vimarsana.com


हिंदी न्यूज़   ›   देश  â€º  दंगों को लेकर दिल्ली विधानसभा के समन के खिलाफ फेसबुक MD की याचिका पर आज फैसला सुनाएगा सुप्रीम कोर्ट
दंगों को लेकर दिल्ली विधानसभा के समन के खिलाफ फेसबुक MD की याचिका पर आज फैसला सुनाएगा सुप्रीम कोर्ट
एजेंसी,नई दिल्लीPublished By: Priyanka
Thu, 08 Jul 2021 08:54 AM
दिल्ली विधानसभा की शांति एवं सौहार्द समिति की ओर से भेजे गए समन के खिलाफ फेसबुक इंडिया के उपाध्यक्ष अजित मोहन और अन्य की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट आज अपना फैसला सुनाएगा। समिति ने इन लोगों को उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हुए दंगों के मामलों में गवाह के रूप में अपने सामने पेश न होने पर समन जारी किए थे। ये समन बीते साल 10 और 18 सितंबर को जारी किए गए थे। 
न्यायमूर्ति संजय किशन कौल, न्यायमूर्ति दिनेश माहेश्वरी और न्यायमूर्ति हृषिकेश रॉय की पीठ ने 24 फरवरी को अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। शीर्ष अदालत में अपनी दलीलों में मोहन के वकील ने कहा था कि आज के शोर-शराबे के समय में चुप रहने का अधिकार एक गुण है और शांति एवं सौहार्द के मामले की पड़ताल के लिए विधानसभा के पास समिति का गठन करने की कोई विधायी शक्ति नहीं है।
फेसबुक के अधिकारी की ओर से पेश हुए वरिष्ठ अधिवक्ता हरीश साल्वे ने कहा था कि शांति समिति की स्थापना करना दिल्ली विधानसभा का प्रमुख कार्य नहीं है क्योंकि कानून व्यवस्था का मुद्दा राष्ट्रीय राजधानी में केंद्र के अधिकारक्षेत्र में है।
वहीं, समिति की ओर से पेश हुए वरिष्ठ अधिवक्ता ए एम सिंघवी ने कहा था कि विधानसभा के पास समन जारी करने का अधिकार है। पिछले साल दिसंबर के शुरू में मोहन और अन्य द्वारा दायर याचिका पर हस्तक्षेप के लिए समिति ने शीर्ष अदालत का रुख किया था। शीर्ष अदालत ने कहा था कि उसका 23 सितंबर का वह आदेश अगले आदेश तक जारी रहेगा जिसमें समिति से मोहन के खिलाफ कोई दंडात्मक कार्रवाई न करने को कहा गया था।
इस आर्टिकल को शेयर करें

Related Keywords

Delhi ,India ,Justice Sanjay Kishan Kaul ,Justice Dinesh Maheshwari ,Ajit Mohan ,Committeea Mohan ,Assembly Of Delhi ,Legislative Assembly ,Facebook India ,Justice Hrishikesh ,Advocate Harish ,டெல்ஹி ,இந்தியா ,நீதி சஞ்சய் கிஷன் கோஉல் ,நீதி தினேஷ் மகேஸ்வரி ,அஜித் மோகன் ,சட்டசபை ஆஃப் டெல்ஹி ,சட்டமன்றம் சட்டசபை ,முகநூல் இந்தியா ,நீதி ரிஷிகேஷ் ,வழக்கறிஞர் கடுமையான ,

© 2025 Vimarsana

vimarsana.com © 2020. All Rights Reserved.