Six died due to black fungus in Bihar, 18 new patients admitted, advisory issued regarding Chamki fever | पटना. पटना समेत प्रदेश में अब ब्लैक फंगस का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. इससे अभी तक पटना में करीब 45 मरीजों की मौत हो चुकी है. रविवार को पटना में 18 नये मामले मिले. वहीं, छह मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गयी. एम्स में भर्ती मरीजों की संख्या 100 के पार पहुंच गयी है. वर्तमान में एम्स में 104 तो आइजीआइएमएस में 113 मरीज इलाज करा रहे हैं.