vimarsana.com


हिंदी न्यूज़   ›   मध्य प्रदेश  â€º  मोदी कैबिनेट में सिंधिया को मिली जगह तो कांग्रेस नेता ने शिवराज सरकार के मंत्री को भेज दिया बरनोल
मोदी कैबिनेट में सिंधिया को मिली जगह तो कांग्रेस नेता ने शिवराज सरकार के मंत्री को भेज दिया बरनोल
पीटीआई,भोपालPublished By: Shankar Pandit
Sun, 11 Jul 2021 08:41 AM
1 / 2Shivraj Singh Chouhan with Jyotiraditya Scindia. (PTI File Photo)
2 / 2Shivraj Singh Chouhan Cabinet expansion Minister oath taking ceremony live updates BJP Jyotiraditya Scindia
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया की मोदी कैबिनेट में एंट्री पर मध्य प्रदेश का सियासी पारा चढ़ चुका है। भाजपा से राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल करने के मुद्दे पर भाजपा और कांग्रेस नेताओं के बीच जुबानी जंग के बाद कांग्रेस के एक नेता ने शनिवार को शिवराज सरकार में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा को जलन नाशक बरनोल क्रीम भेजी है।
दरअसल, नरोतम्म मिश्रा ने गुरुवार को कहा था कि जो लोग पूर्व कांग्रेसी सिंधिया के नरेंद्र मोदी मंत्रिमंडल में शामिल होने से जलन महसूस कर रहे हैं उन्हें बरनोल (एक क्रीम जिसका उपयोग जलने वाली चोटों पर उपचार के लिए किया जाता है।) दी जानी चाहिए।
प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने कहा, 'जब कांग्रेस ने सिंधिया के विश्वासघात के बारे में बयान जारी किया, तो नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि वह हमें बरनोल भेजेंगे। अब हमने मिश्रा को बरनोल मरहम की दो ट्यूब भेजी हैं क्योंकि उन्हें इसकी अधिक जरुरत है।'
नरेंद्र सलूजा ने कहा कि मरहम की ट्यूबों को एक ई-कॉमर्स साइट के जरिए भेजा गया है। उनमें से एक ट्यूब शिवराज सिंह चौहान की ओर से है क्योंकि मिश्रा की नजर उनके पद पर थी। एक अन्य ट्यूब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ की ओर से है क्योंकि मिश्रा उनके प्रति आसक्त हैं और लगातार उनके बारे में बात करते हैं।
प्रदेश भाजपा के सचिव राहुल कोठारी ने कहा कि यह कांग्रेस की एक हल्की हरकत है। कोठारी ने पलटवार करते हुए कहा, 'यह कांग्रेस की ओछी हरकत है। विपक्षी दल हमें बताए कि कमलनाथ को किस तरह के मरहम की जरुरत है क्योंकि वह केवल हवाई यात्रा करते हैं और अब सिंधिया उड्डयन मंत्री बन गए हैं।'
गौरतलब है कि सिंधिया की सरपरस्ती में कांग्रेस के 22 बागी विधायकों के विधानसभा से त्यागपत्र देकर भाजपा में शामिल होने के कारण तत्कालीन कमलनाथ सरकार का मार्च 2020 में पतन हो गया था। इसके तत्काल बाद शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में भाजपा मध्यप्रदेश की सत्ता में लौट आई थी।
इस आर्टिकल को शेयर करें

Related Keywords

Madhya Pradesh ,India ,Hawaii ,United States ,Jyotiraditya Madhavrao Scindia ,Narendra Saluja ,Rahul Kothari ,Shivraj Singh Chouhan ,Narottam Mishra ,Congress Scindiaa Narendra Modi Cabinet ,Congressa Scindia ,Indian Janata Party ,It Congress ,Madhavrao Scindia ,Central Cabinet ,East Congress Scindia ,Narendra Modi Cabinet ,Mishra His ,Secretary Rahul Kothari ,Scindia Aviation Secretary ,மத்யா பிரதேஷ் ,இந்தியா ,ஹவாய் ,ஒன்றுபட்டது மாநிலங்களில் ,ஜயொதிரதித்ய மாதவ்ராவ் சிந்தியா ,நரேந்திர சலுஜா ,ராகுல் கோத்தாரி ,சிவராஜ் சிங் ச Ou கான் ,நரோட்டம் மிஸ்ரா ,அது காங்கிரஸ் ,மாதவ்ராவ் சிந்தியா ,மைய மந்திரி சபை ,நரேந்திர மோடி மந்திரி சபை ,

© 2025 Vimarsana

vimarsana.com © 2020. All Rights Reserved.