corona third wave
कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर से बचने के लिए वैक्सीन पर फोकस किया जा रहा है. 18 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए वैक्सीनेशन की प्रक्रिया पर तेजी से काम किया जा रहा है. कई देशों में बच्चों की वैक्सीन पर काम शुरू हो चुका है. | कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर की संभावना जाहिर की गयी है और यह भी बताया गया है कि इसका सबसे ज्यादा असर बच्चों पर होगा. भारत सहित कई देश कोरोना संक्रमण से निपटने के लि
Nasal Spray Vaccine Status, 15 September, Coronavirus 3rd Wave, Sputnik Vaccine For Kids, Covid Vaccine | Coronavirus 3rd Wave, Nasal Spray Vaccine For Covid 19, Sputnik Vaccine For Kids, Covid Vaccine: कोरोना के तीसरी लहर की आशंका के बीच स्पुतनिक-वी बनाने वाली रूस की कंपनी ने 8-12 वर्ष की उम्र के बच्चों के लिए भी कोरोना से लड़ने वाले नोजल स्प्रे वैक्सीन का निर्माण कर लिया है. जिसे सितंबर में लांच करने की योजना है. इसे लेकर कंपनी प्रमुख ने राष्ट्रपति पुतिन के साथ बैठक भी कर ली है.
पिछले साल की तुलना में इस बार कोरोना वायरस बच्चों काे अपनी चपेट में ज्यादा ले रहा है। अब तक बच्चों को कोरोना फैलाने का साइलेंट कैरियर बताया जा रहा है क्योंकि कम या लक्षण न दिखने वाले बच्चे भी कोरोना फैलाने का काम कर रहे हैं। यहां तक कि अब बच्चे रिकवर करने के बाद भी कोरोना के गंभीर लक्षणों से लंबे समय तक प्रभावित हो रहे हैं।दुख की बात यह है कि 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए अभ
Tennessee's top health officials have revealed the state has requested federal law enforcement to investigate alleged theft of coronavirus vaccine doses in the state's most populous county.