Private Trains Latest Update: भारत सरकार (Modi Govt) ने प्राइवेट ट्रेनें (Private Trains) चलाने को लेकर जो योजना बनाई थी, वह खटाई में पड़ती नजर आ रही है। दरअसल, भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने फैसला किया है कि वह प्राइवेट ट्रेनों के लिए बोली लगाने के लिए निकाले गए 30 हजार करोड़ रुपये के टेंडर का फिर से मूल्यांकन करेगा। इसके तहत प्राइवेट यात्री ट्रेनें चलाई जानी हैं। यह टेंडर (tender for private trains) पिछले साल जुलाई में निकाला गया था, लेकिन निजी कंपनियों को अपनी ओर नहीं खींच पाया।