शिमला। हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में भूस्खलन स्थल से 6 और शव बरामद किए जाने के बाद बचाव और तलाशी अभियान के चौथे दिन शनिवार को मृतक संख्या बढ़कर 23 हो गई। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। राज्य आपदा प्रबंधन निदेशक सुदेश कुमार मोख्ता ने बताया कि निचार तहसील में राष्ट्रीय राजमार्ग 5 पर चौरा गांव में मलबे से 6 शव निकाले गए। उन्होंने कहा कि बाकी 9 लापता लोगों की तलाश और बचाव अभियान जारी है।