पेट्रोल-डीजल स्थिर (File Photo)
हाइलाइट्स:
पेट्रोल डीजल के दाम में आज भी नहीं हुई कोई तब्दीली
परसों ही पेट्रोल की कीमत में हुई थी प्रति लीटर 35 पैसे की जबरदस्त बढ़ोतरी
डीजल की कीमत में भी परसों हुई थी 28 पैसे प्रति लीटर की तगड़ी बढ़ोतरी
अंतरराष्ट्रीय बाजार में फिर चढ़े कच्चे तेल के दाम
नई दिल्ली
कच्चे तेल (Crude Oil) के दुनिया में सबसे बड़े कंज्यूमर (Biggest Consumer) अमेरिका में इन दिनों इसकी जबरदस्त खरीदारी हो रही है। वहां के एनर्जी इंर्फोमेशन एडमिनिस्ट्रेशन (Energy Information Administration) के मुताबिक वहां 25 जून को समाप्त सप्ताह के दौरान इंवेंट्री में 6.7 मिलियन बैरल की कमी हुई। इससे पहले अमेरिकन पेट्रोलियम इंस्टीच्यूट (API) की आई रिपोर्ट के मुताबिक आलोच्य सप्ताह के दौरान वहां 8.153 मिलियन बैरल क्रूड का ड्रॉ हुआ था। यह लगातार छठा सप्ताह है, जबकि वहां क्रूड ऑयल इंवेंट्री (Crude Oil Inventory) घटी है। इससे बुधवार को भी अंतरराष्ट्रीय बाजार (International Crude Market) में कच्चा तेल फिर चढ़ा। एक दिन पहले मंगलवार को भी इसमें तेजी रही थी। इधर, घरेलू बाजार में देखें तो आज लगातार दूसरे दिन पेट्रोल और डीजल के दाम (Petrol Diesel Price) में कोई बदलाव नहीं (No Change in Petrol Diesel price) हुआ। इससे दो दिन पहले ही जहां पेट्रोल के दाम में 35 पैसे प्रति लीटर की तेज बढ़ोतरी हुई थी वहीं डीजल भी 28 पैसे चढ़ गया था। दिल्ली के बाजार (Delhi Market) में गुरुवार को इंडियन ऑयल (IOC) के पंप पर पेट्रोल 98.81 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर रहा। यहां डीजल भी 89.18 रुपये प्रति लीटर पर टिका रहा।
33 दिनों में ही 8.49 रुपये महंगा हो चुका है पेट्रोल
ऐसा देखा गया है कि अपने यहां जब कोई महत्वपूर्ण चुनाव होता है तो पेट्रोल और डीजल की कीमतें (Petrol Diesel Price) नहीं बढ़ती। कई राज्यों में विधानसभा चुनाव (Assembly Election) की प्रक्रिया चलने की वजह से बीते मार्च और अप्रैल में पेट्रोल की कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई। इसलिए, उस दौरान कच्चा तेल महंगा (Crude Oil Dearer) होने के बाद भी पेट्रोल-डीजल के दाम (Petrol Diesel Price) में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई थी। लेकिन, बीते चार मई से इसकी कीमतें खूब बढ़ी। कभी लगातार तो कभी ठहर कर, 33 दिनों में ही पेट्रोल 8.49 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है।
33 दिन में 8.39 रुपये महंगा हुआ है डीजल
पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव (Assembly Election) के लिए चुनाव आयोग (Election Commission) ने बीते 26 फरवरी को अधिसूचना जारी की थी। इसके बाद सरकारी तेल कंपनियों ने अंतिम बार 27 फरवरी 2021 को डीजल के दाम में 17 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की। इसके बाद दो महीने से भी ज्यादा दिनों तक इसके दाम में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई। चुनाव बीतने के बाद बीते 4 मई से अब तक रूक-रूक कर 33 दिनों में ही डीजल का दाम 8.39 रुपये प्रति लीटर चढ़ चुका है।
आइए जानें आज आपके शहर में क्या है पेट्रोल और डीजल के दाम
शहर का नाम
डीजल रुपये/लीटर
दिल्ली
कल कच्चे तेल के दाम में फिर तेजी
कच्चे तेल के दुनिया में सबसे बड़े कंज्यूमर (Biggest Consumer of Crude Oil) अमेरिका में इन दिनों इसकी जबरदस्त खरीदारी हो रही है। वहां के एनर्जी इंर्फोमेशन एडमिनिस्ट्रेशन (EIA) के मुताबिक वहां 25 जून को समाप्त सप्ताह के दौरान इंवेंट्री में 6.7 मिलियन बैरल की कमी हुई। इससे पहले अमेरिकन पेट्रोलियम इंस्टीच्यूट (API) की आई रिपोर्ट के मुताबिक आलोच्य सप्ताह के दौरान वहां 8.153 मिलियन बैरल क्रूड का ड्रॉ हुआ था। यह लगातार छठा सप्ताह है, जबकि वहां क्रूड ऑयल इंवेंट्री (Crude Oil Inventory) घटी है। इससे बुधवार को भी अंतरराष्ट्रीय बाजार (International Crude Market) में कच्चा तेल फिर चढ़ा। एक दिन पहले मंगलवार को भी इसमें तेजी रही थी। अमेरिकी बाजार में कल ब्रेंट क्रूड (Brent Crude) 0.37 डॉलर प्रति बैरल बढ़ कर 75.13 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गया था। वहां यूएस वेस्ट टैक्सास इंटरमीडियएट या डब्ल्यूटीआई क्रूड (WTI) भी 0.49 डॉलर बढ़ कर 73.49 डॉलर प्रति बैरल हो गया था।

Bangalore , Karnataka , India , United-states , Delhi , New-delhi , American , Energy-administration , Chennai-kolkata , Texas-or-dblutiai-crude , More-kiss

petrol pump ka rate: No change in petrol diesel prices today: आज पेट्रोल डीजल की कीमतों में कोई तब्दीली नहीं


crude oil again on the path of rise, in petrol diesel price there is no change here
Petrol Diesel Price: कच्चा तेल फिर तेजी की राह पर, अपने यहां कोई तब्दीली नहीं
Shishir Chaurasia | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated: 30 Jun 2021, 06:39:00 AM
Subscribe
सोमवार को थोड़ा नरम होने के बाद मंगलवार को कच्चे तेल का बाजार (Crude Oil Market) फिर भड़क गया। दरअसल, मंगलवार को ही अमेरिकन पेट्रोलियम इंस्टीच्यूट (API) के आंकड़े आए। इससे पता चला कि 25 जून को समाप्त सप्ताह के दौरान क्रूड ऑयल इंवेंट्री में 8.153 मिलियन बैरल का ड्रॉ हुआ है। हालांकि घरेलू बाजार में आज पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के दाम स्थिर रहे।
 
आज पेट्रोल डीजल की कीमतों में कोई तब्दीली नहीं (File Photo)
हाइलाइट्स:
पेट्रोल डीजल के दाम में आज नहीं हुई कोई तब्दीली
कल ही पेट्रोल की कीमत में हुई थी प्रति लीटर 35 पैसे की जबरदस्त बढ़ोतरी
डीजल की कीमत में भी कल हुई थी 28 पैसे प्रति लीटर की तगड़ी बढ़ोतरी
अंतरराष्ट्रीय बाजार में फिर चढ़े कच्चे तेल के दाम
नई दिल्ली
कच्चे तेल का बाजार (Crude Oil Market) फिर उफान पर है। अमेरिकन पेट्रोलियम इंस्टीच्यूट (API) ने कल ही 25 जून को समाप्त सप्ताह के लिए इंवेंट्री के आंकड़े जारी किए। इसके मुताबिक इस सप्ताह वहां 8.153 मिलियन बैरल क्रूड का ड्रॉ हुआ। यह लगातार छठा सप्ताह है, जबकि वहां क्रूड ऑयल इंवेंट्री (Crude Oil Inventory) घटी है। वर्ष 2021 की शुरूआत से ही वहां कच्चे तेल के भंडार में 37 मिलियन बैरल की कमी हुई है। इससे मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार (International Crude Market) में कच्चा तेल फिर चढ़ गया। इधर घरेलू बाजार में देखें तो आज पेट्रोल और डीजल के दाम (Petrol Diesel Price) में कोई बदलाव नहीं (No Change in Petrol Diesel price) हुआ। इससे एक दिन पहले ही जहां पेट्रोल के दाम में 35 पैसे प्रति लीटर की तेज बढ़ोतरी हुई थी वहीं डीजल भी 28 पैसे चढ़ गया था। नरम हुआ है। दिल्ली के बाजार (Delhi Market) में बुधवार को इंडियन ऑयल (IOC) के पंप पर पेट्रोल 98.81 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर रहा। यहां डीजल भी 89.18 रुपये प्रति लीटर पर टिका रहा।
33 दिनों में ही 8.49 रुपये महंगा हो चुका है पेट्रोल
ऐसा देखा गया है कि अपने यहां जब कोई महत्वपूर्ण चुनाव होता है तो पेट्रोल और डीजल की कीमतें (Petrol Diesel Price) नहीं बढ़ती। कई राज्यों में विधानसभा चुनाव (Assembly Election) की प्रक्रिया चलने की वजह से बीते मार्च और अप्रैल में पेट्रोल की कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई। इसलिए, उस दौरान कच्चा तेल महंगा (Crude Oil Dearer) होने के बाद भी पेट्रोल-डीजल के दाम (Petrol Diesel Price) में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई थी। लेकिन, बीते चार मई से इसकी कीमतें खूब बढ़ी। कभी लगातार तो कभी ठहर कर, 33 दिनों में ही पेट्रोल 8.49 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है।
33 दिन में 8.39 रुपये महंगा हुआ है डीजल
पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव (Assembly Election) के लिए चुनाव आयोग (Election Commission) ने बीते 26 फरवरी को अधिसूचना जारी की थी। इसके बाद सरकारी तेल कंपनियों ने अंतिम बार 27 फरवरी 2021 को डीजल के दाम में 17 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की। इसके बाद दो महीने से भी ज्यादा दिनों तक इसके दाम में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई। चुनाव बीतने के बाद बीते 4 मई से अब तक रूक-रूक कर 33 दिनों में ही डीजल का दाम 8.39 रुपये प्रति लीटर चढ़ चुका है।
आइए जानें आज आपके शहर में क्या है पेट्रोल और डीजल के दाम
शहर का नाम
डीजल रुपये/लीटर
दिल्ली
कल कच्चे तेल के दाम में फिर तेजी
कच्चे तेल का बाजार (Crude Oil Market) फिर उफान पर है। अमेरिकन पेट्रोलियम इंस्टीच्यूट (American Petroleum Institute) ने कल ही 25 जून को समाप्त सप्ताह के लिए इंवेंट्री (Crude Inventory) के आंकड़े जारी किए। इसके मुताबिक इस सप्ताह वहां 8.153 मिलियन बैरल क्रूड का ड्रॉ हुआ। यह लगातार छठा सप्ताह है, जबकि वहां क्रूड ऑयल इंवेंट्री घटी है। वर्ष 2021 की शुरूआत से ही वहां कच्चे तेल के भंडार में 37 मिलियन बैरल की कमी हुई है। इससे मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार (International Crude Market) में कच्चा तेल फिर चढ़ गया। अमेरिकी बाजार में कल ब्रेंट क्रूड (Brent Crude) 0.10 डॉलर प्रति बैरल घट कर 74.68 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गया था। वहां यूएस वेस्ट टैक्सास इंटरमीडियएट या डब्ल्यूटीआई क्रूड (WTI) भी 0.21 डॉलर बढ़ कर 72.98 डॉलर प्रति बैरल हो गया था।
अपने शहर में आज के भाव यूं जानें
पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के भाव रोजाना बदलते हैं और सुबह 6 बजे अपडेट हो जाते हैं। पेट्रोल-डीजल का रोज़ का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं (How to check diesel petrol price daily)। इंडियन ऑयल (Indian Oil) के कस्टमर RSP स्पेस पेट्रोल पंप का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल (BPCL) के ग्राहक RSP लिख कर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, एचपीसीएल (HPCL) के ग्राहक HPPrice लिख कर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं।

Bangalore , Karnataka , India , United-states , Delhi , New-delhi , American , Chennai-kolkata , Texas-or-dblutiai-crude , பெங்களூர் , கர்நாடகா

petrol pump ka rate: XP Petrol is being sold at Rs 110.61 a liter in Bhopal: भोपाल में 110.61 रुपये लीटर बिक रहा है XP पेट्रोल


both fuels flare up again, common man's petrol crosses 107 rupees in bhopal
Petrol Diesel Price: फिर भड़के दोनों ईंधन, भोपाल में आम आदमी का पेट्रोल 107 रुपये के पार
Shishir Chaurasia | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated: 29 Jun 2021, 06:55:00 AM
Subscribe
मंगलवार को फिर पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) में आग लगी। सरकारी तेल कंपनियों (Oil PSUs) ने आज पेट्रोल की कीमत (Petrol Price) में 35 पैसे प्रति लीटर की तेज बढ़ोतरी कर दी। डीजल भी पीछे पीछे रहा। इसके दाम में भी 28 पैसे प्रति लीटर की भारी बढ़ोतरी हुई है। उधर कच्चे तेल के बाजार (Crude Oil Market) में सोमवार को भारी गिरावट देखा गया।
 
भोपाल में 110.61 रुपये लीटर बिक रहा है XP पेट्रोल (File Photo)
हाइलाइट्स:
आज फिर भड़क गए पेट्रोल डीजल के दाम
पेट्रोल की कीमत में हुई प्रति लीटर 35 पैसे की जबरदस्त बढ़ोतरी
डीजल की कीमत में भी हुई 28 पैसे प्रति लीटर की तगड़ी बढ़ोतरी
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में भारी गिरावट
नई दिल्ली
इन दिनों पेट्रोल और डीजल के दाम (Petrol Diesel Price) में बढ़ोतरी का सिलसिला चल ही रहा है। हालांकि कल इसके दाम में कोई बदलाव नहीं (No Change in Petrol Diesel price) हुआ था। लेकिन, आज फिर जहां पेट्रोल के दाम में 35 पैसे प्रति लीटर की तेज बढ़ोतरी हुई वहीं डीजल भी 28 पैसे चढ़ गया। उधर, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल (International Crude Market) नरम हुआ है। दिल्ली के बाजार (Delhi Market) में मंगलवार को इंडियन ऑयल (IOC) के पंप पर पेट्रोल का दाम बढ़ कर 98.81 रुपये प्रति लीटर पर ही पहुंच गया है। यहां डीजल भी बढ़ कर 89.18 रुपये प्रति लीटर पर चला गया। भोपाल में तो आज आम आदमी का पेट्रोल 107.07 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। वहां आज खास आदमी के पेट्रोल (XP) का दाम 110.61 रुपये है।
33 दिनों में ही 8.49 रुपये महंगा हो चुका है पेट्रोल
ऐसा देखा गया है कि अपने यहां जब कोई महत्वपूर्ण चुनाव होता है तो पेट्रोल और डीजल की कीमतें (Petrol Diesel Price) नहीं बढ़ती। कई राज्यों में विधानसभा चुनाव (Assembly Election) की प्रक्रिया चलने की वजह से बीते मार्च और अप्रैल में पेट्रोल की कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई। इसलिए, उस दौरान कच्चा तेल महंगा (Crude Oil Dearer) होने के बाद भी पेट्रोल-डीजल के दाम (Petrol Diesel Price) में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई थी। लेकिन, बीते चार मई से इसकी कीमतें खूब बढ़ी। कभी लगातार तो कभी ठहर कर, 33 दिनों में ही पेट्रोल 8.49 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है।
33 दिन में 8.39 रुपये महंगा हुआ है डीजल
पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव (Assembly Election) के लिए चुनाव आयोग (Election Commission) ने बीते 26 फरवरी को अधिसूचना जारी की थी। इसके बाद सरकारी तेल कंपनियों ने अंतिम बार 27 फरवरी 2021 को डीजल के दाम में 17 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी। इसके बाद दो महीने से भी ज्यादा दिनों तक इसके दाम में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई। चुनाव बीतने के बाद बीते 4 मई से अब तक रूक-रूक कर 33 दिनों में ही डीजल का दाम 8.39 रुपये प्रति लीटर चढ़ चुका है।
आइए जानें आज आपके शहर में क्या है पेट्रोल और डीजल के दाम
शहर का नाम
डीजल रुपये/लीटर
दिल्ली
कल कच्चे तेल के दाम में तेज गिरावट
कच्चा तेल उत्पादक देशों के संगठन ओपेक (OPEC) देशों की कुछ ही दिनों में बैठक होने वाली है। उससे पहले, कल, कच्चे तेल के बाजार (Crude Oil Market) में तेज गिरावट का रूख रहा। सोमवार को कच्चा तेल करीब डेढ़ फीसदी कमजोर हुआ। अमेरिकी बाजार में कल ब्रेंट क्रूड (Brent Crude) 01.79 डॉलर प्रति बैरल घट कर 74.58 डॉलर प्रति बैरल तक आ गया था। वहां यूएस वेस्ट टैक्सास इंटरमीडियएट या डब्ल्यूटीआई क्रूड (WTI) भी 01.44 डॉलर घट कर 72.77 डॉलर प्रति बैरल हो गया था।
अपने शहर में आज के भाव यूं जानें
पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के भाव रोजाना बदलते हैं और सुबह 6 बजे अपडेट हो जाते हैं। पेट्रोल-डीजल का रोज़ का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं (How to check diesel petrol price daily)। इंडियन ऑयल (Indian Oil) के कस्टमर RSP स्पेस पेट्रोल पंप का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल (BPCL) के ग्राहक RSP लिख कर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, एचपीसीएल (HPCL) के ग्राहक HPPrice लिख कर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं।
टैक्स से जुड़े इन कामों के लिए आगे बढ़ गई डेडलाइन
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म... पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुक पेज लाइक करें
कॉमेंट लिखें
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें

Bhopal , Madhya-pradesh , India , Bangalore , Karnataka , Delhi , New-delhi , Nirmala-sitarmn , Chennai-kolkata , Texas-or-dblutiai-crude , போபால்

petrol price latest: no change in petrol price today: पेट्रोल के दाम में आज कोई बदलाव नहीं


this week also signs of increase in crude oil, no change in petrol diesel price here
Petrol Diesel Price: इस सप्ताह भी कच्चे तेल में तेजी के संकेत, अपने यहां कोई बदलाव नहीं
Shishir Chaurasia | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated: 28 Jun 2021, 06:18:00 AM
Subscribe
कच्चे तेल के बाजार (Crude Oil Market) में एक बार फिर से ईरानी क्रूड के ऑनलाइन बिकने की खबर आ रही है। इसके साथ ही ओपेक (OPEC) देशों की तरफ से भी प्रोडक्शन बढ़ाने की खबर है। इसके बावजूद बीते सप्ताह कच्चा तेल (Crude Oil) बढ़ कर बंद हुआ। इस सप्ताह के शुरूआत में भी इसमें बढ़ोतरी की खबर है। हालांकि आज सरकारी तेल कंपनियों (Oil PSUs) ने पेट्रोल और डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया।
 
हाइलाइट्स:
लगातार दो दिन तक पेट्रोल डीजल के दाम में इुई भारी बढ़ोतरी के बाद आज कोई बदलाव नहीं
कल ही पेट्रोल की कीमत में हुई थी प्रति लीटर 35 पैसे की जबरदस्त बढ़ोतरी
डीजल की कीमत में भी कल हुई थी 24 पैसे प्रति लीटर की तगड़ी बढ़ोतरी
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल तीन साल के उच्चतम स्तर पर
नई दिल्ली
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल (International Crude Market) महंगा ही हो रहा है। हालांकि कच्चा तेल उत्पादक देशों के संगठन ओपेक (OPEC) ने आगामी जुलाई से उत्पादन में बढ़ोतरी (Production Up) के संकेत दिए हैं। लेकिन कोरोना का कहर कम होने से दुनिया भर में पेट्रोलियम ईंधन (Petroleum Fuel) की मांग बढ़ रही है। इसलिए कच्चा तेल (Crude Oil) तीन साल में उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है। आज भी शुरूआती कारोबार के दौरान इसमें बढ़ोतरी के संकेत मिले हैं। हालांकि घरेलू बाजार में आज पेट्रोल और डीजल के दाम (Petrol Diesel Rate) में कोई बदलाव नहीं हुआ। दिल्ली के बाजार (Delhi Market) में रविवार को HPCL पंप पर पेट्रोल का दाम 98.52 रुपये प्रति लीटर पर ही टिका रहा। डीजल भी 88.95 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर रहा।
32 दिनों में ही 8.14 रुपये महंगा हो चुका है पेट्रोल
ऐसा देखा गया है कि अपने यहां जब कोई महत्वपूर्ण चुनाव होता है तो पेट्रोल और डीजल की कीमतें (Petrol Diesel Price) नहीं बढ़ती। कई राज्यों में विधानसभा चुनाव (Assembly Election) की प्रक्रिया चलने की वजह से बीते मार्च और अप्रैल में पेट्रोल की कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई। इसलिए, उस दौरान कच्चा तेल महंगा (Crude Oil Dearer) होने के बाद भी पेट्रोल-डीजल के दाम (Petrol Diesel Price) में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई थी। लेकिन, बीते चार मई से इसकी कीमतें खूब बढ़ी। कभी लगातार तो कभी ठहर कर, 32 दिनों में ही पेट्रोल 8.14 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है।
32 दिन में 8.11 रुपये महंगा हुआ है डीजल
पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव (Assembly Election) के लिए चुनाव आयोग (Election Commission) ने बीते 26 फरवरी को अधिसूचना जारी की थी। इसके बाद सरकारी तेल कंपनियों ने अंतिम बार 27 फरवरी 2021 को डीजल के दाम में 17 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी। इसके बाद दो महीने से भी ज्यादा दिनों तक इसके दाम में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई। चुनाव बीतने के बाद बीते 4 मई से अब तक रूक-रूक कर 32 दिनों में ही डीजल का दाम 8.11 रुपये प्रति लीटर चढ़ चुका है।
आइए जानें आज आपके शहर में क्या है पेट्रोल और डीजल के दाम
शहर का नाम
डीजल रुपये/लीटर
दिल्ली
(स्रोत- HPCL)
ब्रेंट क्रूड तीन साल के उच्चतम स्तर पर
कच्चे तेल के बाजार (Crude Oil Market) में एक बार फिर से ईरानी क्रूड के ऑनलाइन बिकने की खबर आ रही है। इसके साथ ही ओपेक देशों की तरफ से भी प्रोडक्शन बढ़ाने की खबर है। इसके बावजूद बीते सप्ताह कच्चा तेल बढ़ कर बंद हुआ। इस समय दुनिया भर में कच्चे तेल की मांग (Crude Oil Demand) लगातार बढ़ रही है। तभी तो इस सप्ताह कारोबार की शुरूआत में सिंगापुर बाजार में भी इसके तेज होने के संकेत मिले। वहां ब्रेंट क्रूड (Brent Crude) 0.19 डॉलर प्रति बैरल चढ़ कर 76.37 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड हो रहा था। वहां यूएस वेस्ट टैक्सास इंटरमीडियएट या डब्ल्यूटीआई क्रूड (WTI) भी 0.16 डॉलर बढ़ कर 74.21 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा था।
अपने शहर में आज के भाव यूं जानें
पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के भाव रोजाना बदलते हैं और सुबह 6 बजे अपडेट हो जाते हैं। पेट्रोल-डीजल का रोज़ का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं (How to check diesel petrol price daily)। इंडियन ऑयल (Indian Oil) के कस्टमर RSP स्पेस पेट्रोल पंप का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल (BPCL) के ग्राहक RSP लिख कर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, एचपीसीएल (HPCL) के ग्राहक HPPrice लिख कर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं।
टैक्स सेवर FD इन बैंकों में मिलेगा 6.75% तक का ब्याज
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म... पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

Bangalore , Karnataka , India , Delhi , Iran , New-delhi , Singapore , Iranian , Chennai-kolkata , Iranian-crude , Singapore-market