चीन और भार&#

चीन और भारत के बीच कोर कमांडर स्तरीय वार्ता-CRI


Vietnamese
चीन और भारत के बीच कोर कमांडर स्तरीय वार्ता
2021-08-03 10:24:20
शेयर
चीन और भारत के बीच कोर कमांडर स्तरीय वार्ता  
चीन और भारत की सेनाओं के बीच मर्दो व चुशूल के भारतीय पक्ष में 12वें दौर की कोर कमांडर स्तरीय वार्ता संपन्न हो गयी है।
दोनों पक्षों ने चीन भारत सीमा के पश्चिमी सेक्टर के वास्तविक नियंत्रण क्षेत्र में अग्रिम टुकड़ियों के अलग होने पर ईमानदारी व गहराई से विचार विमर्श किया। दोनों पक्ष इस बात पर सहमत हुए हैं कि इस दौर की वार्ता रचनात्मक रही, जिसने पारस्परिक समझ मजबूत की है। दोनों पक्ष इस बात पर भी सहमत हुए हैं कि द्विपक्षीय समझौतों के मुताबिक वार्ता बनाए रखकर जल्द ही बचे हुए सवालों का समाधान किया जाएगा।
दोनों पक्ष इस बात पर सहमत हुए हैं कि वार्ता के जरिए सवाल के समाधान के दौरान दोनों पक्ष कोशिश जारी रखकर सीमा के पश्चिमी सेक्टर की स्थिरता सुनिश्चित करेंगे और शांति बनाए रखेंगे।
(वेइतुंग)

Related Keywords

China , India , , Center Mrdo , Indiaa Center Core Commander , Center Core Commander , Core Commander , China India , சீனா , இந்தியா , கோர் தளபதி , சீனா இந்தியா ,

© 2025 Vimarsana